परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से देहरादून मंडल के आनंद देवलोक आश्रम में दिनांक 21.4.2024 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का आचार्य महेश शर्मा जी के सानिध्य में गणेश और सरस्वती वंदना के साथ अति सुंदर और भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए ,बच्चों ,वरिष्ठ जनों और नारी शक्ति द्वारा पूर्ण मनोरंजन के लिए क्लासिक डांस हास्य कविता धार्मिक अंताक्षरी चुटकुले और देशभक्ति के गीत आदि रखे गए। इस अवसर पर श्रीमती एवं श्री आर डी सिंघल जी की 70 वीं शादी की सालगिरह भी धूमधाम से मनाई गई।
इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री सुधीर शर्मा जी उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य, पुरुष और महिला मंडल के सभी सेवादार/गुरु भक्त और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम से श्री जे एल रस्तोगी जी और अनिल मित्तल जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और मस्ती में गाते हुए पूरा आनंद ले रहे थे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र संलग्न किए जा रहे हैं।