Mobile Banner Image

VJM Media – Photos & Videos

Explore our event photos & video clips.

Media content
Media content
Media content

नागपुर महाराष्ट्र में बाल संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ

पूज्य गुरुदेव सुधांशु जी महाराज और डॉक्टर आर्चिका दीदी जी की प्रेरणा से नागपुर, महाराष्ट्र में भी बाल संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ दिनांक 12 नवम्बर 2025 को शीतला माता मंदिर परिसर में विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण आध्यात्मिकता एवं पवित्रता से ओतप्रोत हो उठा।


इस शुभ अवसर के मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र बंसल जी ने  बच्चों के भविष्य निर्माण में संस्कार शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंडल के धर्माचार्य ने  उपस्थित जनसामान्य को बाल संस्कार केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि अब बाल संस्कार कक्षाएँ प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से संचालित की जाएंगी।

Media content

श्रीकृष्ण ध्यान शिविर में गूंजी दिव्य वाणी, साधना में डूबे साधक

सुधांशु महाराज ने आत्मशक्ति, शांति व यान की गहराई का दिखाया मार्ग

वैजयंती धाम में विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित श्री कृष्णा ध्यान साधना शिविर में तीसरे दिन आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार चरम पर पहुँच गया। मिशन के परमधार परम पूज्य सुधांशु जी महाराज व योग गुरु डॉ. अर्चिका दीदी जी ने साधको को ध्यान, आत्म-सुधि और विश्व शांति का संदेश देते हुए दिव्य अनुभूति कराई। कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। 

Media content

तरंगों से ब्रह्मांड में होता कंपन: सुधांशु महाराज, श्रीकृष्ण से जुड़ने का माध्यम है ध्यान : डा. अर्चिका

संवाद सहयोगी, जागरण • वृंदावन


छटीकरा रोड पर वैजयंती धाम में चल रहे श्रीकृष्ण ध्यान शिविर में शुक्रवार सुबह का सत्र भक्तिभाव, आध्यात्मिक कंपन और साधना की गहन ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। व्यास मंच से आचार्य सुधांशु महाराज और योग गुरु डा. अर्चिका दीदी ने साधकों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन और ध्यान की महिमा से अवगत कराया। इस दौरान बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक ध्यान का अनोखा साधना संगम देखने को मिला।


सुधांशु महाराज ने कहा कि संपूर्ण ब्रह्मांड तरंगों के माध्यम से कंपन करता है। सकारात्मक तरंगें सृष्टि में शांति और सौहार्द लाती हैं, जबकि नकारात्मक तरंगें वातावरण को दूषित करती हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान साधना वह माध्यम है, जिससे हम अपने भीतर की शक्ति को जागृत कर संपूर्ण सृष्टि में दिव्य स्पंदन फैला सकते हैं। उन्होंने साधकों से आग्रह किया कि जीवन में पवित्रता, अनुशासन और प्रेम को स्थान दें तथा घरों को आध्यात्मिक ऊर्जा से वैजयंती धाम में शुक्रवार को सुधांशु महाराज के संबोधन को सुनते साधक जागरण भरपूर बनाने के लिए प्रतिदिन प्रार्थना करें। 

Media content

बांकेबिहारी को दिल में बसाकर यहाँ से ले जाना है. .. | पूज्य सुधांशु जी महाराज

संवाद सहयोगी, जागरण • वृंदावन वृंदावन की पवित्र धरती पर गुरुवार की सुबह आध्यात्मिक ऊर्जा का अनोखा प्रवाह दिखा। बांकेबिहारी मंदिर से आशीर्वाद लेने के बाद विश्व जागृति मिशन के परमाध्यक्ष आचार्य सुधांशु महाराज छटीकरा रोड स्थित वैजयंती धाम पहुंचे तो हजारों साधक जय श्रीकृष्ण के उद्घोष के साथ ध्यान साधना में लीन हो गए। चार दिवसीय श्रीकृष्ण ध्यान योग शिविर का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति और शांति के संदेश के साथ हुआ।


साधकों को संबोधित करते हुए आचार्य सुधांशु जी महाराज ने कहा संपूर्ण ब्रह्मांड में दिव्य ऊर्जा प्रवाहित है। ध्यान के माध्यम से उसी ऊर्जा से जुड़ना है। जब हम अपनी सात्विक तरंगें ब्रह्मांड में भेजते हैं, तो वह कई गुणा बढ़कर । हमारे पास लौटती हैं। यही ईश्वरीय नियम है। भगवान श्रीकृष्ण योगेश्वर हैं, जिन्होंने अर्जुन को संघर्ष के बाद ध्यान की आज्ञा दी। जीवन में संतुलन, शक्ति और शांति ही ध्यान का उद्देश्य है। शांति प्रेम के स्रोत से जुड़ने की विधि ध्यान 7 है। 

Subscribe For Weekly Updates