आनंदमय जीवन संघ का पानीपत मे कार्यक्रम | विश्व जागृति मिशन

आनंदमय जीवन संघ का पानीपत मे कार्यक्रम
परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत देश में सबसे पहले पानीपत मंडल ने आनंदमय जीवन संघ का शुभारंभ किया उसके बाद लगातार कुछ न कुछ कार्यक्रम चलते रहे । आज हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है इस क्लब के तहत अब तक पानीपत मंडल में सबसे ज्यादा 10 कार्यक्रम हो चुके है। अभी हाल ही में दिनांक 17 11 2024 को साइबर क्राइम से संबंधित एक अवेयरनेस कार्यक्रम रखा गया । आज सभी वरिष्ठ जनों की जानकारी के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है ।
आनंदमय जीवन संघ को निरंतर गति में रखने के लिए मंडल प्रधान डॉक्टर श्री जगजीत आहूजा जी और उनकी टीम के सभी सदस्य सचमुच बधाई के पात्र है।
यही नहीं इसी मंडल ने अभी तक सबसे ज्यादा परिवारों को इस अभियान के अंतर्गत जोड़ा है।
हम उम्मीद करते हैं कि परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत अन्य योजनाओं को भी पानीपत में शुभारंभ करें। किसी भी प्रकार की संबंधित जानकारी के लिए कभी भी संपर्क कर सकते हैं ।
परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली

राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में ‘आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का 7 जुलाई,2024 को शुभारम्भ

आनंदमय जीवन संघ

राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में ‘आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का 7 जुलाई, 2024 को शुभारम्भ

परम पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज की असीम कृपा से जयपुर मंडल में सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में परिवार जोड़ो अभियान के तहत आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का दीप प्रवज्लन व डिजिटल काउंट डाउन वीडियो के साथ अत्यंत गर्म जोशी से शुभारम्भ किया गया ।

इस अवसर पर पुरुष और महिलाओं को मिलाकर लगभग 150 समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए जिनमें कुछ स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी थे।
महिलाओं और बच्चों की तरफ से भी कुछ मनोरंजक कार्यक्रम रखे गए। देश भक्ति के पुराने मोटिवेशनल गीत पर सभी ने मिलकर नाचते गाते ठुमके लगाते हस्ते हसाते और पूरा आनंद लेते हुए वातावरण को मनमोहक बना दिया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री मदनलाल अग्रवालजी, उपप्रधान श्री नारायण दास गंगवानी जी, महासचिव श्री दिनेश चंद गुप्ता जी,श्री हेम कुमार भार्गव जी श्री आशीष माथुर जी , श्री दिलीप हिरारमानी जी श्री गोपाल बजाज जी, श्रीमती कांता भल्ला जी एवं श्रीमती संतोष सिहाग सहित जयपुर मंडल के धर्माचार्य श्री मोहन शास्त्री जी और पंडित विष्णु शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।

केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम की तरफ से सर्वश्री राजेश गंभीर जी ,श्री जे एल रस्तोगी जी एवं श्री अनिल मित्तल जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित हो कर पूर्ण योगदान दिया ।
इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हरि ओम🙏🏻

परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंद धाम आश्रम, नई दिल्ली

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम | परिवार जोड़ो अभियान

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

परम पूज्य सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर कृष्णा नगर दिल्ली 51 में दिनांक 21 जून 2024 शुक्रवार को योग कक्षा का आयोजन किया गया ।

योग जीवन जीने की कला है। योग का उद्देश्य हमारे शरीर का पूर्ण विकास करना है योग शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सामाजिक विकास करता है। योग न केवल हमारे शरीर की मांसपेशियों को अच्छा व्यायाम देता है बल्कि हमारे दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। योग तनाव में राहत, बेहतरीन भूख और पाचन शक्ति को बढ़ाता है। इसलिए आज योग का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हमें नियमित रूप से योग करना बहुत आवश्यक है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने में विशेष योगदान रहा है।

अंत में पूर्वी दिल्ली मंडल के उप प्रधान श्री दिनेश शर्मा जी ने उपस्थित योग प्रेमियों को आज के आयोजन में भाग लेने पर राधा माधव मंदिर समिति की तरफ से धन्यवाद प्रकट किया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला और आवश्यकता प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी को प्रतिदिन योग के द्वारा अपने शरीर को और मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योगाभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर की प्रमुख झलकियां संलग्न है।

सतीश शर्मा – प्रधान
राधा माधव मंदिर सेवा समिति विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल