ज्ञानी वही जो शीघ्र ही खुद को संतुलित एवं शांत कर ले

ज्ञानी वही जो शीघ्र ही खुद को संतुलित एवं शांत कर ले

चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के पहले दिन बोले विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु जी

विश्व जागृति मिशन द्वारा सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के पहले दिन संध्याकालीन सत्र में प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु जी ने कहा कि जीवन में उतार- चढ़ाव के बीच संतुलन बनाना ही योग है। उन्होंने कहा भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में संदेश दिया है कि जीवन की अलग-अलग परिस्थितियों में संतुलन बनाना ही योग है। उन्होंने कहा कि संतुलन बनाने वाला व्यक्ति परमात्मा से जुड़ जाता है, वह सच्चा योगी है। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा कही गई अप्रिय बातों का असर मन पर देर तक रहता है मगर ज्ञानी वह है जो शीघ्र ही ‘खुद को संतुलित एवं शांत कर लेता है, कड़वाहट को भूलकर आगे बढ़ने की आदत डालें और शांत रहें एवं खुद को प्यार करें, कोसें नहीं।

Leave a Reply