ॐ नमः शिवाय-ॐ नमः शिवाय के समूह-गायन से गूँजा रामलीला मैदान
श्रीमद् भागवत सत्संग समारोह की तीसरी सन्ध्या
पीतमपुरा-नई दिल्ली, 14 दिसंबर। आप वस्तुओं का उपयोग कीजिए, व्यक्तियों का नहीं। भ्रमित आदमी अन्त तक ‘जीवन’ का मकसद नहीं समझ पाता। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति तब होती है जब वह ‘व्यक्ति’ की पहचान नहीं कर पाता और केवल उनका प्रयोग (use) करता रहता है। ऐसा करके वह पाता कुछ भी नहीं, बल्कि खोता ही खोता है। अच्छे और सच्चे आदमी ऐसे व्यक्ति के पास लम्बे समय तक टिक नहीं पाते, जिसकी हानि प्रयोग करने वाले उस व्यक्ति को भी स्वयं उठानी पड़ती है। इससे संस्थाओं, संगठनों और देश सभी को भारी नुक़सान पहुँचता है। ऐसी प्रवृत्ति का परित्याग समझदारीपूर्वक जल्द से जल्द कर देने में ही ख़ुद की भलाई है और सबकी भलाई है।
यह उद्गार देश के प्रख्यात चिंतक, विचारक एवं अध्यात्मवेत्ता श्री सुधांशु जी महाराज ने आज शाम यहां पीतमपुरा स्थित रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अंचलों से आए विशाल जनसमुदाय के समक्ष व्यक्त किए। वह विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सत्संग समारोह में आए ज्ञान-जिज्ञासुओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के अमृतमय संदेश सुनाते हुए कहा कि मानव जीवन अमूल्य है, इसके हर एक पल का उपयोग विवेकपूर्वक करना चाहिए, ज़िन्दगी के एक भी क्षण को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने ‘ॐ नमः शिवाय’ पर आधारित समूह गायन भी कराया। उन्होंने भगवान शिव को आदियोगी की संज्ञा दी और कहा कि उनकी सच्ची आराधना से व्यक्ति का इहलोक व परलोक सुधरता है।
सत्संग स्थल पर लगे एक दर्जन स्टालों के प्रभारी एवं युगऋषि आयुर्वेद के राष्ट्रीय मार्केटिंग प्रमुख श्री प्रयाग शास्त्री ने बताया कि लगभग पौने दो सौ उत्पादों के जरिये युगऋषि आयुर्वेद हेल्थकेयर फाउन्डेशन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि देशवासियों को रोगों के मुंह में जाने से बचाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, साहित्य आदि से जुड़ी सेवाओं सहित विजामि द्वारा संचालित वृद्धजन सेवा, गोसेवा, गुरुकुल, धर्मादा सेवा आदि गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन के महामन्त्री श्री देवराज कटारिया, कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार अरोड़ा, निदेशक श्री राम महेश मिश्र, वरिष्ठ उद्योगपति श्री हरीश हंस, वयोवृद्ध मिशन परिजन श्री ओम प्रकाश सिब्बल, लखनऊ मिशन परिवार की संरक्षिका श्रीमती मीनाक्षी कौल, कनाडा से आयीं श्रीमती अमृता सैनी, अमेरिका की श्रीमती नीरा कनोत्रा एवं नीटा अब्रोल सहित भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
विश्व जागृति मिशन के पीतमपुरा मण्डल प्रधान श्री यशपाल सचदेव ने बताया कि कल शनिवार को दो सत्र सम्पन्न होंगे। प्रातःक़ालीन सत्र प्रातः ८ बजे से और सायंकालीन सत्र अपराह्न ४.३० बजे आरम्भ होगा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी दोनों सत्र इसी समय चलेंगे। रविवार-१६ दिसम्बर को मध्याह्नकाल १२ बजे सामूहिक मन्त्रदीक्षा भी सम्पन्न होगी।