विश्व में नवप्रभात भारत के गौरव के साथ उगेगा
नववर्ष का नवप्रभात खुशियों की किरणें लेकर आये, किसानों के खेतों में सुनहरी गेहूं की बालियां लहरायें! नर्मदा का चांदी जैसा नीर ध्रती को सीचें। ध्रती शस्य श्यामला हो! व्यवसायिकों के उद्योग-व्यवसाय भारत के जन-मन को समृद्ध करें। ज्ञानीजनों के ज्ञानशिक्षा से युवा भारत मेधवी हो। श्रमिकजनों के श्रमकण श्वेदबिन्दू भारत माता के भाल का गौरव बढ़ायें।
हमारे वीरों का शौर्य सीमा पर दुश्मनों के हृदयों को कम्पित कर राष्ट्र का गौरव बढ़ाये। मैं कामना करता हूं अज्ञान मिटे, अन्याय छटें, अभाव दूर हो, आलस्य-अकर्मण्यता, दुर्गुण हमारे देश और समाज में न रहें। नये वर्ष में आरोग्यता की समृद्धि से हम समृद्ध होने का संकल्प लें। आर्थिक आत्मनिर्भरता को लक्ष्य बनायें। पारिवारिक प्रसंता और प्रेम के लिए हम हर त्याग करने को तत्पर हों। हमारा सामाजिक यश बढ़े, हम सामाजिक कत्र्तव्य और दायित्व को समझें, देश-ध्र्म और मानवता के प्रति वपफादार रहें। नववर्ष में खुशियां हमारे कदम चूमें तो आवश्यक है!
नववर्ष में खुशियां हमारे कदम चूमें
1. हास्यप्रियता का गुण अपनायें।
2. क्षमा करें, भूलें और आगे बढ़ें।
3. प्रतिकूल परिस्थितियों में ध्ैर्य न खोयें, शांत रहें, आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।
4. जीवन को खुशियों का उपहार देने के लिए अपना नियंत्राण दूसरों के हाथों में न दें। कोई भड़कायें और आप भड़क जायें, कोई बहकाये और आप बहक जायें। इतना कमषोर अपने आपको न होने दें।
5. दर्द देने वाले कारणों से स्वयं को न जोड़ें, बदलो और बदला छोड़ो।
6. स्वयं मुस्कराओ और दूसरों की मुस्कराहट का कारण बनो।
7. प्रार्थना अवश्य करें ईश्वर के नाम में बड़ी भारी शक्ति है। उस शक्ति से स्वयं को शक्तिमान करें।
नववर्ष 2023 में मेरा लक्ष्य है मैं भारत के जन-मन में प्रेम, शांति, सौहार्द और भक्तिरस का संचार करने के लिए और अध्कि उद्यम करूं!
गुजरात का सौंदर्य प्रेम, कला, उद्योग-व्यवसाय, संस्कृति और संस्कार है! जो विश्व को प्रभावित करता है! मैं चाहता हूं वह और बढ़े। शहर सूरत और खूबसूरत हो! भारत देश विश्व का सिरमौर हो! मैं देखता हूं गुजरात जैसे उन्नति कर रहा है आने वाला वर्ष इसके गौरव को और भी बढ़ायेगा। भारत देश, विश्व का नेतृत्व करते हुए कीर्तिमान गढ़ेगा। मुझे ऐसा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
प्रधनमंत्राी, भारत गौरव नरेन्द्र भाई मोदी और भी यशस्वी-तेजस्वी होंगे। ऐसा मेरा विश्वास है।