
नागपुर का विराट भक्ति सत्संग महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न
महामृत्युंजय मन्त्र के समूह गायन से गूँजा महावीर उद्यान नागपुर, 30 दिसम्बर (सायं)। हजारों लोगों द्वारा महामृत्युंजय के समूह गायन के साथ नागपुर के विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज सायंकाल समापन हो गया। विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित सत्संग समारोह के विदाई उदबोधन में मिशन प्रमुख सन्त श्री सुधांशु