Featured News
श्रध्देय श्री सुधांशुजी महाराज के पावन सान्निध्य में विराट-भक्ति- सत्संग
HINDI DAILY Telangana 29 Dec 2024
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन हैदराबाद मंडल के तत्वावधान में परमपूज्य सद्गुरुदेव श्रध्देय श्री सुधांशुजी महाराज के पावन सान्निध्य में ललीत कला तोरणम पब्लिक गार्डन नामपल्ली हैदराबाद में चार दिवसीय विराट-भक्ति-सत्संग का आयोजन 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
विराट-भक्ति- सत्संग में “राष्ट्र सन्त में श्रद्धेय श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः” पूज्य महाराजश्री ने कहा कि पावन गुरुसत्ता व्यक्ति के भीतर की शर्म को जगाती है और
झुकना व झुकाना सिखाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर में प्रवेश करते समय एक बार श्रद्धा भाव से दृष्टि डालें, परमात्मा की मेहर निश्चित होगी। प्रेम और श्रद्धा से गुरु कृपा मिलती है।
शान्ति में जीवन आसानी से बीत जाती है और अशांति में व्यक्ति बेचैन होता है इसलिए शान्ति ही आपका मूल रूप है।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः
हैदराबाद, 28 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)।
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन, हैदराबादा मंडल के तत्वावधान में पब्लिक गार्डन स्थित ललित कला तोरणम में शनिवार को चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के तीसरे दिन संत सुधांधु जी महाराज ने कहा कि पावन गुरुसत्ता व्यक्ति के भीतर की शर्म को जगाती है और झुकना व झुकाना सिखाती है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर में प्रवेश करते समय एक बार श्रद्धा भाव से दृष्टि डालें, परमात्मा की मेहर निश्चित होगी। प्रेम और श्रद्धा से गुरु कृपा मिलती है। शान्ति में जीवन आसानी से बीत जाती है। और अशांति में व्यक्ति बेचैन होता है इसलिए शान्ति ही आपका मूल रूप है।
मिशन, हैदराबाद मंडल के प्रमुख तथा पूर्व विधायक प्रेम सिंह राठौड, मंडल के महामंत्री अशोक कुमार अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, बंकटलाल गिल्डा, कैलाशनारायन भांगडीया, नरेश बब्बानी, जसमत भाई पटेल, सज्जनलाल श्रीवास्तव, पी. रघुवीर, आयोजन में विश्व जागृति सुमेरसींह राठौर, सुखदेव जोशी, रामनिवास जोशी, डी. गोपाल, राजकुमार दायमा, डॉ. सवरूपानंद नायक, राजू भागचंदानी, शिवराज पाटिल, मानमल सैन, प्रकाश देवकर, भरत सुत्रवे, सनातन, गोरखनाथ भोसले, कैलाश खेमलानी, सुरेश बिरादर, प्रदीप लेले, जी. ओमप्रकाश, श्यामराव बागडे, सुनील गोस्वामी, जे. भिक्षापती, भाग्यनारायण, रामचंदर राव, श्रीमती आसमान कंवर राठौर, कांता अग्रवाल, शिबानी मैथी, कालींदी चिंतावार, इंद्रानी भोपे, ममता ठाकुर, बबीता नागरे, नागेश्वरी, मंजु अग्रवाल सरोज अग्रवाल, वंदना श्रीवास्तव, एम. शांती, शोभा भोसले, राणी देवकर, स्मीता दायमा, कांता बिरादर, कविता दायमा व अन्य ने योगदान प्रदान किया ।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
एकाग्रता से कार्य करने पर सच्चा आनंद : सुधांशुजी
हैदराबाद, 27 दिसंबर (मिलाप ब्यूरो)
__PRESENT
“जिस आदमी को आनंदित होना है, सबसे पहले उसे अपने कार्य को पूरी समग्र एकाग्रता से करना होगा जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें पूरी तरह रम जाएं। अगर आप पूरे मन को एक जगह टिका सकते हैं, तो आनंद क ढूँढ़ने की आवश्यकता नहीं, आनंद आपके साथ ही रहेगा।’
उक्त उद्वार नामपल्ली स्थित ललित कला तोरणम में विश्व जागृति मिशन, हैदराबाद द्वारा आयोजित विशाल भक्ति के द्वितीय दिवस संत सुधांशुजी महाराज ने व्यक्त किए। सुधांशुजी महाराज ने कहा कि हमारे चितन की धारा में कुछ चीजें बहुत आवश्यक है, जो हम सभी को सोचनी चाहिए। जिस तरह से जल की धाराएँ कर वापस लौटती नहीं, पेड़ों से पत्ते टूटने के बाद जुडते नहीं निकला समय वापस नहीं आता। ऐसे ही हमारे जौवन को धारा भी है, अगर शरीर से प्रान निकल जाए, तो वापस नहीं आते. केवल यादें रह जाती है। जीवन को क्षणभंगुर कहा गया है। बहुत अधिक समय के लिए दुनिया में नहीं है। मनुष्य जितनी बुद्धिमत्ता से समुद्र की गहराई और आकाश की ऊंचाइयों को नापने में लगा हुआ है। चांद सितारों में भी लोग पहुँच बना चुके है, लेकिन जीवन को कितने अच्छे ढंग से आनंदित किया जा सकता है और जीवन को सार्थक किया जा सकता है, उस पर ध्यान नहीं है।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
सनातन व हिन्दू समाज की विभूति हैं हमारे ग्रन्थ : सुधांशु महाराज
हैदराबाद, 26 दिसंबर (शुभ लाभ ब्यूरो)।
__PRESENT
बारिश के बीच हुआ पूज्य गुरुदेव का कलश यात्रा से स्वागत अभिन्नदन
विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में नामपल्ली स्थित अमृतधाम ललित कला तोरणम परिसर में आयोजित चार दिवसीय | विराट भक्ति सत्संग महोत्सव में रिमझिम बारिश के बीच परम पूज्य गुरुदेव सुधांशु जी महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर मण्डल के प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह राठौर ने मंच पर उनका अभिनन्दन करते हुए स्वागत किया ।
इस मौके पर महाराजश्री ने कहा कि सनातन धर्म एवं हिन्दू समाज के लिए हमारे ग्रन्थ पूजनीय हैं, अपने घरों में ग्रन्थों को रखें और उसका पाठन भी करें। राष्ट्र के प्रति एकजूट होकर हिन्दू समाज को जागृत करने के लिए सतत प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जब गुरु की कृपा अपने भक्तों के ऊपर होती है तब जीवन में नवीन रूपांतरण होने लगता है।
जीवात्मा को भगवान ने शरीर दिया है और शक्तिशाली बनाया है लेकिन संतुष्टि नहीं है। महाराजश्री ने बारिशों के मध्य उपस्थित अपने सभी भक्तों के अगाध श्रद्धा और समर्पण को देखते हुए अपना स्नेह भरा आशीष देते हुए गुरु कृपा प्राप्त होने की कामना की।
अवसर पर हैदराबाद मण्डल के प्रधान एवं पूर्व विधायक प्रेम सिंह राठौर ने बताया कि चार दिवसीय सत्संग का समापन 29 दिसंबर को सायंकालीन विधिवत रूप से सम्पन्न होगा। सत्संग का समय सायं 04.30 से 07.30 बजे तक रहेगा। श्री राठौर ने सभी भक्तों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पूज्य महाराजश्री जी द्वारा दिए जा रहे अमृत सन्देश को ग्रहण कर जीवन को धन्य करने का आग्रह किया ।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
सत्य के बनो पथिकः सुधांशु महाराज
छपते छपते समाचार सेवा कोलकाता, 21 दिसम्बर। ( पुरुषोत्तम तिवारी )।
__PRESENT
हर पल हम एक होड़ में जीते हैं। भीतर की सुख- शान्ति और हमारा स्वाभाविक रूप इस आपाधापी में खो जाता है जब हम स्वयं अपने को शान्त रखते हुए प्रभु को स्मरण करते हैं तब हम पर प्रभु की असीम कृपा बरसने लगती है। तब हम अपने को नवीन कर लेते हैं। भगवान से प्रार्थना करना चाहिए कि वे हमारी गलतियों को क्षमा करें और जीवन को आनंदित करें। भगवान से आशीर्वाद मांगिए कि उन्हें समय की गुणवत्ता को पहचानने की शक्ति दें संसार को विदा करते समय होठों पर मधुर मुस्कान बनी रहें। शुभ परिवर्तन के लिए जरूरी है हमारे मन का सदा नवीनीकरण होता रहें ।
मन के दो भाग है- एक चेतन मन दूसरा अवचेतन मन। हमारी जिन्दगी को अवचेतन मन ही संचालित करता है। घुड़सवार से ज्यादा शक्तिशाली घोड़ा है। घोड़ा हमारा अवचेतन मन है और हम है घुड़सवार ।जो देता है वह पहले लेता है।धरती को बीज -पानी देते हैं तो बदले में धरती हमें बहुत बीज- पानी देती है।हैंडपंप कभी सूख जाता है तो उसमें दो बाल्टी पानी पहले डालते हैं तब हैंडपंप हमें बहुत – बहुत पानी देता है। ठीक इसी तरह पहले हम अपने कर्म को भगवान को समर्पित करें तब भगवान हमें सब कुछ देगा कर्म वहीं करें जो हमें न है। ठीक उसी तरह हम जीवन में हरि स्मरण और प्राणायाम नहीं करेंगे तो भी जर्जर अवस्था में पहुंच जाएंगे हमारी प्रतिदिन की चेष्टा होनी चाहिए कि हम कुछ नया बने इसलिए जरूरी सत-संग करते रहें। भगवान ने जो दिया है उसके प्रति उन्हें धन्यवाद करना न भूलें ।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
ताज़ा टीवी के साथ परम पूज्य सुधांशु जी महाराज के साथ विशेष साक्षात्कार
Taaza Bengal : Dec 2024
__PRESENT
अंतर्राष्ट्रीय संत व देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक सुधांशु जी महाराज ने ताज़ा टीवी के साथ विशेष साक्षात्कार में परिवर्तन के लिए सत्संग अनिवार्य की वकालत की है। उन्होंने कहा कि परिवार, समाज और देश के लिए सत्संग आवश्यक के साथ-साथ निहितार्थ भी है।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
सत्य के बनो पथिकः सुधांशु महाराज
21 December 2024
__PRESENT
हर पल हम एक होड़ में जीते हैं। भीतर की सुख- शान्ति और हमारा स्वाभाविक रूप इस आपाधापी में खो जाता है जब हम स्वयं अपने को शान्त रखते हुए प्रभु को स्मरण करते हैं तब हम पर प्रभु की असीम कृपा बरसने लगती है तब हम अपने को नवीन कर लेते हैं। भगवान से प्रार्थना करना चाहिए कि वे हमारी गलतियों को क्षमा करें और जीवन को आनंदित करें। भगवान से आशीर्वाद मांगिए कि उन्हें समय की गुणवत्ता को पहचानने की शक्ति दें संसार को विदा करते समय होठों पर मधुर मुस्कान बनी रहें। शुभ परिवर्तन के लिए जरूरी है हमारे मन का सदा नवीनीकरण होता रहें । मन के दो भाग है- एक चेतन मन दूसरा अवचेतन मन हमारी जिन्दगी को अवचेतन मन ही संचालित करता है। घुड़सवार से ज्यादा शक्तिशाली घोड़ा है। घोड़ा हमारा अवचेतन मन है और हम है घुड़सवार जो देता है वह पहले लेता है।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
शुभ कार्य में लगाएं अपना मन : पूज्य महाराजश्री
गौरवशाली भारत ब्यूरो : October 2024
__PRESENT
शुभ कार्य में लगाएं अपना मन : पूज्य महाराजश्री
ईश्वरीय शक्ति से बदलती है किस्मत : डॉ. अर्चिका दीदी जी
आनन्दधाम । सम्पूर्ण विश्व में धर्म व मानवता को जागृत करने के उद्देश्य से
स्थापित विश्व जागृति मिशन ने विगत कई वर्षों से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि प्राप्ति हेतु शिव तीर्थ स्थित आनन्दधाम परिसर के विशाल यज्ञशाला में 108 कुण्डीय गणेश लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन करता आ रहा है।
इसी क्रम इस बरस भी में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित हुआ है, जिसका आज पूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज के हाथों से पूर्णाहुति के साथ विधिवत समापन हुआ। इस शुभ मौके पर श्रद्धेया गुरु मां भी उपस्थित रहीं।
पूज्य महाराज श्री ने इस अवसर पर कहा कि जिस व्यक्ति का मन भगवान और धर्म की ओर होता है, उसका परमात्मा कल्याण निश्चित करते हैं। अपने अंदर भक्ति को जागृत करें और धर्ममय होकर अपना जीवन व्यतीत करें।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
खेलकूद के प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार - विश्व जागृति मिशन आदिवासी पब्लिक स्कूल
मेसरा. – 18 October 2024
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन आदिवासी पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय को अनीता सिंह ने घंटी, बच्चों के लिए गर्म वस्त्र प्रदान किये. लायंस क्लब ऑफ रांची सीटी ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. ग्रामीणों को जांच के बाद दवा दी गयी. मौके पर डॉ प्रियंका त्रिवेदी, सुषमा त्रिवेदी, रेणू ठाकुर, अनीता सिंह, रीना पॉल, अध्यक्ष नीता चंडोक मौजूद थे.
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
शुभ से कल्याण होता है, अशुभ से नुकसान : सुधांशु महाराज
नई दिल्ली (एसएनबी) – 17 October 2024
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन शिव तीर्थ आनन्दधाम के परिसर में 108 कुण्डीय श्री गणेश लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन 16 से 19 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। इसका श्रीगणेश एवं माता लक्ष्मी के पूजन का शुभारम्भ पूज्य महाराजश्री, पूज्या गुरु मां एवं डॉ. अर्चिका दीदीजी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। महायज्ञ में देश- विदेश के भक्त हिस्सा ले रहे हैं। सुधांशु महाराज ने कहा कि शुभ से कल्याण होता है और अशुभ से नुकसान। शुभ का मतलब धर्म से जुड़ना और प्रभु से जुड़ना। व्यक्ति की वृद्धि धीरे-धीरे होती है और दुःख तुरंत आता है तथा किसी भी चीजों का समाधान धीरे धीरे ही होता है ।
घर में प्रेम धीरे – धीरे से बढ़ता है। कहा जाता है कि देवता से ज्यादा दानव की ताकत होती है। जीवन में लक्ष्मी और गणेश की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए यज्ञ को महत्व दिया गया है। डॉ. अर्चिका दीदीजी ने कहा कि सामूहिक रूप से माता लक्ष्मी और भगवान गणेशजी का यज्ञ करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आपको महसूस होगा कि गुरु देव के सान्निध्य में बैठकर सब कुछ प्राप्त हो गया ।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
Motivational sessions organised for teachers, students of different schools
FATEHGARH SAHIB, OCTOBER 5
__PRESENT
Sudhanshuji Maharaj, a reli- gious preacher, held a moti- vational session for the teach- ers and students from different schools and gave them the ‘mantra’ for suc- cess in life.
He exhorted the students to keep good compa- ny as a person was known by the company he kept. He called upon them to learn les- sons of life from their elders and teachers as the future destiny of the Nation is shaped and formed in the classrooms.
He said schools imbibe qualities of discipline, coop- eration, sportsmanship, lead- ership and team spirit among students. He said these were the qualities which not only sustain a person through ups and downs of life, but also help the youngsters carve out a bright career. He further said they should rise above self and live not just for them selves, but for the society and the nation as well.
He urged them to follow the advice of their parents because they were their natu- ral guardians and they should be very careful and judicious in the selection of friends as good friends sail you through the ocean of life and the bad ones sink you.
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका
Live Tej Channel : Oct 5, 2024
__PRESENT
__PRESENT
परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
देश का भविष्य है युवा पीढ़ी - पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज
सरहिंद, 4 अक्तूबर (रूपी) :
__PRESENT
फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में जाकर पूज्य गुरुदेव ने किया श्रद्धापूर्वक नमन
सैकड़ों स्कूली बच्चों ने सुने पूज्य गुरुदेव के अमृत सन्देश
संगत को अपने प्रवचनों से निहाल करते तथा गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नमन करते पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज तथा उपस्थित श्रद्धालुं
राणा हेरिटेज परिसर में विश्व जागृति मिशन के सरहिंद मण्डल द्वारा आयोजित दि व्य गीता ज्ञान सत्संग के प्रातःकालीन सत्र को संबोधित करने के पूर्व परम पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज का मंच पर अभिनंदन राजपुरा मण्डल के प्रधान श्री सतपाल म लहोत्रा, संगरूर मण्डल के प्रधान श्री राकेश गोयल एवम अन्य अतिथियों ने कियाम नीषा जगत के सिरमौर एवं विश्व जागृति मिशन के परमाध्यक्ष पूज्य गुरुदेव श्री सुधां शु जी महाराज ने समागत भक्तों एवं छात्रछात्राओं को बोलते हुए कहा कि इस देश के भविष्य को सही राह पर चलाने के लिए हमारे छात्र और छात्राओं की अहम भूमि का होगीउन्होंने भारतीय संस्कृति के संवाहक और प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के द्वारा अपने छात्रों के साथ अविस्मरणीय घटनाओं को याद करते हुए बच्चों को सुनाए और सभी को उनके आदर्श जीवन को पढ़कर खुद में परिवर्तन करने को कहा श्रद्धेय सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि राष्ट्र को एक न ई दिशा देने में शिक्षकों और बच्चों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगीउन्होंने बच्चों से कहा कि अपने माता पिता के सपनों को साकार करें और उनका नाम रोशन करेंप्र धान श्री अश्विनी गर्ग ने बताया कि प्रातःकालीन सत्संग के उपरान्त फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में दसवें गुरु हुए गुरु गोविन्द सिंह जी के दो सुपुत्र को जीवित समाधि दिए गए स्थल पर राष्ट्र सन्त श्रद्धेय सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने जाकर नमन कि या तथा उन पलों के संघर्ष को याद करके भावुक भी हुए जगदीश चीमा जी ने पूज्य गुरुदेव जी का आगमन पर उनका स्वागत एवं अभिनन्द न किया श्री गर्ग ने बताया कि दिव्य गीता ज्ञान सत्संग का समय प्रातः 08.30 से 11. 00 बजे तक तथा सायं 04.30 से 07.00 बजे तक रखा गया है। आज सुबह के सत्संग में बाबा परमजीत सिंह जी हंसाली वालों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में जाकर पूज्य गुरुदेव ने किया श्रद्धापूर्वक नमन
BBP Prime TV: Oct 4, 2024
__PRESENT
__PRESENT
फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा में जाकर पूज्य गुरुदेव ने किया श्रद्धापूर्वक नमन
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
सरहिंद के रियासत ए राणा में विश्व जागृति मिश्न सरहिन्द मंडल की ओर से 4 दिवसीय विराट
सरहिंद, 3 अक्तूबर (रूपी) :
