राष्ट्र समाज अवार्ड्स महोत्सव 2018 – चीफ गेस्ट श्री सुधांशुजी महाराज

महामना मदनमोहन मालवीय संस्कृत, शिक्षा और नवीन भारत को गढ़ने वाले महापुरुष थे।

Rashtra Samaj Awards Mahotsav 2018 | Sudhanshu Ji Maharajविश्व विख्यात संत सुधांशु जी महाराज के पावन सान्निध्य में मंगलवार 25 दिसम्बर, 2018 को कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्र समाज द्वारा महामना मदनमोहन मालवीय की जन्म जयंती के पावन अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह में उन्होंने विचार व्यक्त किए कि भारत रत्न महामना मदनमोहन मालवीय संस्कृत, शिक्षा और नवीन भारत को गढ़ने वाले महापुरुष थे। उन्होंने समाज में इस बात का संदेश दिया कि हिन्दू संस्कृति से बढ़कर कोई संस्कृति नहीं और हिन्दू धर्म से बढ़कर कोईधर्म नहीं है। महामना भेदभाव और छुआछूत की दृष्टि को खत्म करने वाले थे। वकालत करते हुए उन्होंने चौरी-चौरा कांड में फांसी की सजा पाए 170 अभियुक्तों में से 150 को बचाया। उन्होंने कहा कि महामना कुशल संपाक, कवि, इतिहासवेत्ता, वकील और लेखक थे।

इस विचार गोष्ठी में देश-विदेश से आये प्रसिद्ध सम्पादकों, वकीलों, धर्मगुरुओं एवं मीडियाकर्मियों ने भाग लिया। उपस्थित श्रेष्ठजनों ने महाराजश्री को करतलध्वनि के बीच सम्मानित किया और उनके विचारों को शांत भाव से सुना। सभी उपस्थितजनों में महाराजश्री से आशीर्वाद पाने की प्रबल उत्कण्ठा थी।

समारोह में पंजाब केसरी समूह की डायरेक्टर श्रीमती आभा चोपड़ा ने कहा कि महामना अपने आप में अद्वितीय हैं। उन्होंने कांग्रेस के द्वितीय अधिवेशन से लेकर अपनी अंतिम सांस तक स्वराज्य के लिए काम किया। वह चार बार कांग्रेस के सभापति चुने गए और हिन्दू महासभा के फाउण्डर रहे और फिर बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के फाउण्डर बने।

इस समारोह में राष्ट्र समाज की ओर से विभिन्न क्षेत्रें में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड दिए गए। पूज्य श्री सुधांशु जी के करकमलों से से पुरस्कार पाने वाले 12 लोगों में विश्व जागृति मिशन से करुणासिन्धु अस्पताल के मुख्य प्रबन्धक श्री राकेश आहूजा एवं मुख्य सम्पादक डॉ- नरेन्द्र मदान शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद तिवारी ने समारोह के अंत में सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply