श्रद्धा, धैर्य और नियम लगन की त्रिशक्ति रखने वाले व्यक्ति चढ़ते हैं सफलता की ऊँची सीढ़ियाँ
लगन वाले को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न बोलियाँ
अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं
अहमदाबाद में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा
अहमदाबाद, १२ मार्च। यहाँ गांधीनगर हाईवे पर भाट ग्राम स्थित राज फ़ॉर्म के विशाल प्रांगण में चार दिवसीय भक्ति सत्संग महोत्सव का आज अपराह्नकाल श्रीगणेश हुआ। विश्व जागृति मिशन के अहमदाबाद मण्डल के तत्वावधान में शुरू हुए इस सत्संग समारोह का दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन करने के बाद संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि श्रद्धा, धैर्य और नियम तीन ऐसे अस्त्र हैं जिनका सहारा लेकर मनुष्य सफलता की उच्च सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाता है। कठिनाइयों से संघर्ष करते हुए ऐसे व्यक्ति इस त्रिशक्ति के बल पर वह सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं जिसके लिए अनेक लोग बहुविधि प्रयत्न करने पर भी प्राप्त नहीं कर पाते। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से इन तीनों शक्ति धाराओं से जुड़ने को कहा। उन्होंने अभिवादन का भी महत्व समझाया और ऋषि मार्कण्डेय की युवावस्था की अद्भुत घटना सहित अनेक प्रसंग सुनाए और कहा कि मार्कण्डेय ने प्रणाम के बल पर १६ वर्ष की अवस्था में अपनी मृत्यु को भी टलवाने में सफ़लता प्राप्त कर ली थी और अमर हो गए थे।
विजामि प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने नोबेल पुरस्कार विजेता किशोरी बालिका यूसुफ़जई मलाला का उदाहरण देते हुए कहा कि लगन वाले आदमी को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न ही किसी की बोलियाँ उसकी सफलता में बाधा उत्पन्न कर पाती हैं। उन्होंने प्रसन्न रहने की आदत डालने की प्रेरणा सबको दी और कहा कि अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं होता। कहा कि व्यक्ति हर परिस्थिति ने ख़ुश रह सकता है। उन्होंने तालियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए रामवाण बताया।
इसके पूर्व आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके भक्ति सत्संग समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राम चन्द्र चंदवानी, इंदरलाल तलनानी, सी.जी.रूपारेलिया, मधुभाई गंगवानी और ईश्वर कौरानी ने उनका अभिनंदन किया। श्रीमती विमला बच्चानी और श्री श्रीचन्द्र बच्चानी ने व्यास पूजन किया।
विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का मंचीय समन्वयन एवं संचालन आनन्दधाम नयी दिल्ली से आए विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया। अहमदाबाद मंडल के मिशन महामन्त्री श्री माधव गंगवानी ने बताया कि सत्संग महोत्सव रविवार १५ मार्च की शाम तक चलेगा।