
वरदान लोक थाणे-मुम्बई के दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन
शिखर पर पहुँचना बड़ी बात लेकिन उस पर टिके रहना और बड़ी बात विश्व जागृति मिशन के संस्थापक-संरक्षक श्री सुधांशु जी महाराज ने विदाई उदबोधन में कहा वरदान लोक-थाणे-मुम्बई, 09 दिसम्बर (सायं)। विश्व जागृति मिशन की मीरा भाईंदर शाखा (थाणे-मुम्बई) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय दिव्य भक्ति सत्संग समारोह