
विजामि के देहरादून सत्संग के चौथे दिवस का पूर्वाहनकालीन सत्र
आदतों को अपने ऊपर हावी न होने दें, बुद्धिमत्ता अपनाएँ देहरादून, 30 सितम्बर। मनुष्य परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ रचना है। ईश्वर ने उसे विवेक दिया है, शेष योनियों को वह सुविधा प्राप्त नहीं। बुद्धिमत्ता भी उसमें कूट-कूट कर भरी गयी। लेकिन जीवन में कई बार देखा जाता है कि व्यक्ति की