__PRESENT
प्राणीमात्र का जन्म आनंद के लिए ही हुआ है : श्री सुधांशु महाराज
सरहिंद के रियासत ए राणा में विश्व जागृति मिश्न सरहिन्द मंडल की ओर से 4 दिवसीय विराट
आचार्य श्री सुधांशु महाराज ने कहा कि प्राणीमात्र का जन्म आनंद के लिए ही हुआ है। विश्व जागृति मिशन सरहिंद के अध्यक्ष सी. ए. अश्विनी गर्ग और मिशन से लंबे समय से जुड़े सरहिंद के राणा अस्पताल के डॉ. हितेंद्र सूरी के अलावा अन्य सदस्यों ने बताया कि विराट भक्ति सत्संग 4 से 6 अक्तूबर तक सुबह 8:30 बजे से 11 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक 2-2 बैठके होंगी। इसके अलावा 6 अक्तूबर को सुबह 12-15 बजे मंत्र दिक्षा भी दी जाएगी।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
धर्म के प्रति निष्ठावान बन राष्ट्र को सशक्त बनाएं : सुधांशु महाराज
जागरण संवाददाता, देहरादून:
__PRESENT
कहा- जाति से पहले अपने राष्ट्र को सम्मान देना परम कर्तव्य
संत सुधांशु महाराज ने कहा कि व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ने वाला पुल ही धर्म है। इस सृष्टि में सभी चीज अपना धर्म निभा रही है। अपने धर्म के प्रति निष्ठावान बनकर राष्ट्र को सशक्त बनाएं। जाति से पहले राष्ट्र को सम्मान दें। खुद से प्रसन्न रहने और कर्मयोगी बनकर जीवन जीने का संकल्प लें। मनुष्य को क्या नहीं चाहिए इसको छोड़, क्या चाहिए इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों में माता-पिता के प्रति आदर सत्कार की भावना जागृत करने के लिए प्रत्येक वर्ष दो अक्टूबर को श्रद्धा पर्व मनाने का आह्वान किया।
विश्व जागृति मिशन के तहत आनंद देव लोक आश्रम की ओर से पटेलनगर स्थित मनभावन पैलेस में विराट भक्ति सत्संग में सुधांशु महाराज ने कहा कि अंतिम समय तक किसी दूसरे के भरोसे न रहने का संकल्प लें। यह भी कहा कि राष्ट्र के प्रति एकनिष्ठ होकर सनातन धर्म को जन-जन तक फैलाकर प्रेम और शांति को बांटें। यह सोच होनी चाहिए कि पूरी दुनिया भले ही साथ न हो लेकिन ऊपर वाला हमेशा साथ है। परिणाम यह होगा कि आपके ऊपर और कृपा आएगी। जीवन में जिसकी तरफ ध्यान ज्यादा जाएगा वही होगा।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
'बाहर से कठोर, अंदर से मोह का नाम पिता' : सुधांशु जी महाराज
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद
__PRESENT
पिता बाहर से कितना भी कठोर हो, लेकिन अंदर से जो मोह होता है उसी का नाम पिता है। प्रथम नवरात्र में घट स्थापना के साथ माता-पिता के सम्मान में ध्यान लगाएं। जिन माता-पिता की बदौलत तरक्की की राह पर चल रहे हैं, उन माता – पिता के चरणों में बैठकर जरा बोलिए तो कि तुम्हारे इन्हीं चरणों की कृपा से मेरी तरक्की है।
यह प्रवचन विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज ने मिड टाउन क्लब में मुरादाबाद आगमन पर कहे। सुधांशु महाराज ने ‘मैं घर बना रहा हूं, किसी और के लिए… भजन सुनाया तो सभागार में बैठे श्रद्धालु भी गुनगुनाने लगे। उन्होंने परिवारों को जोड़ने वाले प्रवचन सुनाते हुए कहा कि आप जीवन में धन अर्जन संपत्ति की अंधी दौड़ के पीछे न भागें।
अंत में सभी को एक लोटे के अंदर राख बनकर गंगा में बह जाना है। गुरुदेव ने गुजरात के द्वारिकाधीश में 26 से 30 नवंबर में होने वाले ध्यान साधना शिविर में आने को श्रद्धालुओं से आह्वान किया। इससे पहले दिल्ली में आयोजित होने जा रहे 16 से 19 अक्टूबर को लक्ष्मी गणेश यज्ञ में भी आने का आह्वान किया।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
पूज्य महाराजश्री जी के शुभ हाथों से हुआ पीतमपुरा रामलीला मंचन का भूमि पूजन।
10 सितम्बर 2024
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
माता-पिता की बरेली सेवा को मानें साक्षात प्रभु की सेवा : सुधांशु जी महाराज
बरेली रविवार 15 सितम्बर 2024
__PRESENT
प्रख्यात कथावाचक सुधांशु जी महाराज ने माता-पिता की सेवा को साक्षात प्रभु की सेवा बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने माता-पिता के सुख-दुख की चिंता करनी चाहिए। उनकी सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
विश्व जागृति मिशन की ओर से मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में आयोजित प्रवचन में सुधांशु जी महाराज ने लोगों को परमात्मा से जुड़े रहने का संदेश दिया। जीवन के दोष दूर करने और संसार सागर से मुक्ति पाने के लिए परमात्मा की प्रार्थना करने की प्रेरणा दी।
सुधांशु जी महाराज ने कहा कि ऐसा करने से पापों से दूर रहेंगे और जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर नरमात्मा के श्रीचरणों में लीन हो झारखंड के राज्यपाल ने की भेंट झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजेंद्र नगर स्थित पवन अरोरा के निवास पर सुधांशु जी महाराज से भेंट, की।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
राज्यपाल झारखण्ड और वन मंत्री श्री सुधांशु जी महाराज से मिले
बरेली रविवार 15 सितम्बर 2024
__PRESENT
झारखण्ड राज्य के राज्यपाल सन्तोष गंगवार ने सुधांशु महाराज के एक दिवसीय बरेली प्रवास पर भेंट की भेंट मुलाकात के दौरान राज्यपाल को बताया कि झारखण्ड में संचालित आदिवासी पब्लिक स्कूल रुफा-खूंटी को सुदृढ़ बनाकर वहां पर अध्यनरत बच्चों को देश के मुख्य धारा में लाने हेतु आग्रह किया। इस अक्सर पर उत्तर प्रदेश अशोक ठाकुर, सरकार के वन मंत्री डॉक्टर अरुण खांन, पी के सक्सेना एवं बीजेपी के प्रदेश पम, विनीत स्थित रहे। उपाध्यक्ष चन्द्र मोरन भी मौजूद रहे। भेंट मुलाकात के दौरान विश्व जागृति मिशन के केन्द्रीय अधिकारी राजकुमार अरोड़ा, मनोज शास्त्री एवं बरेली मण्डन के प्रधान देवेन्द्र खण्डेलवाल तथा महामंत्री पवन अरोड़ा, संदीप मेहरा, संजय गर्ग, राज कुमार चोपा, महेंद्र गंगवार,
नूतन मिश्रा, आर बी सिंह, नरेंद्र नाथ रघुराना, वेद अरोड़ा, शुभम सिंह मौजूद रहे।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
गुरु पूर्णिमा महोत्सव कानपुर
15 July 2024
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन की ओर से रविवार को बैकुंठपुर बिठूर स्थित सिद्धधाम आश्रम में आज सुधांशु महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सुधांशु महाराज ने कहा कि मौजूदा समय में कई प्रचलित बाबाओं के प्रभाव में न आएं। ये बाबा ताली बजाकर आग जला देते हैं। हाथ घुमाकर रुपयों की बौछार करते हैं। जीवत में धर्म का महत्व है, इसलिए भक्तों को प्रतिदिन अध्यात्म से जुड़कर जीवन की नैया को आगे बढ़ना चाहिये। रविवार शाम को हुई भजन संध्या में दिल्ली से आई भजन मंडली ने गुरु महिमा का बखान व मधुर भजनों से भक्तों के मन-हृदय में प्रभु भक्ति की लहर दौड़ पड़ी।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
__PRESENT
विश्व जागृति मिशन ने किया गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन
3 July 2024
विश्व जागृति मिशन के संस्थापक विश्वविख्यात संत परम पूज्य सुधांशु महाराज का आगमन धर्मनगरी ठाणे के वरदान लोक आश्रम काजूपाड़ा घोड़बंदर रोड ठाणे पूर्व में सात जुलाई (रविवार) की सुबह 10 बजे हो रहा है। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गुरुदर्शन तथा पादुका पूजन का आयोजन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक लेगा। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। आप सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि पावनपर्व पर सपरिवार पधारकर गुरुदर्शन और चरण पादुका पूजन के पुण्य भागीदार बने। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आश्रम के प्रधान एस.एस. अग्रवाल तथा आचार्य अमन तिवारी से संपर्क कर सकते है।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT__PRESENT
गुरु धरती पर आते हैं भक्तों के कल्याणार्थ :- श्री सुधांशु जी महाराज
25 June 2024
पंचकूला (पायल रामपाल / हिमप्रभा ) | शिव धाम आश्रम, पंचकूला में आज का दिन हजारों गुरु भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था। अपने गुरुदेव के साक्षात दर्शन एवं आरती कर तथा मंगल आशीष प्राप्त कर सभी गुरुप्रेमियों खुद को बदलने के संकल्प लिए। कई जिलों एवं शहरों से आए धर्मप्रेमियों तथा गुरु भक्तों ने अपने आपको बड़ा भाग्यशाली अनुभव किया।
पूज्य गुरुदेव ने अपने राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के लिए हर संभव कार्य करने की प्रेरणा उपस्थित जनसमुदाय को दी और कहा कि यह अत्यंत सुखद अनुभूति है। भाग्य निर्माण के लिए सेवा ही सबसे बड़ा तप है। अपनी किस्मत को चमकाने के लिए गुरु के मार्गदर्शन में हर कार्य श्रद्धापूर्वक करने की प्रेरणा दी। आदिनाथ भगवान शिव की कृपा भक्तों पर कैसे बरसती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। सच्ची खुशी की कृपा भगवान शिव से ही मिलती है। राष्ट्र के जाने माने आध्यात्मिक सन्त एवं अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व जागृति मिशन के संस्थापक अध्यक्ष परम श्रद्धेय सदगुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि इस धरती पर भक्तों के कल्याण हेतु सदगुरु अवतरित होते हैं। जिसने अपने गुरु को पहचान लिया है, उसके जीवन में परिवर्तन निश्चित ही होना तय है। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिवस शिष्य अपने गुरु के दर्शन कर लेने मात्र से ही और गुरु की कृपा भरी दृष्टि पड़ जाने से ही कल्याण के पात्र हो जाते हैं ।
__PRESENT
__PRESENT
__PRESENT
आज “ऋषिभूमि साधना धाम” घुड़दौड़“ मनाली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें आसपास के चार विद्यालयों के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
21 June 2024
__PRESENT
__PRESENT
Join the program and be a part of the mission!
सुख और दुख जीवन के सिक्के के दो पहलू : सुधांशु महाराज
21 June 2024
विश्व जागृति मिशन के बेंगलूरु शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को राजनकुंटे स्थित श्रीधाम आश्रम में सुधांशुजी महाराज के मुखारविंद से ‘अमृत ज्ञान वर्षा’ चार दिवसीय प्रवचन श्रृंखला का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले सभी श्रद्धालुओं ने आश्रम पहुंचने पर सुधांशुजी महाराज का जयकारों से स्वागत किया। विश्व जागृति मिशन के प्रमुख केके टांटिया सहित अनेक पदाधिकारियों ने सुधांशुजी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस प्रवचन श्रृंखला के पहले दिन विश्व जागृति मिशन के संस्थापक श्री सुधांशुजी महाराज ने अपनी प्रवचन माला में कहा कि यह संसार सुख व दुख का खेला है।
जीवन में हमेशा सुख नहीं रहता और हमेशा दुख नहीं रहता। जिस प्रकार रात के बाद दिन का उजाला होता है उसी प्रकार किसी भी दुख के बाद सुख का आना निश्चित है, हमें दुख के समय में समभाव रखना जरुरी है।
__PRESENT
__PRESENT
Honourable MLA of Ulhasnagar, VJM volunteers, and Yoga enthusiasts participated in the 10th International Yoga Day.
21 June 2024
Yoga for self and society!
Bringing positivity to the mind and body, one breath at a time!
Today, Honourable MLA of Ulhasnagar, VJM volunteers, and Yoga enthusiasts participated in the 10th International Yoga Day.
__PRESENT
गुरु कृपा सेवा संस्थान सरहिंद में आंखों की कई बीमारियों के इलाज के लिए चौहान फार्मेसी हरिद्वार द्वारा विश्व जागृति मिशन के सहयोग से कैंप लगाया गया
5 April 2024
लगभग 370 लोगों की आंखों का फ्री चेक अप किया व फ्री दवाई डाली गई।
इस कैम्प में एक 35 मरीज ऐसे थे जिनकी आंखों में लैंस के बाद परेशानी आ रही है और 5 मरीजों को काला मोतिया और इनमें से ज्यादा को लाभ प्राप्त हो रहा है।
हम परम पिता परमात्मा का धन्यवाद करते हैं जिनकी कृपा और गुरु कृपा सेवा संस्थान के प्रयास से इन मरीजों मैं से ज़्यादातर लोगों को बिना आपरेशन इस दवाई से अपने आप को लाभाविन्त महसूस कर रहे हैं।
यह कैंप हर महीने की 5 तारीख को सुबह 9.30 से 12.30 तक गुरु कृपा सेवा संस्थान सरहिंद में ही लगाया जाएगा।🙏🙏🙏
__PRESENT
भक्त वह है जिसके प्राणों में परमात्मा बसते हैं: सुधांशु जी महाराज
31 Mar 2024
__PRESENT
पुण्य कर्म से ही परम शांति, परम आनंद की प्राप्ति होती है : सुधांशु जी महाराज
30 Mar 2024
__PRESENT
सुधांशु महाराज के सानिध्य में विराट भक्ति सत्संग - पुणे मंडल
20 Mar 2024
__PRESENT
जीवन उत्कृष्ठ बनता है जब शिष्य गुरुमय होता है : संत सुधांशु जी महाराज
08 Jan 2024
शुभ कर्म मनुष्य का रक्षा कवचः सुधांशु महाराज
06 Jan 2024
वरुड़ में सुधांशु महाराज का भक्ति सत्संग
18 Dec 2023
वरुड़ में सुधांशु महाराज का भक्ति सत्संग
सांस्कृतिक नगरी वरुड़ शहर में पहली बार ही प. पू. सुधांशु महाराज के विशाल भक्ति सत्संग कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को किया गया है
मुख्यमंत्री मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने लिया सुधांशु जी महाराज से आशीर्वाद
04 Nov 2023
विश्व जागृति मिशन पटियाला मण्डल के द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने गुरुवार आचर्य सुधांशु जी महाराज से उनके निवास स्थान पर उपश्थित हो उनसे आशीर्वाद लिया।
आचार्य सुधांशु जी महाराज का पटियाला में आगमन
03 Nov 2023
24 घण्टों में 24 मिनट अपने लिए निकालें – आचार्य सुधांशु जी पटियाला / अजय गुप्ता – इस कलिकाल में धर्म एवं मानवता की ज्योति समय पर आए संतों, महापुरूषों और ज्ञानी जनों के प्रयासों से ही जागृत है। वर्तमान युग में आपनी चेतना शक्ति के प्रकाश द्वारा संसार के अंधकार को मिटाने के लिए चन्द्रमा (सुधांशु ) बन कर सम्पूर्ण धरा को आलोकित कर प्रातः स्मरणीय, परम पूज्यनीय, नित्य वंदनीय, परम श्रद्धेय पूज्य सद्गुरुदेव महाराज आचार्य सुधांशु जी महाराज लोगों को भीड़ से निकाल कर प्रभु से जोड़ रहे हैं।
उनकी इस प्रवचन शृंखला में आज दिनांक 02.11.2023 दिन वीरवार स्थानीय वीर हकीकत राय मैदान में श्री सुधांशु जी का शुभ आगमन हुआ। सांय 5 बजे परम आदरणीय श्री सुधांशु जी महाराज के प्रवचनों का प्रथम सत्र प्रारम्भ हुआ। सत्र के प्रारम्भ नें भक्तों ने बहुत ही मधुर गीतों का आनन्द उठाया।
विश्व जागृति मिशन का स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से संपन्न
16 Aug 2023
विश्व जागृति मिशन हैदराबाद मंडल के तत्वावधान में परमपूज्य सुधांशुजी महाराज द्वारा संस्थापित अमृतधाम आश्रम में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
सोमनाथ धाम आश्रम निंबरी में विश्व जागृति मिशन द्वारा तिरंगा फहराया गया।
Read More >>
3 Aug 2023
पानीपत, 3 अगस्त (स.ह.): परम पूज्य सुधांशु महाराज एवं डा. अर्चिका की प्रेरणा से विश्व जागृति मिशन पानीपत मंडल द्वारा तहसील कैंप स्थित ए-वन स्कूल में युवा अभ्युदय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि सी.एम.ओ. डा. जयंत आहूजा एवं जिला भाजपाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता द्वारा ज्योत प्रज्वलित करके किया गया।
31 July 2023
दक्षिण भारत राष्ट्रमत dakshinbharat.com बेंगलूरु। स्थानीय विश्व जागृति मिशन की बेंगलूरु शाखा द्वारा सुधांशु महाराज की निश्रा में चल रहे अमृत ज्ञान वर्षा के आखिर दिन रविवार को जयनगर स्थित पूर्णिमा कन्वेंशन सेन्टर में पूर्व एसीपी मुनिरत्ना, जगदीश गिलड़ा एवं निरंजन सारडा शामिल हुए। व्यास पूजन श्यामसुन्दर सुल्तानिया द्वारा सम्पन्न हुआ।
30 July 2023
‘भगवान का गीत है गीता’: सुधांशु महाराज
दक्षिण भारत राष्ट्रमत dakshinbharat.com बेंगलूरु | विश्व जागृति मिशन के बेंगलूरू मण्डल के द्वारा आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को मिशन के संस्थापक सुधांशुजी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का गीत ही गीता है। सम्पूर्ण विश्व में सबसे ज्यादा पसन्द किया जानेवाला ग्रंथ श्रीमद्भगवतगीता है। कर्तव्य की दीक्षा, सन्तुलन बनाने की शिक्षा, अमृतमय ज्ञान का भोजन तथा शरणागति की विधि हमें गीता से प्राप्त होती है। सम्पूर्ण संसार के हित के लिए करुणा करके भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का सन्देश अर्जुन को दिया। वेद पुराण, उपनिषद, नीति ग्रंथ, रामायण, गीता एवं महाभारत में धर्ममय जीवन की व्याख्या है। गीता के प्रथम अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि जीवन में अगर कभी दुःख, पीड़ा एवं निराशा आ जाए तो उसे भी अपनी ताकत बनाकर सफलता का मार्ग बनाओ।
28 July 2023
दक्षिण भारत राष्ट्रमत dakshinbharat.com बेंगलूरू। विश्व जागृति मिशन के तत्वावधान में जाने माने सुधांशुजी महाराज के मुखारविंद से ‘अमृत ज्ञानवर्षा’ का चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। पहले दिन राजनकुंटे स्थित श्रीधाम आश्रम में सुधांशुजी महाराज ने सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह देते हुए कहा कि मानव बुद्धिजीवी है और उसे विवेक से काम लेना चाहिए। सद्मार्ग शुरू में तो बहुत कठीन होता है परन्तु अंत में सुखद फलदायी होता है। संतश्री ने कहा कि सत्य को कोई पराजित नहीं कर सकता। व्यक्ति को सत्य मार्ग पर चलने में कठिनाई जरूरी आती है परन्तु लम्बे अंतराल में व्यक्ति को सुख मिलता है। सत्य हमेशा शाश्वत होता है, सत्य को छिपाया जा सकता है परन्तु उसे प्रकट होने से भी रोका नहीं जा सकता।
21 July 2023
स्टाफ रिपोर्टर- भुंतर : प्रदेश में बरसात की तबाही से मिले जख्मों पर मरहम लगाने के लिए प्रदेश सरकार के राहत कोष में विश्व जागृति मिशन ने अपना सहयोग दिया है। संगठन ने प्रदेश के राहत कोष को दस लाख रूपए की राशि सौंपी है। जागृति मिशन के प्रदेश ईकाई के सदस्यों ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की है और उन्हें दस लाख रूपए की राशि का चैक सौंपा। इस मौके पर शिमला ईकाई के प्रधान हरी चंद गुप्ता, सुंदरनगर के प्यारे लाल गुप्ता, मंडल के सहसंयोजक अखिलेश कपूर, कुल्लू मंडल के प्रधान पवन गुप्ता, मंडी मंडल प्रधान कश्मीर चंद ठाकुर, घुमारवीं मंडल के प्रधान सतीश गोस्वामीख् पालमपुर मंडल के प्रधान रविंद्र भारद्वाज, शिमला ईकाई के नवीन गुप्ता, रजीव कुठियाला विशेष तौर मौजूद रहे। संगठन के पदाधिकारियों ने इस दौरान मुख्यमंत्री को आश्वस्त करवाया कि आपदा की इस घड़ी में जागृति मिशन सरकार के साथ खड़ा है। जरूरत आने पर और भी मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मदद करने के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया है।
18 July 2023
