आनंद मंगल की प्राप्ति के लिये करें गणपति पूजन | युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र
आनंद मंगल की प्राप्ति के लिये करें गणपति पूजन
आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष मंगलवार 25 जून, 2024 को आषाढ़ चतुर्थी है। पौराणिक मान्यता के अनुसार आषाढ़ चतुर्थी के पुण्यपर्व तिथि पर भगवान गणपति की पूजा-आराधना, उपासना करने से श्रद्धालु भक्त के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं।
हमारे धर्म – शास्त्रों में भगवान गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूज्य, सुखकर्त्ता एवं विघ्नहर्त्ता के रूप में जाना जाता है। पूजा – प्रार्थना से प्रसन्न होकर मंगलमूर्ति भगवान गणेश अपने भक्त की समस्त आपदा-विपदा को दूर करते हैं और उसकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। जीवन में संकटों से मुक्ति और सुख-समृद्धि, आनंद-मंगल की प्राप्ति के लिये आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी पर भगवान गणपति की कृपा प्राप्ति हेतु श्रद्धालु भक्तों को व्रत-पूजा-आराधना अवश्य करनी चाहिये ।
परमपूज्य सद्गुरु श्रीसुधांशुजी महाराज के आशीर्वाद से युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र द्वारा मंगलवार 25 जून, 2024 को आनन्दधाम आश्रम दिल्ली में आषाढ़ कृष्ण चतुर्थी पर आयोजित विशेष पूजा-पाठ एवं यज्ञ-अनुष्ठान में ऑनलाइन आरक्षण करवाकर यजमान बनें और मंगलमूर्ति भगवान गणपति के कृपा प्रसाद से कष्ट – क्लेश निवारण एवं स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि का वरदान पायें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण
युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र