मन की दिशा पर निर्भर होती है हमारे जीवन की दिशा धारा

जब-जब मन अस्थिर हो तब-तब प्रभु स्मरण कर उसे स्थिर बनाने का प्रयास करें साधक

ॐ नमः शिवाय से गुंजरित हुआ नेहरू
युवा केन्द्र संगठन का विशाल प्रांगण

पूर्व डीजीपी गोपाल गुप्ता सत्संग स्थल पहुँचे

विश्व जागृति मिशन  मुरादाबाद मण्डल  मुरादाबाद, 16 नवम्बर (प्रातः)। दीनदयालनगर में स्थित नेहरू युवा केन्द्र संगठन का विशालकाय प्रांगण आज प्रातःकाल ‘ॐ नमः शिवाय’ के सामूहिक गायन से गुंजरित हो उठा। प्रख्यात अध्यात्मवेत्ता आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के साथ स्वर से स्वर मिलाते हुए वहाँ उपस्थित सैकड़ों सनातन-प्रेमियों ने शिव-स्तुति गायी और भावविभोर होकर शिव महिमा का समूह-गायन किया। सत्संग स्थल पर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री गोपाल गुप्ता एवं कनाडा से आयीं वरिष्ठ प्रवासी भारतीय लोकसेवी श्रीमती सुमिति गुप्ता सहित कई गण्यमान व्यक्ति भी पहुँचे और विश्व जागृति मिशन के मुरादाबाद मण्डल द्वारा आयोजित भक्ति सत्संग का लाभ उठाया।

इस मौके पर नई दिल्ली स्थित विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संरक्षक आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन की दिशा उसके मन की दिशा एवं उसकी स्थिति पर निर्भर करती है। इसलिए मन की गति को सही दिशाधारा देने के लिए सतत अभ्यास किया जाना बहुत ज़रूरी होता है। सत्संग सभागार में मौजूद ज्ञान-जिज्ञासुओं से उन्होंने कहा कि जब-जब आपका मन अस्थिर हो, तब-तब प्रभु स्मरण, मन्त्र-शक्ति एवं एकाग्रता का सहारा लेकर उसे स्थिर बनाने का प्रयास अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जैसी आपकी मनःस्थिति होगी वैसी ही परिस्थितियों का निर्माण आपके आसपास होता चला जाएगा। उन्होंने इसका सैद्धान्तिक व व्यावहारिक अभ्यास भी सभी को कराया। उन्होंने जीवन में सुख और शान्ति का वेशक़ीमती जोड़ा लाने का तरीक़ा भी सभी को सिखाया। मुरादाबाद स्थित दिव्य लोक आश्रम के धर्माचार्य पं.अजय कान्त मिश्र के वेदमंत्रोच्चार के बीच मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने देव पूजन का अनुष्ठान सम्पन्न किया।

विश्व जागृति मिशन के मुरादाबाद मण्डल के प्रधान श्री राकेश अग्रवाल ने बताया कि सत्संग स्थान पर मंगलवार-19 नवम्बर को मध्यान्हकाल में सामूहिक मन्त्र दीक्षा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसकी पंजीयन प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने ज्ञान यज्ञ में आये जिज्ञासुओं का अभिनन्दन किया।

Leave a Reply