पूर्वी दिल्ली मंडल में आनंदमय जीवन संघ का शुभारंभ

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से पूर्वी दिल्ली मंडल के राधा माधव मंदिर, कृष्णा नगर में दिनांक 18.2.24 को परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत आनंदमय जीवन संघ का अति सुंदर तरीके से शुभारंभ किया गया। इस कार्य को पूर्ण रुप से सफल बनाने में श्री सतीश शर्मा जी,बृजपाल वर्मा जी,और आनंद धाम आश्रम की तरफ से केंद्रीय परिवार जोड़ो अधिकारियों की टीम का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर लगभग 150 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए और कार्यक्रम के दौरान सभी के चेहरों पर खुशी की लहर थी और झूम झूम के गाते हुए इस कार्यक्रम में पूरा आनंद लिया।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजपाल वर्मा जी ने बताया कि वह मंडल प्रधान और केंद्रीय टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम हर महीने जारी रखेंगे तथा गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश करते रहेंगे।
कार्यक्रम से संबंधित कुछ दृश्य संलग्न किए जा रहे हैं।

(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली

पानीपत मंडल में आनंदमय जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे आनंद में जीवन संघ का तीसरा कार्यक्रम पानीपत मंडल ने दिनांक 3 मार्च 2024 को भव्य तरीके से डॉक्टर जगजीत आहूजा जी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ध्यान योग के अतिरिक्त मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसका सभी उपस्थित वरिष्ट नागरिकों ने लाभ उठाया।

महिला टीम की श्रीमती कांता छाबड़ा जी और पुरुष वर्ग से डॉक्टर साहिब और अन्य अधिकारियों ने विश्वास दिलाया की आनंदमय जीवन संघ का कोई ना कोई कार्यक्रम उनके मंडल में हर महीने चलता रहेगा ताकि वहां के सीनियर सिटिजन की खोई हुई मुस्कान को फिर से ला पाए तथा तथा गुरुदेव द्वारा चलाए जा रहे परिवार जोड़ो अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रयास करते रहे। इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

(जे एल रस्तोगी)
परिवार जोड़ो अभियान
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली