”जीवन में प्रगति के लिए समय-समय पर बदलाव जरूरी”
महामृत्युंजय मंत्र में साधक को रोगमुक्त करने की अद्भुत क्षमता
”भूलो ना भूलो ना भूलो ना प्रभु याद रहे”
हैदराबाद, 06 जनवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन के हैदराबाद मण्डल द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज सायंकाल विधिवत समापन हो गया। इसके पूर्व मिशन प्रमुख सन्त श्री सुधांशु जी महाराज का नागरिक अभिनन्दन मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रधान श्री प्रेम सिंह राठौर एवं क्षेत्रीय सांसद श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किया। साथ ही वहाँ मौजूद सभी ज्ञान-जिज्ञासुओं ने भावपूर्ण दिव्य आरती भी सम्पन्न की।
श्री सुधांशु जी महाराज ने खुद ही प्रेरक भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर किया। उनके द्वारा गाये भजन ‘भूलो ना भूलो ना भूलो ना प्रभु याद रहे’ के समूह गायन ने सत्संग सभा स्थल को अनूठे भावों से भर दिया। आनन्दधाम दिल्ली से आए भजनगायकों ने भी कई भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री महामंत्र का संयुग्म व्यक्ति के जीवन को सुस्वास्थ्य और सद्ज्ञान से भर देता है। महामृत्युंजय मंत्र में जहाँ व्यक्ति मृत्यु के मुंह से निकालने की अद्भुत क्षमता विद्यमान है, वहीं गायत्री महामंत्र व्यक्ति को सन्मार्ग पर चलाकर उसे सद्गुणी बना देता है, फलतः साधक के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन हो जाता है।
मिशन प्रमुख ने जीवन में बदलाव को आवश्यक बताते हुए कहा कि परिवर्तनों के लिए व्यक्ति को अपने-आपको सदैव तैयार रखना चाहिए। समझदारी पूर्ण परिवर्तन उसे आज की अपेक्षा ऊँचे स्थानों पर प्रतिष्ठित करता है। उन्होंने शारिरिक, मानसिक एवं आत्मिक स्वास्थ्य के लाभकारी सूत्र उपस्थित जनमानस को दिए। उन्होंने आसक्ति और अनासक्ति का मर्म भी सभी को समझाया।
विश्व जागृति मिशन के हैदराबाद मण्डल प्रधान श्री प्रेम सिंह राठौर ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन की हैदराबाद शाखा ने बीते बीस वर्षों में आध्यात्मिक लोक जागरण, दिन-दुखियों की सेवा की दिशा में अनेक कार्य किये हैं। यहाँ। शहर से १५ किलोमीटर दूर वर्ष 2000 में स्थापित अमृतधाम आश्रम में वृद्धजन सेवा तथा गौसंरक्षण व गौसंवर्धन आदि के विविध कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने श्रोता समुदाय के अलावा मिशन के अंतरराष्ट्रीय महामन्त्री श्री देवराज कटारिया एवं आनन्दधाम नई दिल्ली से आये सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री बंडारू दत्तात्रेय सत्संग सभा में पहुँचे और श्री सुधांशु जी महाराज का हैदराबाद की धरती पर भावभीना अभिनन्दन किया। वित्त मंत्रालय भारत सरकार (सीएजी) के वरिष्ठ अधिकारी श्री कृपा शंकर शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा शुक्ला ने भी श्रद्धेय महाराजश्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर वैदिक ज्योतिष में गोल्ड मेडलिस्ट श्रीमती माधुरी राम शर्मा ने अपनी हस्तलिखित सम्पूर्ण श्रीरामचरितमानस की प्रति श्री सुधांशु जी महाराज को भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
चार दिवसीय विराट् भक्ति सत्संग महोत्सव के समस्त कार्यक्रमों का मंचीय समन्वयन एवं संचालन विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।