
भारत को बचाना है तो मातृभाषा सहित भारतीय भाषाओं को बचाना होगा
पुणे, 21 फरवरी (प्रातः)। विश्व जागृति मिशन द्वारा यहाँ वर्धमान सांस्कृतिक केन्द्र प्रांगण में आयोजित विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के दूसरे दिन के पूर्वाह्कालीन सत्र में मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जिन वृत्तियों को हम इस जीवन में जीते हैं, उन्हीं के अनुरूप अगला जीवन जीव