उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मंडल में भी ‘आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का 25 अगस्त,2024 को शुभारम्भ

परम पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज की असीम कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत पानीपत, पटियाला, सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश) देहरादून, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम ,जयपुर और अब गाजियाबाद मंडल में भी 25 अगस्त 2024 को आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का दीप प्रवज्लन ,डिजिटल काउंट डाउन वीडियो और करतल ध्वनि के साथ अत्यंत गर्म जोशी से शुभारम्भ किया गया ।

महिलाओं व पुरुषो की तरफ से हास्यास्पद कुछ मनोरंजक कार्यक्रम और मधुर भजन रखे गए। देश भक्ति के पुराने मोटिवेशनल गीतो पर सभी ने मिलकर नाचते गाते ठुमके लगाते हस्ते हसाते और पूरा आनंद लेते हुए वातावरण को मनमोहक बना दिया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री एस एम शर्मा जी और उनकी टीम के सभी सक्रिय सदस्यो का विशेष योगदान रहा। श्री सत्येंद्र सिंह जी को इस सीनियर सिटीजन क्लब को हर महीने चलाने के लिए मुख्य संयोजक के रूप में घोषित किया गया !

आनंदधाम आश्रम दिल्ली की तरफ से केंद्रीय अधिकारी श्री राजेश गंभीर जी , केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम की तरफ से सर्वश्री जे एल रस्तोगी जी ,श्री अनिल मित्तल जी एवम एस एन खुराना जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित हो कर पूर्ण योगदान दिया ।

इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।