Conundrum of Skill development

Conundrum of Skill development

The human capital is key to the growth of any country. India is standing at the stage where 65% of its population is below the age bracket of 35 years and 50% of its population below 25 years. This demographic window creates a unique opportunity for the economic growth of a nation and individuals in particular. However, this demographic dividend is a dual-edged sword. If utilized in a better way, by creating opportunities for livelihood; it can pay dividends else it could become an obstacle in the growth of a nation.

Skill development is a key strategy to realize this short window of demographic dividend which is available to us. The success of government efforts like Digital India, Skill India, and Smart Cities will majorly depend upon the education and skill level of its people. However, in the current scenario, India has 487 million workers and over a million join the labor force every month. The latest India skill Report indicates that only about 47% coming out of educational institutions are employable. This shows there is a huge mismatch in skill demanded and supplied. Despite there are many initiatives taken by both the public and private sector, many challenges in the skill development landscape still exist. Some of the challenges as follows:

Technology and Skills

The skill development landscape is quite dynamic. With technological evolution like artificial intelligence, the Internet of Things, etc.; the nature of skill demanded also evolving with time. Industry 4.0 is moving towards automation and the skills required will be different from what is needed today or earlier. That generates a fear about the employability of the existing workforce, especially in small and medium industries. So designing a skill development ecosystem according to the evolving technological needs of industry is a must. Much emphasis should be given on reskilling and upskilling the existing employed manpower could be one way out to keep the existing workforce relevant.

Social Attitude towards skilling

Social attitude towards blue-collar jobs is another obstacle to skill development. The acceptance of vocational courses vis-a-vis the educational courses is still low. Generally, it has been seen that the acceptability of vocational courses like a welder, plumber, electrician, etc is low among the students and the parents. To break this societal notion, children in school must be sensitized that no work is inferior. Gradually awareness campaigns can be extended to parents and other stakeholders.

Organized sector and apprenticeship

In India, the formally trained workforce stands at 4.63% which is very low if we compare the numbers in Germany where a trained workforce is 75%, and in South Korea, the percentage stands at 96%. Through Apprenticeship, rules are very much relaxed now and greater emphasis has been given to apprenticeship. Since the organized sector is very small, an apprenticeship boost up will take time. GST and other initiatives have started the formalization process but still have a long way to go. At the same time, the rejuvenation of the ITIs will shoot in the arm of the skill development initiative.

Placements of trained people

Since there is no direct link between the training partner (selected by the government) and industry. This led to the creation of a gap in skill demanded by industry and skill supplied. Result in this, training partners complain about not having enough jobs for placements. On the other hand, the industry complains about not having enough people to meet their requirements.

To conclude, India has a huge demographic advantage vis-a-vis many developed countries; where the share of the aged population is very high. At the same time, if we look at China, the demographic structure has also changed a lot of post-one-child policy. This creates an opportunity for us to become a global supplier of a skilled workforce. Towards achieving this objective of nation-building, Anand Dham Trust envisions to work towards empowering the disempowered section of the society. So that they can live with dignity and contribute meaningfully to the growth of the country.

Gita Jayanti Samaroh 2020 | New Delhi | Vishwa Jagriti Mission

Gita Jayanti Samaroh

 

Gita Jayanti Samaroh

 

Vishwa Jagriti Mission, New Delhi to hold 5-day Gita Jayanti Samaroh Get ready to be mesmerized by the timeless teachings of the Bhagavad Gita. Vishwa Jagriti Mission (VJM) under the divine guidance of HH Sudhanshuji Maharaj and Dr. Archika Didi, is going to conduct a 5-day Online program on the Bhagavad Gita.

Our Guru Ji and Didi Ji, along with other renowned saints and personalities, will share their thoughts on the relevance of the Gita in our day-to-day life, how its verses encompass each and every facet of life and how can we build a life force with the help of that we can surmount any challenge in life.
Guest of the Programme

Discourses by HH Sudhanshuji Maharaj, Dr. Archika Didi, and eminent saints including- Swami Shri Rajendra Das Ji Maharaj (Vrindavan), Swami Shri Govind Dev Giri Ji Maharaj (Maharashtra), Swami Shri Narendranand Saraswati Ji Maharaj (Kashi), Shri Swami Raghavacharya Ji Maharaj (Ayodhya), Swami Shri Chindanand Saraswati Ji (Uttarakhand), Dr. Pranav Pandya Ji (Haridwar), Swami Shri Awdheshanand Giri Ji Maharaj (Haridwar), Shri Gyananad Ji Maharaj (Vrindavan), Sadhvi Ritambhara, Didi Maa (Vrindavan), Swami Shri Ashutoshanand Ji Maharaj (Haridwar), Shri Krishna Chandra Shastri (Mathura), Samarth Shri Trayambakeshwar Chaitanya Ji Maharaj (Kashi), Shri Shyam Sundar Parashar Ji (Vrindavan), Shri Devendranand Saraswati Ji Maharaj (Sitapur, UP) and Pundrik Ji Maharaj (Vrindavan).

Also, listen to the views of eminent political leaders including-

Shri Rajnath Singh Ji (Defense Minister, Government of India), Shri Kalraj Mishra Ji (Honourable Governor), Shri Hriday Narayan Dikshit Ji (Speaker, Uttar Pradesh Legislative Assembly), Dr. Dinesh Sharma Ji (Dy. Chief Minister, Uttar Pradesh), and Dr. Ashok Vajpayee Ji (Member of Parliament).
Date and Timings
23 Dec to 27 Dec
Evening 4.00 PM to 6.00 PM
Platform/Medium Live streaming on Facebook/YouTube/Sudhanshu Ji Maharaj and Disha TV
Special Programme on the Bhagavad Gita Along with the views of special speakers, a special online program on the Bhagavad Gita will be presented by the children of Our Gurukul from 25th Dec to 27th Dec in the afternoon from 12.00 PM to 1.00 PM.

