
देहरादून के परेड ग्राउंड में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का प्रथम दिवस
देवात्मा हिमालय व माँ गंगा से प्रेरणा लेकर चिन्तन को ऊँचा उठाएँ और आन्तरिक निर्मलता लाएँ द्रोणनगरी देहरादून में विश्व जागृति मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा भाजपा विधायक उमेश काऊ, राजेश शुक्ल व कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धसमाना ने किया विजामि प्रमुख का अभिनंदन देहरादून, २७ सितम्बर। उत्तराखंड