
भक्ति में प्रीत हो और मन में श्रद्धा व विश्वास हो तो मनुष्य चढ़ जाता है जीवन की अद्भुत ऊँचाइयाँ
भिलाई विराट भक्ति सत्संग महोत्सव में श्री सुधांशु जी महाराज ने दिए तीनों शरीरों को स्वस्थ रखने के मन्त्र ”कोई हंस-हंस के जीता है, कोई मरता है रो-रोकर” भिलाई-दुर्ग, 15 दिसम्बर। भक्ति में प्रीत हो, मन में सच्ची श्रद्धा और विश्वास हो तो व्यक्ति की सफलता में कोई सन्देह नहीं