जीवन संघर्षों से जूझने वाले व्यक्ति हर परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं

ज्ञान दीप विद्यालय के छात्र – छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की परमाचार्य श्री सुधांशु जी महाराज सहित सभी ने की भूरि-भूरि सराहना

” नहीं मैं अकेला मेरे साथ तू है “

दिव्य भजनों से सजी संध्या, ज्ञान साधक हुए अभिभूत

फरीदाबाद सत्संग महोत्सव का दूसरा दिवस

Virat Bhakti Satsang-Faridabad-27-9-19 | Sudhanshu Ji Maharajफरीदाबाद, 27 सितम्बर। विश्व जागृति मिशन के फरीदाबाद मण्डल द्वारा यहां हुडा ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग समारोह के दूसरे दिन भारी संख्या में मौजूद ज्ञान जिज्ञासुओं को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जीवन सदैव गतिमान है। जीवन परीक्षा का नाम है, संघर्षों का नाम है। मनुष्य के जीवन में अनेक बार उसकी हिम्मत, धैर्य, भावना, विवेक और समझदारी की परीक्षा होती है। जीवन के इन संघर्षों से जूझकर इनसे पार पाने वाले पुरुषार्थी व्यक्ति जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफल होते हैं।

श्रद्धेय महाराजश्री ने कहा कि परीक्षाएं ऐसे मानवों को निरंतर निखारती है जो भाग्य का रोना नहीं रोते और पुरुषार्थ के लिए सदैव उद्यत होते हैं। उन्होंने कहा कि जीवनी शक्ति उन्हीं की पूरी तरह काम आती है जो अपने आपको भीतर से जोड़े रहते हैं। कहा कि वर्षा के दिनों में तो सभी नदियां बाढ़ लाती देखी जाती हैं, लेकिन गर्मी के मौसम में वही नदियां जलयुक्त रहती हैं जो हिमालय से जुड़ी होती हैं। उन्होंने सभी से हिमालय अर्थात् परमेश्वर से खुद को जोड़े रहने को कहा। मिशन प्रमुख ने अश्वमेध यज्ञ और बाजपेय यज्ञ सहित विभिन्न यज्ञों का माहात्म्य भी उपस्थित जनसमुदाय को समझाया।

आज की संध्या दिव्य भजनों से सजी थी। लोकगायक सर्वश्री कश्मीरी लाल चुग, सुरेन्द्र सिंह, राम बिहारी, महेश सैनी द्वारा प्रस्तुत भाव गीतों से वहां उपस्थित भक्त समुदाय भाव विभोर हो उठा। इसके पूर्व फरीदाबाद स्थित ज्ञान दीप विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा बड़े ही प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर सभागार में हुई करतल ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। बच्चों ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया और शिक्षा का पहला कदम जैसे विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विश्व जागृति मिशन मुख्यालय आनन्दधाम से आए मिशन निदेशक श्री राम महेश मिश्र के मंचीय समन्वयन एवं संचालन में संपन्न हुए आज के सत्र में मौजूद विजामि के मंडल महामंत्री श्री पी.डी.आहूजा ने बताया कि सत्संग समारोह में औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के अलावा राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न अंचलों के ज्ञान जिज्ञासु पधार रहे हैं।

Leave a Reply