ॐकार का जप-उच्चारण साधक की चेतना को ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ता है
विश्व जागृति मिशन के क्रियाकलाप लोक कल्याणकारी हैं
”जीवन की घड़ियाँ बिरथा न खो ॐ जपो हरि ॐ जपो”
प्रमुख अध्यात्मवेत्ता आचार्य श्री सुधांशु जी पुणे पहुँचे
पुणे, 15 जनवरी। महाराष्ट्र की विख्यात प्राचीन नगरी पुणे के गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच सभागार में पंचदिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव आज अपराह्नकाल विधिवत शुरू हो गया। विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल के तत्वावधान में आयोजित सत्संग समारोह को सम्बोधित करने संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज आज दोपहर पुणे पहुँचे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके पाँच दिनी सत्संग समारोह का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम में पुणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न अंचलों से हजारों की संख्या में आए ज्ञान-जिज्ञासु उपस्थित थे। मिशन के पुणे मण्डल के प्रधान श्री घनश्याम झंवर ने महाराजश्री का अभिनंदन किया।
‘ॐ नमः शिवाय’ के सामूहिक संकीर्तन से आरम्भ हुए सत्संग समारोह में आचार्यवर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि ॐ नाम का संकीर्तन मनुष्य को चिन्ताओं, डरों एवं कषाय-कल्मषों से मुक्त करता है। व्यक्ति अन्दर से बलिष्ठ बनता है और उसमें औदार्य यानी उदारता जैसे ढेरों सद्गुण विकसित होते हैं। उन्होंने खुद के लिए प्रतिदिन थोड़ा समय निकालने की प्रेरणा सबको दी और आन्तरिक क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा।
श्री सुधांशु जी महाराज ने ॐकार की अपरिमित शक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि ॐकार का उच्चारण साधक की आत्म चेतना को परम पिता परमात्मा की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ देता है। यह साधक को एकाकीपन से हटाकर विराट से जोड़ता है, उसके बासीपन को खत्म करके उसे ताजगी से भर देता है। हजारों की संख्या में मौजूद ज्ञान-जिज्ञासुओं को उन्होंने ॐकार का अभ्यास भी कराया।
मिशन प्रमुख ने उत्तरायण पर्व और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सभी सुधीजनों से कहा कि गीता में कुछ श्लोक ऐसे हैं जिनमें भगवान श्रीकृष्ण ने इस लोक को कुछ आदेश दिये हैं और कहा है कि मानव को यदि सुखी रहना है तो यह करना ही है। साधना का मार्ग अपनाना उन आदेशों में एक महत्वपूर्ण आदेश है। उन्होंने कहा कि साधना जीवात्मा की यात्रा का एक महत्वपूर्ण भाग है। श्रद्धेय महाराजश्री ने कहा कि इस जीवन में की गई साधना अगले जन्मों तक को प्रभावित करती है। साधना व्यक्ति के चैतन्य को जागृत करके उसे परम पद से जोड़ती है।
इसके पूर्व विश्व जागृति मिशन मुख्यालय आनन्दधाम नई दिल्ली से पुणे पधारे संस्था के निदेशक श्री राम महेश मिश्र के मंचीय समन्वयन व संचालन में सम्पन्न उदघाटन सत्र में पुणे मण्डल के संगठन मन्त्री श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी ने संगठन की ओर से उपस्थित जनसमुदाय का अभिनन्दन किया। उन्होंने स्थानीय मण्डल की आध्यात्मिक व प्रचारात्मक गतिविधियों तथा रचनात्मक क्रियाकलापों की जानकारी सभी को दी।
विजामि परिवार पुणे मण्डल के महासचिव श्री विष्णु भगवान अग्रवाल ने बताया कि मन्त्र दीक्षा कार्यक्रम रविवार 19 जनवरी को दोपहर १२.३० बजे सम्पन्न होगा।