धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिये करें कमला पुरुषोत्तम एकादशी का व्रत-पूजन
धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिये करें कमला पुरुषोत्तम एकादशी का व्रत-पूजन
11 अगस्त, 2023 शुक्रवार को कमला पुरुषोत्तम एकादशी का व्रत है। पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कमला पुरुषोत्तम एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मी-नारायण का विधि-विधान से पूजन- जाप – ध्यान करने से व्यक्ति के सभी पापों का अंत और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है। कमला पुरुषोत्तम एकादशी को भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तम तिथियों में से एक कहा है, जिसका व्रत करने से श्री महालक्ष्मी माता की अनुकूल कृपा प्राप्त होती है। इन दिन घर में जप-तप करने से एक गुना, गौशाला में जप करने सौ गुना, पुण्यक्षेत्र या गुरु तीर्थ में जप-तप-दान करने से हजारों गुना, तुलसी के समीप जप-तप – दान करने से लाखों गुना, शिव तथा विष्णु के मंदिर में जप-तप – दान पुण्य करने से करोड़ों गुना अधिक पुण्यफल प्राप्त होता है। इसलिये ऐसे पुण्य अवसर का लाभ भक्तों को अवश्य लेना चाहिये।
कमला पुरुषोत्तम एकादशी का महान पुण्यप्रद व्रत 11 अगस्त, 2023 शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान लक्ष्मीनारायण की कृपा प्राप्ति और पाप-शाप से मुक्ति के लिये सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज की कृपा से “युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र” द्वारा आनन्दधाम आश्रम, नई दिल्ली विविध पाठ-पूजा, मन्त्र जाप किए जाएंगे। जिनमें आप ऑनलाइन यजमान बनकर पाप-शाप से मुक्ति पाएं और जीवन में पुण्यों का सम्बर्धन करें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण