स्वास्थ्य-सुख एवं मोक्ष प्राप्ति के लिये करें वरुथिनी एकादशी का व्रत-पूजन
अक्षय धन-समृद्धि और पुण्य प्राप्ति के लिए करें अक्षय तृतीया में पूजन
22 अप्रैल, 2023, शनिवार को अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया एक ऐसा पर्व है जिस दिन किया गया कोई भी शुभ कर्म का पुण्यफल अक्षय हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह पर्व अबूझ मुहूर्त है, जिसमें कोई भी शुभ मांगलिक कार्य बिना पंडित से मुहूर्त निकलवाये भी किया जा सकता हैं और वह विशेष शुभ फलदायी होता है। इसलिए इस पवित्र पर्व पर अधिक से अधिक लोग विवाह आदि मांगलिक कार्यों का आयोजन करवाते हैं इस दिन सोना खरीदना भी अति शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर ही भगवान परशुराम और “यग्रीव अवतार हुए। त्रेता युग का प्रारम्भ भी इसी तिथि से हुआ। बद्रीनाथ जी के पट भी इसी शुभ तिथि से खुलते हैं। इस दिन पूजा-पाठ, यज्ञ, जप करने व करवाने से अक्षय धन-समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति होती है। अक्षय पुण्यफल की प्राप्ति के लिए इस शुभ तिथि का लाभ भक्तों को अवश्य लेना चाहिए।
अक्षय धन-समृद्धि और पुण्य की प्राप्ति के लिए अक्षय तृतीया का यह पुण्यप्रद व्रत 22 अप्रैल, 2023 शनिवार को मनाया जायेगा। सभी भक्तों तथा श्रद्धालु जनों के लिये हम सभी के परमादर्श परम पूज्य सद्गुरुदेव जी के पवित्र चरणों से सुधन्य आनन्दधाम आश्रम के ‘‘युगऋषि पूजा एवं अनुष्ठान केन्द्र’’ द्वारा सम्पादित पूजा, मन्त्र, जाप, पाठ, अनुष्ठान, यज्ञ आदि में सम्मिलित होकर अक्षय धन-समृद्धि और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
मन्त्र, पाठ एवं अनुष्ठान विवरण