सावन कृष्ण चतुर्थी के व्रत-पूजन से कष्ट-क्लेश से मुक्ति
सावन कृष्ण चतुर्थी के व्रत-पूजन से कष्ट-क्लेश से मुक्ति
सावन मास के कृष्ण पक्ष, गुरुवार 6 जुलाई, 2023 को संकष्टी चतुर्थी है। पौराणिक मान्यता के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के पुण्यपर्व तिथि पर भगवान गणपति की पूजा-आराधना, उपासना करने से श्रद्धालु भक्त के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं। हमारे धर्म-शास्त्रों में भगवान गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूज्य, सुखकर्त्ता एवं विघ्नहर्त्ता के रूप में जाना जाता है। पूजा – प्रार्थना से प्रसन्न होकर मंगलमूर्ति भगवान गणेश अपने भक्त की समस्त आपदा-विपदा को दूर करते हैं और उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। जीवन में संकटों से मुक्ति और सुख-समृद्धि, आनंद – मंगल की प्राप्ति के लिये सावन कृष्ण चतुर्थी पर भगवान गणपति की कृपा प्राप्ति हेतु श्रद्धालु भक्तों को व्रत-पूजा-आराधना अवश्य करनी चाहिये ।
परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज के आशीर्वाद से युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र द्वारा 6 जुलाई, 2023 गुरुवार को आनन्दधाम आश्रम दिल्ली में सावन कृष्ण चतुर्थी पर आयोजित विशेष पूजा-पाठ एवं यज्ञ-अनुष्ठान में ऑनलाइन आरक्षण करवाकर यजमान बनें और मंगलमूर्ति भगवान गणपति के कृपा प्रसाद से कष्ट-क्लेश निवारण एवं स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि का वरदान पायें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण