देहरादून के परेड ग्राउंड में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का प्रथम दिवस

देवात्मा हिमालय व माँ गंगा से प्रेरणा लेकर चिन्तन को ऊँचा उठाएँ और आन्तरिक निर्मलता लाएँ

द्रोणनगरी देहरादून में विश्व जागृति मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा

भाजपा विधायक उमेश काऊ, राजेश शुक्ल व कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना ने किया विजामि प्रमुख का अभिनंदन

Satsang-Dehradun-Sudhanshuji Maharaj-27 09 2018देहरादून, २७ सितम्बर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आज अपराहनकाल विश्व जागृति मिशन के स्थानीय मण्डल द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। मिशन प्रमुख आचार्य सुधांशु जी महाराज द्वारा उदघाटन-दीप-प्रज्ज्वलन में विधायक धर्मपुर श्री उमेश क़ाऊ एवं विधायक किच्छा रुद्रपुर श्री राजेश शुक्ल भी सम्मिलित हुये। इसके पूर्व उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धसमाना ने राज्य की जनता की ओर से व्यासपीठ पर पहुँचकर महाराजश्री का अभिनंदन किया। राज्यपाल श्रीमति बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि राजभवन के प्रोटोकाल आफ़िसर श्री एसएस सोलंकी ने गवर्नर की ओर से सम्मान-बुके श्रद्धेय सुधांशु जी महाराज को भेंट किया।

इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि ईश्वर सदैव धर्म के साथ होते हैं। महाभारत के प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने पाण्डवों की जीत का श्रेय जहाँ उनकी धर्म-पथ को दिया, वहीं प्रभु श्रीकृष्ण के प्रति पाण्डवों के समर्पण को दिया। हिमालय और गंगा के प्रान्त उत्तराखंड की राजधानी में बैठकर देवात्मा हिमालय एवं मां भागीरथी गंगा का महत्व समझाते हुए उन्होंने हिमालय से ऊंचे चिंतन तथा गंगा से आंतरिक निर्मलता व वैचारिक अविरलता का शिक्षण लेने का आहवान किया और कहा कि जीवन में सुख और दुःख का समय एक सा नहीं रहता। उन्होंने कहा कि दोनों में समरूप रहने वाले लोग ही सदा सुखी रहते हैं।

सन्त श्री सुधांशु जी महाराज ने ‘’मन के हारे हार है और मन के हारे जीत’’ की उक्ति की व्याख्या की और कहा कि यह एक शाश्वत सिद्धांत है कि व्यक्ति मन के हारने से ही जीवन संग्राम हारता है । उन्होंने मनोबली बनने की प्रेरणा सबको दी। उन्होंने कर्मशीलता को भाग्य के निर्माता की संज्ञा दी और गीता की कर्मयोग सिद्धांत को जीवन में आचरित करने को कहा। उन्होंने भक्तियोग और ज्ञानयोग को कर्मयोग के साथ के महत्वपूर्ण दो-पाया बताया। मिशन प्रमुख ने स्मित मुस्कान, हास्य, योग, प्राणायाम, अच्छी नींद, सही खान-पान एवं सकारात्मक चिंतन की ताकत सभी को समझायी और सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

मिशन के केन्द्रीय अधिकारी श्री मनोज शास्त्री के समन्वयन एवं देहरादून मंडल प्रधान श्री सुधीर शर्मा की अगुवाई में आयोजित सत्संग समारोह में आचार्य अनिल झा, कश्मीर लाल चुग, महेश शर्मा, राम बिहारी के भजनों ने वहां के खुशनुमा माहौल में उत्साह का संचार कर दिया, वाद्य यन्त्रों पर जिनका साथ चुन्नी लाल तंवर, प्रमोद राय एवं राहुल आनन्द ने दिया। कार्यक्रम का मंच समन्वयन व संचालन मिशन निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।

अपर तुनवाला स्थित आनन्द देवलोक आश्रम के धर्माचार्य कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि नयी दिल्ली से आए श्री प्रयाग शास्त्री के नेतृत्व में युगऋषि आयुर्वेद, साहित्य, वृद्धजन सेवा, गौसेवा, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सेवा आदि के स्टॉल लगाए गए हैं जिनका लाभ क्षेत्रीयजन भारी संख्या में उठा रहे हैं।

Leave a Reply