वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा के व्रत-पूजन से पायें धन-समृद्धि एवं भगवत्कृपा
वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा के व्रत-पूजन से पायें धन-समृद्धि एवं भगवत्कृपा
05 मई, 2023 शुक्रवार को वैशाख पूर्णिमा है। वैशाख पूर्णिमा को ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था और वैशाख पूर्णिमा में ही उन्हें बोध (ज्ञान) की प्राप्ति हुई थी। इस वर्ष वैशाख पूर्णिमा बुधवार को है । देखा जाय तो प्रत्येक माह की पूर्णता पूर्णिमा पर्व से होती है और सभी वनस्पतियों में रस भरने वाले चन्द्रदेव भी पूर्णिमा की रात्रि को पूर्णता को प्राप्त करते हैं। जिससे प्रत्येक माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है। लेकिन वैशाख मास का प्रत्येक दिन, तिथि भगवान विष्णु के लिए विशेष है और बात जब आती है पूर्णिमा की तो यह पर्व तिथि भगवान विष्णु के पूजन के लिए विशेष फल प्रदान करने वाली बन जाती है। वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है।
वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर 05 मई, 2023 शुक्रवार को परमपूज्य सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज के आशीर्वाद से “युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र” द्वारा आनन्दधाम आश्रम, दिल्ली में आयोजित विभिन्न पूजा-पाठ, मंत्र – जाप, यज्ञ-अनुष्ठान का ऑनलाइन आरक्षण करवाकर यजमान बनें और भगवान लक्ष्मी नारायण की कृपा से अपने घर परिवार में स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि का वरदान पायें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण