राष्ट्र की मजबूती के लिए गायत्री महामंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के जप की दी सलाह
कैलाश मानसरोवर के यजमानों का हुआ सम्मान
”भूलो ना भूलो ना भूलो ना प्रभु याद रहे”
”चरण में रखना, शरण में रखना, हरदम अपनी लगन में रखना”
नागरिक अभिनन्दन के साथ रायपुरवासियों ने दी श्री सुधांशु जी महाराज को भावभीनी विदाई
रायपुर विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन
रायपुर, 10 मार्च (सायं)। बीते तीन दिनों से यहाँ चल रहे विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज सन्ध्याकाल समारोहपूर्वक समापन हो गया। विश्व जागृति मिशन के रायपुर मण्डल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी प्रान्तों के विभिन्न जिलों से आये ज्ञान-जिज्ञासुओं का सशक्त मार्गदर्शन किया।
विदाई सत्र में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने आचार्य श्वेतकेतु और उनके पिता ऋषिवर उद्दालक के मध्य हुए संवाद का उल्लेख करते हुए उस ‘एक’ को जान लेने की सलाह सबको दी, जिसके जान लेने पर सब कुछ जान लिया जाता है। ब्रह्माण्ड के हर कण में संवाप्त ‘एक परमात्मा’ को जानने के लिए अनेक प्रभावी सूत्र उनने जिज्ञासुओं को दिए। कहा कि ‘असीम’ को जानना सरल नहीं होता, इसके लिए सतत अभ्यास और निरन्तर प्रयास की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अपने अहंकार का गलाना पहली शर्त है। अहंकार विसर्जन के साथ-साथ भीतर की शान्ति से अपने-आपको जोड़ना पड़ता है। भीड़ में अकेला होने हेतु विशेष ध्यान का अभ्यास इसके लिए करना होता है। उन्होंने इस विषय को विस्तार देते हुए अनेक आध्यात्मिक सूत्रों से यहाँ मौजूद जनमानस को जोड़ा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मनाली में 18 मई से 09 जून तक आहूत विशिष्ट ध्यान साधना शिविरों में भागीदारी करने का निमंत्रण दिया।
रायपुर के ब्रह्मलोक आश्रम (परसदा-कुम्हारी) में निर्माणाधीन श्री कैलाश मानसरोवर के निर्माण के लिए यजमान बनकर आगे आये सर्वश्री अश्विनी गुप्ता, छन्नू लाल साहू, अखिलेश गजपाल, के.के.एन. सिंह, दीपक शर्मा, शैलेश दुबे, मनोज पंजवानी, राजकुमार यदवानी, ललित प्रतीक अग्रवाल, पोकरमल होतवानी, ढोल प्रसाद हलवाई, शान्ति वर्मा, माधवी भीड़े, सेवंती नायडू, चमेली देवी शर्मा और शान्ति वर्मा ने इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के आश्वासन के साथ मिशन प्रमुख को विदाई दी।
रायपुर मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मिशन प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज का नागरिक अभिनन्दन करके उन्हें भावभीनी विदाई दी। श्रद्धेय महाराजश्री ने मण्डल प्रधान श्री सुनील सचदेव सहित रायपुर की सक्रिय कार्यकर्ता टीम को अकूत आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएँ कहीं। सत्संग समारोह का विधिवत समापन दिव्य आरती के साथ हुआ। मिशन अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल ने मण्डल की ओर से शासन, प्रशासन, नगरपालिक निगम, पुलिस विभाग सहित सभी के प्रति आभार कहा।
समस्त कार्यक्रमों का सफल मंचीय समन्वयन एवं कुशल संचालन नयी दिल्ली से पधारे विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।
Very nice commitment. Hari om. Jai Sadguru deo. Pranam.
Grateful thanks n regards