
दीपक आसन, अग्निसार, नौली जैसे कठिन आसनों से नन्हें ऋषिकुमारों ने पटियालावासियों को किया अभिभूत
आज सन्ध्याकाल होगा भक्ति सत्संग महोत्सव का समापन । पटियाला, 01 दिसम्बर (प्रातः)। यहाँ बस स्टैण्ड मार्ग पर स्थित हकीकत राय ग्राउण्ड में 28 नवम्बर से चल रहे विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के अन्तिम दिवस के प्रातःकालीन सत्र में विद्यार्थियों ने अनेक प्रेरणादायी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। दीपक आसन, अग्निसार,