चिकित्सा जगत में प्रवेश कर गए व्यापार के नुक़सानों से बचने के लिए भारतीय आयुर्वेद की मूल विधाओं से जुड़ें देशवासी
कु.सृष्टि रक्षा भण्डारी के भजनों पर मुग्ध हुये मुम्बईवासी
वरदानलोक-थाणे-मुम्बई, 09 दिसम्बर (प्रातः)। विश्व जागृति मिशन के मुम्बई मण्डल द्वारा आयोजित दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव के अन्तिम दिन का पूर्वाह्नक़ालीन सत्र बेहद मनमोहक एवं रोमांचक था। प्रख्यात युवा गायिका कु.सृष्टि रक्षा भण्डारी के भजनों ने यहाँ उपस्थित मुम्बईवासियों सहित सभी को भावविभोर कर दिया। मिशन के मुखिया सन्तश्री सुधांशु जी महाराज द्वारा संगीतमय वातावरण में ली गयी हज़ारों स्वास्थ्य जिज्ञासुओं की ध्यान-योग की कक्षा ने महाराष्ट्रवासियों को शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के अनेक अभिनव आयाम दिए, उन्हें आनन्दमय स्वस्थ जीवन के ढेरों सूत्र प्रदान किए।
श्री सुधांशु जी महाराज ने चिकित्सा जगत में प्रवेश कर गए भारी-भरकम व्यापार और उससे उत्पन्न हानियों की ओर देशवासियों का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि महँगे-महँगे विज्ञापनों और बनावटी व दिखावटी प्रचार माध्यम हमारे स्वास्थ्य को भारी नुक़सान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने भारत की आयुर्वेद सम्पदा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ये प्रचार विज्ञापन अब अपने उत्पादों पर आयुर्वेद का भी मुलम्मा चढ़ाने लगे हैं। उन्होंने भारतीय ऋषियों के द्वारा प्रणीत आयुर्वेद विज्ञान से फिर से जुड़ने की अपील सभी से की। उन्होंने विश्व जागृति मिशन के युगऋषि आयुर्वेद अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा प्रकृतिनिष्ठ और योगमय जीवन जीने के अनेक महत्वपूर्ण सूत्र उपस्थित जनसमुदाय को दिए। उन्होंने समय संयम की प्रेरणा देते हुये ध्यान-योग का प्रशिक्षण भी सभी को दिया।
नयी दिल्ली स्थित विजामि मुख्यालय आनन्दधाम से पधारे श्री विष्णु चौहान ने बताया कि वर्ष 2019 की कैलास मानसरोवर यात्रा 16 से 26 जून की तिथियों में ध्यानगुरु डॉ. अर्चिका दीदी के नेतृत्व में सम्पन्न होगी। ख़ुद सात बार कैलास यात्रा कर चुके श्री चौहान ने बताया कि नयी दिल्ली से आरम्भ होने वाली इस यात्रा के लिए ज़रूरी पंजीयन इन दिनों किए जा रहे हैं, जिसकी एक निश्चित संख्या-सीमा है। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस भी आदियोगी भगवान शिव के धाम में मनाया जाएगा। कैलास मानसरोवर पर पहली बार वैश्विक योग दिवस वर्ष 2017 में सम्पन्न हुआ था, तब से प्रतिवर्ष इसे वहाँ आयोजित करने की रणनीति बनाई गई है। श्री चौहान ने नयी दिल्ली आश्रम में सेवारत करुणा सिन्धु अस्पताल, युगऋषि आरोग्य धाम एवं द व्हाइट लोटस अस्पताल की विशालकाय गतिविधियों की भी जानकारी उनने दी।
सत्संग समारोह के मंचीय कार्यक्रमों के मुख्य समन्वयक एवं विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने बताया कि सत्संग महोत्सव में महाराष्ट्र के अलावा पड़ोसी राज्यों के भी परिजन बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। मिशन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नागपुर से आयीं यूनिवर्सिटी प्रोफ़ेसर साध्वी डॉ. सीमा भंडारकर ने भी आज भजन प्रस्तुत किए। बताया कि सन् 2019 से आनन्दधाम प्रांगण में महर्षि वेदव्यास अन्तरराष्ट्रीय उपदेशक महाविद्यालय का श्रीगणेश भी किया जा रहा है। वरदान लोक आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नरहरि तिवारी ने बताया कि आश्रम में युगऋषि आयुर्वेद के विशेष उत्पादों की व्यवस्था कर दी गयी है, जहाँ से मुम्बई सहित महाराष्ट्रवासी अपने उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं।