धन-समृद्धि एवं संतान सुख के लिये करें पद्मा एकादशी का व्रत-पूजन
धन-समृद्धि एवं संतान सुख के लिये करें पद्मा एकादशी का व्रत-पूजन
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पद्मा एकादशी कहते हैं। संतान सुख या धन प्राप्ति की कामना हो उनके लिये यह व्रत अत्यंत कल्याणकारी है। इस एकादशी को परिवर्तनी एवं जयंती एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस माह यह एकादशी 25 सितंबर, 2023 सोमवार को है । पद्मा एकादशी के व्रत-पूजन से जाने-अनजाने में किये गये समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और इस लोक में भौतिक सम्पन्नता के साथ परलोक में मुक्ति प्राप्त होती है । भाद्रपद शुक्ल पक्ष में श्रीगणेश उत्सव भी चल रहा होता है। गणेश उत्सव के समय में पद्मा एकादशी का यह व्रत-पूजन भगवान विष्णु के साथ श्रीगणपति जी भगवान की एक साथ कृपा – प्रसन्नता भी प्रदान करवा देता है।
दिनांक 25 सितंबर, 2023 सोमवार को पद्मा एकादशी के पुण्य पर्व पर परमपूज्य सद्गुरुदेव श्री सुधांशुजी महाराज की कृपा से आप सभी की धार्मिक निष्ठा की पूर्ति में समर्पित ” युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र” द्वारा पद्मा एकादशी पर किए जाने वाले मन्त्रानुष्ठानों का लाभ प्राप्त करके अपने जीवन को धन्य बनाएं।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण