नई दिल्ली
आनंदमय जीवन संघ का पानीपत मे कार्यक्रम | विश्व जागृति मिशन
नई दिल्ली
परम पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज की असीम कृपा से जयपुर मंडल में सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में परिवार जोड़ो अभियान के तहत आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का दीप प्रवज्लन व डिजिटल काउंट डाउन वीडियो के साथ अत्यंत गर्म जोशी से शुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर पुरुष और महिलाओं को मिलाकर लगभग 150 समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए जिनमें कुछ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी थे।
महिलाओं और बच्चों की तरफ से भी कुछ मनोरंजक कार्यक्रम रखे गए। देश भक्ति के पुराने मोटिवेशनल गीत पर सभी ने मिलकर नाचते गाते ठुमके लगाते हस्ते हसाते और पूरा आनंद लेते हुए वातावरण को मनमोहक बना दिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री मदनलाल अग्रवालजी, उपप्रधान श्री नारायण दास गंगवानी जी, महासचिव श्री दिनेश चंद गुप्ता जी,श्री हेम कुमार भार्गव जी श्री आशीष माथुर जी , श्री दिलीप हिरारमानी जी श्री गोपाल बजाज जी, श्रीमती कांता भल्ला जी एवं श्रीमती संतोष सिहाग सहित जयपुर मंडल के धर्माचार्य श्री मोहन शास्त्री जी और पंडित विष्णु शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।
केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम की तरफ से सर्वश्री राजेश गंभीर जी ,श्री जे एल रस्तोगी जी एवं श्री अनिल मित्तल जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित हो कर पूर्ण योगदान दिया ।
इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हरि ओम🙏🏻
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंद धाम आश्रम, नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर कृष्णा नगर दिल्ली 51 में दिनांक 21 जून 2024 शुक्रवार को योग कक्षा का आयोजन किया गया ।
योग जीवन जीने की कला है। योग का उद्देश्य हमारे शरीर का पूर्ण विकास करना है योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास करता है। योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है बल्कि हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग तनाव में राहत, बेहतरीन भूख और पाचन शक्ति को बढ़ाता है। इसलिए आज योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हमें नियमित रूप से योग करना बहुत आवश्यक है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने में विशेष योगदान रहा है।
अंत में पूर्वी दिल्ली मंडल के उप प्रधान श्री दिनेश शर्मा जी ने उपस्थित योग प्रेमियों को आज के आयोजन में भाग लेने पर राधा माधव मंदिर समिति की तरफ से धन्यवाद प्रकट किया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला और आवश्यकता प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को प्रतिदिन योग के द्वारा अपने शरीर को और मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योगाभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर की प्रमुख झलकियां संलग्न है।
सतीश शर्मा – प्रधान
राधा माधव मंदिर सेवा समिति विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल
हरियाणा राज्य के गुरुग्राम मंडल में भी 26 मई 2024 को आनंदमय जीवन संघ (Sr Citizen Club) का शुभारंभ हुआ
परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से गुरुग्राम मंडल के गौरी शंकर मंदिर परिसर में दिनांक 26.5.2024 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का मंडल प्रधान श्री एन पी चंडोक जी,आचार्य श्री हरिश उपाध्याय जी के सानिध्य में दीप प्रवजलन के साथ अति सुंदर तरीके से शुभारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर लगभग 150 स्थानीय भक्तगण और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए ,बच्चों और नारी शक्ति द्वारा मधुर भजन भी रखे गए। स्थानीय वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।
हरियाणा राज्य प्रतिनिधि सभा के सयोजक श्री राजेंद्र भारती जी,सह सयोजक श्री आर एन रावल जी गुरुग्राम मंडल के अधिकारी श्री नरेश अग्रवाल जी ,विजय अरोड़ा जी, श्रीमती सुषमा जी तथा केन्द्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम के अधिकारी श्री जे एल रस्तोगी जी और अनिल मित्तल जी भी उपस्थित हुए।
इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री एन पी चंडोक जी उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य, पुरुष और महिला मंडल के सभी सेवादार/गुरु भक्तों का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र संलग्न किए जा रहे हैं।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से देहरादून मंडल के आनंद देवलोक आश्रम में दिनांक 21.4.2024 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का आचार्य महेश शर्मा जी के सानिध्य में गणेश और सरस्वती वंदना के साथ अति सुंदर और भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए ,बच्चों ,वरिष्ठ जनों और नारी शक्ति द्वारा पूर्ण मनोरंजन के लिए क्लासिक डांस हास्य कविता धार्मिक अंताक्षरी चुटकुले और देशभक्ति के गीत आदि रखे गए। इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री आर डी सिंघल जी की 70 वीं शादी की सालगिरह भी धूमधाम से मनाई गई।
इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य, पुरुष और महिला मंडल के सभी सेवादार/गुरु भक्त और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम से श्री जे एल रस्तोगी जी और अनिल मित्तल जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और मस्ती में गाते हुए पूरा आनंद ले रहे थे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र संलग्न किए जा रहे हैं।
परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा और आशीर्वाद से परिवार जोड़ो अभियान के पहले चरण का प्रशिक्षण जूम मीटिंग के माध्यम से दिनांक 27 जनवरी 2024 को तदुप्रांत मंडल प्रधान के निवेदन पर देहरादून में जा कर पूर्ण प्रशिक्षण एवं कार्यशाला शिविर का भी आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2024 को किया गया।
इस कार्यक्रम में नए पुराने लगभग 150 भक्त उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान ही एक परिवार जोड़ो अधिकारी, 6 कोऑर्डिनेटर और 24 क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चयन करके घोषणा की गई। दीक्षित परिवारों की क्षेत्रीय वार लिस्ट भी कोऑर्डिनेटर टीम को सौंप दी गई ।कुल मिलाकर पूरी टीम मे 32 भक्तों को मनोनीत किया गया।
महाराज श्री का परिवार जोड़ो अभियान पर वीडियो संदेश तथा आनंदमय जीवन संघ के वीडियो भी भक्तों को दिखाए गए।भक्तों की शंकाओं का समाधान करते हुए उनको इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक संकल्प भी कराया गया। मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी और उनकी टीम ने आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही वृद्धो के लिए आनंदमय जीवन संघ का देहरादून में शुभारंभ करेंगे जिसके लिए उन्होंने एक विशेष समिति भी बना डाली । अंत में आरती गायन, सर्व मंगल कामना और भंडारा प्रसाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इससे संबंधित कुछ छायाचित्र भी नीचे प्रस्तुत किए जा रहे है।
(जे एल रस्तोगी)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
26 फरवरी 2024
परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर, कृष्णा नगर में दिनांक 18.2.24 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का अति सुंदर तरीके से शुभारंभ किया गया। इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में श्री सतीश शर्मा जी,बृजपाल वर्मा जी,और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और झूम झूम के गाते हुए इस कार्यक्रम में पूरा आनंद लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजपाल वर्मा जी ने बताया कि वह मंडल प्रधान और केंद्रीय टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम हर महीने जारी रखेंगे तथा गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश करते रहेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित कुछ दृश्य संलग्न किए जा रहे हैं।
(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे आनंद में जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम पानीपत मंडल ने दिनांक 3 मार्च 2024 को भव्य तरीके से डॉक्टर जगजीत आहूजा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ध्यान योग के अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसका सभी उपस्थित वरिष्ट नागरिकों ने लाभ उठाया।
महिला टीम की श्रीमती कांता छाबड़ा जी और पुरुष वर्ग से डॉक्टर साहिब और अन्य अधिकारियों ने विश्वास दिलाया की आनंदमय जीवन संघ का कोई ना कोई कार्यक्रम उनके मंडल में हर महीने चलता रहेगा ताकि वहां के सीनियर सिटिजन की खोई हुई मुस्कान को फिर से ला पाए तथा तथा गुरुदेव द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
(जे एल रस्तोगी)
परिवार जोड़ो अभियान
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
New Delhi: His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj and Dr. Archika Didi honoured senior citizens at the 27th Shraddha Parv event in New Delhi.
The Shraddha Parv event was held at Anand Dham Ashram in New Delhi.
Vishwa Jagriti Mission (VJM) has been celebrating Shraddha Parv since 1997 under the guidance of His Holiness Sudhanshu Ji Maharaj and Dr. Archika Didi Ji on October 2nd, the birth anniversary of Mahatma Gandhi.
Shraddha Parv is an initiative to close the growing generation gap. VJM organizes various events on this day at Anand Dham Ashram and at various centers across the world.
On this occasion, VJM honours the senior citizens for their contribution to family and society.
This year at the Shraddha Parv event, Maharajshri and Didi Ji shared their insights on the significance of honouring parents, grandparents, and all senior citizens.
They emphasized how this practice builds strong family bonds and upholds family values, which are essential for peace, happiness, and prosperity within both the family and society.
While gracing the event, Param Pujya Maharajshri said, “Respect the elderly in all circumstances. They are a bridge to wisdom, a testament to God’s grace, and a beacon of timeless values.”
Maharajshri further said, ”It is not enough to remember the ancestors just during Pitru Paksha. It is also necessary to take care of the elderly who are still alive. They must be supported at every step of life so that they can remain healthy and happy. Make every possible effort to keep them happy’.
Maharajshri also applauded the loving initiative by VJM Panipat as they inaugurated the “Anandmay Jivan Sangh” (Senior Citizens Club) under the “Parivar Jodo Abhiyan”. The purpose of this club will be to enhance the wellness of seniors in the region.
On the occasion, Dr. Archika Didi said, “Our senior citizens are our moral support. Everyone must listen to their life stories of struggle and triumphs as these are the most potent way of learning from their experience. Their wisdom and knowledge enrich our lives, and by respecting and caring them, we embody the essence of compassion and humility.”
“Let us all continue to cherish and honor our elders and show gratitude towards them.”
During the event, eminent senior citizens were honored by Param Pujya Maharajshri and Didi Ji.
Moreover, on this occasion, children from grades 6 to 10 were invited to participate in an online competition dedicated to parents and grandparents.
Many talented children expressed their views about their parents and grandparents through essay writing, poetry writing, poster or drawing making, and short videos.
Maharajshri and Didi Ji congratulated all the winners of the online competition and presented awards to them.
While congratulating all the children who participated or won awards, Didi Ji said, “I believe the program and children’s participation and enthusiasm will enable them to understand the value of strong family values and they will also be respecting their parents, grandparents, and all the senior citizens.”