अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम | परिवार जोड़ो अभियान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर कृष्णा नगर दिल्ली 51 में दिनांक 21 जून 2024 शुक्रवार को योग कक्षा का आयोजन किया गया ।

योग जीवन जीने की कला है। योग का उद्देश्य हमारे शरीर का पूर्ण विकास करना है योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास करता है। योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है बल्कि हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग तनाव में राहत, बेहतरीन भूख और पाचन शक्ति को बढ़ाता है। इसलिए आज योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हमें नियमित रूप से योग करना बहुत आवश्यक है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने में विशेष योगदान रहा है।

अंत में पूर्वी दिल्ली मंडल के उप प्रधान श्री दिनेश शर्मा जी ने उपस्थित योग प्रेमियों को आज के आयोजन में भाग लेने पर राधा माधव मंदिर समिति की तरफ से धन्यवाद प्रकट किया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला और आवश्यकता प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को प्रतिदिन योग के द्वारा अपने शरीर को और मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योगाभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर की प्रमुख झलकियां संलग्न है।

सतीश शर्मा – प्रधान
राधा माधव मंदिर सेवा समिति विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल