वरदान लोक थाणे-मुम्बई के दिव्य भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन

शिखर पर पहुँचना बड़ी बात लेकिन उस पर टिके रहना और बड़ी बात

विश्व जागृति मिशन के संस्थापक-संरक्षक श्री सुधांशु जी महाराज ने विदाई उदबोधन में कहा

Divya Bhakti Satsang 9 December Thane-Sudhanshuji Maharajवरदान लोक-थाणे-मुम्बई, 09 दिसम्बर (सायं)। विश्व जागृति मिशन की मीरा भाईंदर शाखा (थाणे-मुम्बई) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय दिव्य भक्ति सत्संग समारोह आज सायंकाल विधिवत सम्पन्न हो गया। सत्संग समारोह में ठाणे, मुंबई एवं उल्लासनगर सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों एवं पड़ोसी प्रान्तों के मिशन साधकों एवं विशाल जनसमुदाय ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। श्रीमती राधा रामचंद्रन, श्री कश्मीरी लाल चुघ एवं श्री राम बिहारी के भजनों से सजी संध्या में मिशन प्रमुख आचार्य संतश्री सुधांशु जी महाराज ने विदाई उद्बोधन दिया। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को सुखी व स्वस्थ जीवन के लिए मार्गदर्शन दिए, साथ ही मिशन कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विदाई सत्र में बोलते हुए मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जीवन में सफलता की ऊंची चोटियों पर पहुंचना बड़ी बात है लेकिन उस पर टिके रहना और बड़ी बात होती है। इसके लिए आत्मचिंतन, आत्म परीक्षण, आत्मनिरीक्षण तथा आत्म सुधार की आवश्यकता होती है। उन्होंने मानव जीवन को सफल बनाने और सुखी जीवन के लिए ढेर सारे सूत्र जनमानस को दिए।

इसके पूर्व यूनाइटेड कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुंबई के प्रमुख उद्योगपति श्री सुनील शुक्ल ने वरदान लोक आश्रम पहुंचकर महाराजश्री का भावभीना अभिनंदन किया। उन्होंने प्रखर युवा राजनेता श्री सुनील शुक्ल सहित सत्संग सभा में पहुंचे शिवसेना के नगर अध्यक्ष श्री अशोक म्हात्रे, भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष श्री अनिल ताठे आदि को परिवर्तन के इन क्षणों में सावधानीपूर्वक एक होकर भारतवर्ष को और इसकी संस्कृति को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे वरदान लोक आश्रम के इस कार्यक्रम की सफलता में सर्वश्री एसएस अग्रवाल, एचपी पाण्डेय, राजेन्द्र खंडागले, यतिन रावल, डॉ. हृदय नाथ पाण्डेय, ओपी सिंह, नरहरि तिवारी, सरला पाण्डेय, अमिता रावल आदि की भूमिका बड़ी सराहनीय रही। थाणे मण्डल के श्री अनिल कुरसीजा, श्री आलोक सिंह, श्री महेश तरलेजा एवं श्रीमती राखी तरलेजा ने प्रभावी समन्वयन किया।

युगऋषि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने और उसे अधिक सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश से आए युवा इंजीनियर श्री संकल्प सिंह सोलंकी ने उत्पादों को ऑनलाइन मंगाने के तरीक़े सभी को बताए। मिशन निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने समस्त कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन किया।

कार्यक्रम का समापन श्री सुधांशु जी महाराज के नागरिक अभिनंदन और आरती के साथ सत्संग महोत्सव का समापन हुआ। श्रद्धेय महाराजश्री ने सभी सक्रिय कार्यकर्ता भाई-बहिनों को स्नेहपूर्ण आशीर्वाद दिल्ली प्रस्थान के पूर्व दिया।

Leave a Reply