
भीतर की स्थिरता और शान्ति मानव को देती है बड़ी ऊँचाइयाँ
प्रेरक भजनों की धुन के बीच सबने किये गुरु दर्शन ठाणे (मुम्बई) का गुरुपूर्णिमा समारोह सम्पन्न वरदान लोक आश्रम, 30 जून। विश्व जागृति मिशन, आनन्दधाम आश्रम नई दिल्ली के ठाणे-मुम्बई स्थित वरदान लोक आश्रम में बीते तीन दिनों से चल रहा गुरु पूर्णिमा समारोह आज मध्यान्हकाल विधिवत सम्पन्न हो गया।