नव जीवन साधना – नवीनीकरण एवं स्वयं के रूपान्तरण का सुनहरा अवसर
गुरुदेव सुधांशु जी महाराज विगत 28 वर्षों से ध्यान का आनन्द लेते हुए तथा साधकों को देते हुए अनेक प्रयोग कर रहे हैं ।आपने भारत के साथ 11 देशों में ध्यान के कार्यक्रम दिये जिनसे साधकों को आशातीत लाभ हुए हैं।