
ध्यान-योग सत्र में सूरतवासियों ने सीखीं गहरे उतरने की विधियाँ
सृष्टि में व्याप्त परमात्मा के अनहद नाद को सुनना सीखें सूरत में सन्त श्री सुधांशु जी महाराज ने किया जनमानस का आहवान सूरत, 13 जनवरी (प्रातः)। वेसू स्थित बालाश्रम अर्थात् विश्व जागृति मिशन के सूरत मण्डल के द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित विराट् भक्ति सत्संग महोत्सव के आज के प्रातःकालीन