
पटियाला में रविवार सुबह धूमधाम से मनेगा गुरुपूर्णिमा महापर्व
गुरुसत्ता अपने शिष्य को सृजन, विश्वास व आनन्द की त्रिधारा से जोड़ती है – श्री सुधांशु जी महाराज पटियाला, 14 जुलाई। गुरु धरती पर परमात्मा के स्थूल प्रतिनिधि हैं। वह पृथ्वी पर मानव काया में जन्मे व्यक्तियों को जीवन की दिशाधारा देते हैं। गुरुसत्ता सृजन, विकास और आनन्द की त्रिधारा से