लखनऊ में एक साथ दो स्थानों पर बाल संस्कार केंद्रों का शुभारंभ
परम पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा और आशीर्वाद से, 108 बाल संस्कार केंद्रों की स्थापना के क्रम में, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को लखनऊ मंडल में आचार्य रजनीश भट्ट जी के सानिध्य में गोमती नगर स्थित मनीषा मंदिर और महामना मालवीय विद्यालय में दो बाल संस्कार केंद्रों का शुभारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ इस आयोजन की शुरुआत हुई।
इन केंद्रों में डॉ. मधुरिमा प्रधान जी और अन्य अध्यापिकाओं द्वारा महीने में दो से तीन बार बच्चों को सनातन धर्म, संस्कृति, संस्कार और सभ्यता की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री अशोक पांडे जी और समाज के विभिन्न वर्गों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में मंडल के प्रधान श्री बी के पांडेय जी, प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी जी और अन्य अधिकारियों, संयोजक श्री राजीव प्रधान जी, मनीषा मंदिर के अध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल जी, श्रीकांत बाजपेई जी, के.एन. उपाध्याय जी और डी.आर. मालवीय जी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र, लघु वीडियो, समाचार पत्र कटिंग और यूट्यूब वीडियो लिंक संलग्न किए गए हैं।
(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली
15 अप्रैल, 2025