सप्ताह के सभी सात दिनों की प्रेरणाएं जनमानस को दी
मधुर भजनों से सजी आज की दिव्य संध्या
”चरण में रखना शरण में रखना हरदम अपनी शरण में रखना”
दशहरा मैदान में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ आगाज
इंदौर, 10 अप्रैल। विश्व जागृति मिशन के इंदौर मण्डल द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज सायंकाल विधिवत शुभारम्भ हो गया। मिशन के संस्थापक-संरक्षक आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज आज नई दिल्ली से इंदौर पहुँचे। उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक नगरी एवं शिक्षानगरी इंदौर सहित प्रान्त के विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में दशहरा मैदान में पधारे ज्ञान-जिज्ञासुओं को सम्बोधित किया।
सत्संग सभा में उदघाटन सत्र में बोलते हुए मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि हमारी प्रार्थना इस तरह की हो कि हम इस धरती पर अपने आगमन के कारण एवं मर्म को समझ सकें, हम अपने कर्मों की सुगन्धित से दसों दिशाओं को दिव्य सुवास से भर सकें, हम ऊँचे लक्ष्य के लिए अपने को समर्पित कर सकें, हम वह कर सकें कि जिससे ईश्वर प्राप्ति का हमारा जीवन लक्ष्य पूरा हो। उन्होंने दिव्य भजन ”मेरा नाथ तू है मेरा नाथ तू है, नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू है” स्वयं गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। इसके पूर्व उन्होंने मण्डल प्रधान श्री राजेन्द्र अग्रवाल व स्थानीय मिशन अधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलन कर पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का उदघाटन किया।
मिशन प्रमुख ने विशालकाय सभागार में व्यासपीठ से प्रवचन करते हुए ज्ञान-जिज्ञासुओं से कहा कि हम-आप सब इस सृष्टि का अंग हैं। इस सृष्टि के नियन्ता यानी इस ब्रह्माण्ड के सृजनहार को जाने बिना जीवन के दुखों से मुक्ति नहीं पाई जा सकती। साधना, जप, तप एवं ज्ञान के जरिये साधना क्षेत्र में सफलता के द्वार खुला करते हैं। शान्ति पर्व नवरात्रि के इस काल में इसी साधना के माध्यम से माँ से, प्रभु से साक्षात्कार किया जाता है। इसके लिए ‘आनन्द’ में जागने और ‘शान्ति’ में सोने की कला हमें विकसित करनी होगी। उन्होंने साधना मार्ग से जीवन में सफलता और प्रभु की कृपाओं का सामीप्य पाने के लिए अनेक प्रभावशाली सूत्र उपस्थित जनसमुदाय को दिए।
श्री सुधांशु जी महाराज ने प्रकृति में लीन हो गई सन्ध्या से तदाकार होकर समय से निद्रा की गोद में जाने की प्रेरणा सभी को दी। कहा कि प्रातःकालीन वेला में प्रभु हर ओर से समृद्धि का वरदान देते हैं। इसलिए ब्रह्म मुहूर्त में जागकर प्रभु प्रार्थना करने वाले तथा प्रभु प्रेरणा प्राप्त कर दिन का श्रीगणेश करने वालों का इंतजार सफलताएँ सदैव किया करती हैं। अशान्ति में जागने वालों का मंगल तो क्या, उसका कोई भी दिन शुभ नहीं हो सकता।
श्री सुधांशु जी महाराज ने सप्ताह के सातों दिनों की बड़ी सुन्दर व्याख्या की। उन्होंने रविवार को ज्ञान का दिन बताया और ज्ञानार्जन के लिए प्रवृत्त होने को कहा। उन्होंने सोमवार को शान्ति, मंगलवार को मंगलकारी चिन्तन, बुधवार को बुद्धिमत्ता, वृहस्पति को विस्तार का दिन कहा। बताया कि गुरुसत्ता साधक का भीतर से बाहर तक विस्तार करने को उद्यत रहती है। शुक्रवार को बल तथा शनिवार को प्रगति की संज्ञा देते हुए उन्होंने हर दिन की प्रेरणाओं को ग्रहण करने का आह्वान किया। श्री सुधांशु जी महाराज ने बड़ों को थोड़ा झुककर छोटों को स्नेह देकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा सभी को दी।
विश्व जागृति मिशन के इंदौर मण्डल प्रमुख श्री राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का समापन 14 अप्रैल की सायंकाल होगा। उसी दिन मध्यान्हकाल सामूहिक मन्त्र दीक्षा का कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का मंचीय समन्वयन व संचालन नई दिल्ली से आए विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।