सवेरा न्यूज / विनोद पांचाल पानीपत, 17 जुलाई : परमपूज्य सुधांशु जी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन पानीपत द्वारा परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आज आहूजा हॉस्पिटल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। डा. जगजीत आहूजा ने मीटिंग में बताया की महाराज जी चाहते हैं सभी परिवार के सदस्य मीटिंग में भाग लेते विश्व जागृति मिशन पानीपत मंडल के सदस्य। (मोहन लाल) एकजुट होकर पूजा पाठ करें, अपने परिवार में बच्चों को अपने अच्छे संस्कार भी दें। कार्यकारी प्रधान यश पाल चौधरी ने बताया कि इसके लिए समय समय पर मीटिंग्स और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर आचार्य रत्नेश त्रिपाठी, राम नारायण रावल, इंदर चुघ, रमेश आर्य, गणेश, आर के सेठी, राम निवास, गिरीश, सालिक राम, मंजू रावल, कांता छाबड़ा, नीलम दत्ता, वीना चुघ व रानी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
17 July 2023
बक्करवाला स्थित आनंदधाम में विश्व जागृति मिशन के विशाल प्रांगण में स्थापित द्वादशलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को भी भक्तों का तांता लगा रहा। इस पावन अवसर पर मिशन के संस्थापक अध्यक्ष गुरुदेव सुधांशु जी महाराज ने शिव भक्तों एवं कांवड़ियों की उपस्थिति में शिव वरदान तीर्थ स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग, तिरुपति बालाजी, कुबेर श्रीयंत्र आदि विग्रहों का लोकार्पण वेदमय ध्वनि के साथ किया। मंदिर परिसर में वैदिक विद्वान विश्वकल्याणार्थ शतचंडी यज्ञ में आहूतियां प्रदान कर रहे हैं। भोलेबाबा के जयघोष से संपुर्ण वातावरण शिवमय सा प्रसीत हो रहा है। श्रावण मास शिवकथा के महत्व पर गुरुदेव सुधांशु महाराज ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पवित्र अवसर पर भोले बाबा की कथा के रसपान से संपूर्ण कष्ठों का निवारण हो जाता है।
16 July 2023
नई दिल्ली (एसएनबी)। सावन मास में विश्व जागृति मिशन की ओर से आनंदधाम आश्रम आयोजित शिव महोत्सव में वैदिक विद्वान, भोले बाबा के जयघोष के साथ कांवड़ियों व भक्तों ने जलाभिषेक किया। यहां स्थापित 12 ज्योर्तिलिंग, पशुपतिनाथ मंदिर, श्रीराम दरबार, व माता वैष्णोदेवी का गुफाओं वाले मंदिर के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस पावन अवसर पर गुरुदेव सुधांशु जी महाराज के सान्निध्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
12 July 2023
विश्व विख्यात संत पूज्य सुधांशु जी महाराज और डा. अर्चिका दीदी के पावन सान्निध्य में आनन्दधाम आश्रम, बक्करवाला में सावन के पावन महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए 9 दिवसीय शिव आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 9 से 17 जुलाई 2023 तक होने वाला है जिसके तहत भक्तों के द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए वटवृक्ष पूजन, रुद्राभिषेक, स्त्रोत पाठ, महामृत्युंजय जाप, शिव पंचाक्षर जाप, भजन आदि किए जा रहे हैं।
07 July 2023
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लाने की तैयारी के मध्य अब देश के प्रतिष्ठित साधु संतों से भी राय शुमारी का सिलसिला तेज हो गया है।
इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को विश्व जागृति मिशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रख्यात कथा वाचक आचार्य सुधांशु जी महाराज ने यूसीसी का समर्थन करते हुए इसे देश की गति देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का विजन स्पष्ट है वह वशुधैव कुटुम्बकम्, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, अनेकता में एकता वाले भारत को संसार के पटल पर अंकित कर रही है । आजादी की अमृत काल की इस बेला में यूसीसी यानी यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) का लागू होना देशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।
05 July 2023
केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार ने रोहिणी के 12 सेक्टर में विश्व जागृति मिशन की ओर से बुद्धि पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित चार दिवसीय सत्संग समारोह में हिस्सा लिया और आचार्य सुधांशु जी महाराज का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस मौके पर एस. जयशंकर ने कहा कि यह पवित्र दिन हमें सदैव याद रहता है, मैं, जहां भी बेशक कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं कुछ पल निकालकर अपने श्रद्धेय गुरुदेव को याद करता हूं उनका आशीर्वाद लेता हूं। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा को प्रगाढ़ करने का अवसर है। उनके साथ भाजपा के गुरु पूर्णिमा पर सोमवार को आचार्य सुधांशु जी महाराज से आशीर्वाद लेते विदेश मंत्री ए प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, क्षेत्रीय विधायक विजेंद्र गुप्ता, सांसद हंसराज हंस समेत कई गणमान्यों ने आचार्य सुधांशु जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
30 June 2023
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जागृति मिशन सूरत मंडल द्वारा सोमेश्वरा बंग्लोज के पीछे, सुडा पानी टंकी के पास, उधना मगदल्ला रोड सूरत में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन रविवार 2 जुलाई 2023 से आचार्य राम कुमार पाठक के सानिध्य में किया गया है ।
लोक विख्यात संत सुधांशु जी महाराज के प्रिय शिष्य आचार्य राम कुमार पाठक ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह 10:00 से 12:00 तक भजन कीर्तन, सत्संग, गुरु पादुका पूजन, आरती एवं प्रसाद का आयोजन होगा।
25 June 2023
The two-day Gurupurni- ma Mahotsav Satsang of world-renowned Saint Shri Sudhanshu Ji Ma- haraj began at Shivdham Ashram here on Saturday with the lighting of lamps and Vyas Pujan ritual. Sudhanshu Ji Maharaj said in his discourse that people should listen to the voice of their souls. The way Hanuman ji has kept Lord Ram inside his heart, you should also keep your Guru in your heart. After waking up early in the morning, we should first take the name of the Guru.
2 June 2023
चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के पहले दिन बोले विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु जी
विश्व जागृति मिशन द्वारा सुंदरनगर के जवाहर पार्क में आयोजित चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग के पहले दिन संध्याकालीन सत्र में प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए विश्व जागृति मिशन के संस्थापक संत सुधांशु जी ने कहा कि जीवन में उतार- चढ़ाव के बीच संतुलन बनाना ही योग है।
3 June 2023
ऋषि शुकदेव की धरा सुकेत में वैभव यज्ञ मंत्रोच्चारण के संग डाली गई आहुतियों के साथ जैसे ही ओम का शंखनाद हुआ, समूचा आकाश श्रद्धालुओं के ओम के उच्चारण के साथ गूंज उठा। सुंदरनगर के जवाहर पार्क में चल रहे सुधांशु महाराज के विराट सत्संग में श्रद्धालुओं ने वैभव यज्ञ में आहुति डाली।
श्रद्धालुओं के साथ सुधांशु महाराज भी दिल्ली से विशेष रूप से पहुंचे। शुक्रवार सुबह के भजन कीर्तन के बाद शुरू हुआ वैभव यज्ञ पंडाल में अंतिम पंक्ति तक उपस्थित श्रद्धालु द्वारा डाली गई आहुति के साथ संपन्न हुआ ।
4 June 2023
विश्व जागृति मिशन के सौजन्य से सुंदरनगर के जवाहर पार्क में जारी विराट भक्ति सत्संग के दूसरे दिन शुक्रवार सायं संध्याकालीन सत्र में सांसद प्रतिभा सिंह व पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन सिंह ठाकुर ने संत सुधांशु जी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर व्यास पूजन विश्व जागृति मिशन के प्रधान श्री प्यारे लाल गुप्ता व प्रदेश के पूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर द्वारा संत सुधांशु जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
5 June 2023
सुंदरनगर में आयोजित विराट सत्संग के अंतिम दिन वही ज्ञान की गंगा
विश्व जागृति मिशन के संस्थापक व संत शिरोमणि सुधांशु महाराज ने कहा कि ध्यान एवं योग के माध्यम से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने परमात्मा के निकट जाने के मार्ग प्रशस्त किए। उन्होंने कहा कि गुरु का आगमन से जीवन धन्य हो जाता है और सारे कष्ट कलेश दूर होते हैं। उन्होंने भक्तों को पूजन के लिए विविध नियम और आसन भी बताए।
11 June 2023
सुधांशु महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना जरूरी नहीं होता। हमें कुछ पाने के लिए कुछ करना होता है। इंसान को तय करना होता है कि जीवन में क्या हासिल करना है। इसके लिए आंख बन्द करके कल्पना करना है।
12 June 2023
विश्व जागृति मिशन सत्संग समिति की ओर से विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित योग-ध्यान शिविर में योगविद् डा. अर्चिका दीदी ने श्वास लेने और श्वास छोड़ने की क्रिया से प्राण हमारे शरीर में प्रवाहित होता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि संविता शास्त्र में श्वसन को शारीरिक स्वास्थ्य का वर्धक दर्शाया है। ध्यान के साधक बैठने की मुद्रा पर अधिकार प्राप्त करने के अगले चरण में श्वसन पर ही अधिकार का अभ्यास करते हैं ।
12 June 2023
गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर परसदा ब्रह्मलोक आश्रम में सद्गुरु सुधांशु महाराज ने कहा कि खुश रहना और खुश रखना ही जीवन है। जीवन रोने या माथा पीटने के स्वागत करना चाहिए। जीवन में लिए नहीं है। दुख को सिर पर ओढ़ना नहीं चाहिए। लेकिन होता इसके विपरीत है। अधिकांश लोग मौजूदा सुख को भूलकर दुख को याद करते रहते हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
16 June 2023
विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल द्वारा गुरु पूर्णिमा के पूर्व दो दिवसीय भक्ति सत्संग एवं गुरु दर्शन का आयोजन मनपा के श्री गणेश कला क्रीडा रंगमंच में आयोजन किया गया है।
13 June 2023
आचार्य सुधांशु महाराज के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव विश्व जागृति मिशन मुंबई द्वारा आयोजित इसका आयोजन (वरदान लोक आश्रम) काजुपाडा घोड़बंदर रोड थाने मैं 18 जून दिन रविवार सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक गुरु दर्शन पाद पूजन एवं सत्संग का आयोजन होगा।
3 June 2023
हिमालय की वादियों में भारत के अंतिम छोर पर स्थित पवित्र धार्मिक स्थल मानसरोवर झील जाने की इच्छा हर किसी की होती है, लेकिन वहां जाकर हिमालय पर्वत और झील के साक्षात दर्शन करने का अवसर सौभाग्यशालियाँ को ही मिलता है।
22 April 2023
Some of the main points discussed in this episode are: How does the Law of Karma work? Can God erase your Karmas? How do luck and karma work together? Can prayer erase the result of bad deeds? Why are Veda-Upanishads needed in today’s era? & more..
24 May 2023
संत शिरोमणि सतगुरु श्री सुधांशु महाराज 1- 4 जून तक सुंदरनगर स्थित जवाहर पार्क में अनुयायियों व धर्म प्रेमियों को अपने आर्शीवचनों से निहाल करेंगे। विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित किए जा रहे इस भक्ति सत्संग में हिमाचल प्रदेश के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली अनेक राज्यों से करीब 30 हजार की संख्या में अनुयायी अपनी हाजिरी लगाएंगे।
3 May 2023
विश्व जागृति मिशन मंडल की ओर से संत सुधांशु महाराज का अवतरण दिवस तीन दिवसीय उल्हास पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया। वेसू स्थित बालाश्रम में आचार्य रामकुमार पाठक के सानिध्य में मनाए गए उल्हास पर्व के दौरान सामूहिक संकीर्तन, हनुमान चालीसा, महामृत्युंजय जाप, गुरु वंदना, पौधारोपण सहित कई कार्यक्रम हुए।
विश्व जागृति मिशन कुल्लू सदस्यों ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सुधांशु महाराज के जन्मदिन के मौके पर फल और बिस्कुट वितरित किए। उनके साथ कारसेवा दल के सदस्य और मानवाधिकार सेवा संघ की प्रदेश अध्यक्ष कल्पना शर्मा भी उपस्थित रही।
2 May 2023
बरेली। विश्व जागृति मिशन बरेली मंडल द्वारा परम पूज्य सुधांशु जी महाराज का जन्म दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मिशन के प्रधान देवेन्द्र खंडेलवाल ने सभी गुरु भाई बहनों को महाराज जी के जन्मदिन की बधाई दी और प्रभु से गुरुवर की लंबी आयु की प्रार्थना की। इस अवसर पर महामंत्री पवन अरोड़ा ने बताया कि जन्म दिन के शुभ अवसर पर शंखनाद आश्रम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है संदीप मेहरा ने बताया कि दो मई से मंगलम स्वीट्स पर एक शीतल जल सेवा का कार्य 45 दिन के लिए शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन पवन अरोड़ा के निवास पर आई एम ए ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर में 26 द्र मोदी यूनिट गुरु भाई बहनों के द्वारा किया गया ।
कथा वाचक सुधांशु जी महाराज पीलीकोठी के पास शुरू हुए चार दिवसीय भक्ति सत्संग के लिए पहुंचे
24 March 2023
मुरादाबाद – पीलीकोठी में सत्संग का शुभारंभ करते हुए महाराज श्री ने कहा कि यह देश धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ देश है। यह सदा समृद्ध रहेगा, किसी व्यक्ति की टिप्पड़ी से कुछ नहीं होता। हिन्दू समाज विशाल उदारता के लेकर जीता है और सबका सम्मान करता है।
Read More >>