Live streaming on Facebook/YouTube/Yugrishi Pooja Evam Anushthan Kendra and Disha TV

 

Vishwa Jagriti Mission Conducts Free Health Camp for Needy

Vishwa Jagriti Mission Conducts Free Health Camp for Needy

These times when the whole world is going through a critical health scare, keeping good health is mandatory. For the past many years, Vishwa Jagriti Mission (VJM) is conducting free health check-up camps for the benefit of mankind under the guidance of HH Sudhanshuji Maharaj and Dr Archika Didi.
Nowadays, activities related to healthcare have been expedited so that more and more needy people can get the advantage of free health check-up facilities.

 

In the line with that, on 22nd Nov 2020, Vishwa Jagriti Mission, Sirhind Mandal has organized free piles and eye surgery camp. A lot of patients, who can’t afford better healthcare facilities due to lack of funds, took the advantage of VJM, free health check-up camp.
In the camp, approximately 535 patients (425 eye patients & 110 piles patients) were examined under the supervision of experienced doctors and paramedic staff.
Out of the total patients examined, 180 patients were selected for eye surgery & 95 for piles surgery. Moreover, about 50 samples were collected for covid-19 testing as well.
The hugely successful camp was inaugurated by Dr Sanjeev Kumar, PCS, SDM Fatehgarh Sahib and Shri Gurjinder Singh, Tehsildar Fatehgarh Sahib was the Guest of Honor. In the camp, many key personalities were present, including Shri Subhash Sood, Director PRTC.
Vishwa Jagriti Mission is looking forward to conducting more such free health check-up camps at other places in the near future.

सद्गुरु के अंतःकरण में समाये गुरु तत्व का विस्तार हमारा मिशन

सद्गुरु के अंतःकरण में समाये गुरु तत्व का विस्तार हमारा मिशन

परमात्मा का संकल्प है कि वह धरती को कभी मिटने नहीं देगा। यही कारण है कि जब भी धरती पीड़ा, दुख, कष्ट से भर जाती है, तो परमात्मा अनेक मुक्त आत्माओं में से ही किसी को अपनी शक्तियां देकर अपना प्रतिनिधि बनाकर सद्गुरु के रूप में धरती पर भेजता है। परमात्मा की सम्पूर्ण शक्तियों के साथ वह करुणामय गुरु लोगों के कल्याण के लिए कार्य करता है। मानव मात्र का दुख, कष्ट, पीड़ा मिटाने और सुख, शांति, संतोष, आनन्द के लिए जीवन खपा देता है।
गुरु में परमात्मा की सारी शक्तियां बीज रूप में समाई होती हैं। गुरु ये शक्तियां लोगों में धारण कराने के लिए समाज में सत्संग, सेवा, साधना जैसे प्रयोगों से हुंकार भरता है, ऐसे पात्रों को खोजता है, जिन्हें वह उन शक्तियों द्वारा परमात्मा से जोड़ सके।
जो व्यक्ति गुरु के साथ पिछले कई जन्मों से जुड़कर कार्य करते आये हैं, वे सब सामने आते हैं। और उन्हें गुरु के सौभाग्यशाली शिष्य बनने का सुवसर मिलता है। गुरु समर्पित शिष्य की यही पहचान होती है कि उसे अपने गुरु को पहली बार देखने मात्र से लगता है कि इनसे तो जैसे हम पहले से परिचित हैं।
इस प्रकार एक गुरु द्वारा समाज के लाखों लोगों के पीड़ा-पतन निवारण के साथ उसकी आध्यात्मिक यात्रा प्रारम्भ हो जाती है। देखते ही देखते परमात्मा का कार्य होने लगता है और सेवा-साधना के अनेक प्रकल्पों के साथ एक विराट मिशन खड़ा होता है।
करोड़ों लोगों के दुख-दर्द मिटते हैं। उनके सुख-शांति-आनन्द-सौभाग्य के द्वार खुलते हैं। यह विश्व जागृति मिशन ऐसे ही दिव्य गुरु और शिष्यों की सम्मिलित यात्रा है यह विराट आध्यात्मिक संगठन है। निश्चित ही हम सबकी यह गुरु-शिष्य की यात्रा आज की नहीं, अनेक जन्मों से चली आ रही है।
एक ओर परमात्मा ने हमारे करुणास्वरूप गुरु पूज्यश्री सुधांशु जी महाराज को अपनी शक्तियां देकर अपने प्रतिनिधि रूप में धरती के कष्ट हरने के लिए भेजा, तो दूसरी ओर हमें उनके शिष्य बनाकर परमात्मा के कार्य में सहयोग के लिए इकट्ठा कर दिया। ऐसे दैवीय मिशन एवं दैवीय कृपा पात्र शिष्य अपने परमात्मा द्वारा अपने प्रतिनिधि रूप में भेजे सद्गुरु के दैवीय अभियान को पूरा करने में जुटे तो यह मिशन सहज ढंग से खड़ा होता गया।
करुणाकर हमारे गुरुदेव:
हमारे सद्गुरुदेव पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने उस परमपिता का प्रतिनिधित्व स्वीकार करते हुए अपने करुणाभाव को लेकर समाज के बीच उतरे तो लोगों की गरीबी, दुख को निकट से देखा और उसे दूर करने के लिए संकल्पित हुए। इस प्रकार इस विराट विश्व जागृति मिशन को पूज्य सद्गुरु जी की करुणामयी पीड़ा की उपज कह सकते हैं।
आज इस वट वृक्ष की छाया में लाखों-करोड़ों भक्त-शिष्य सेवा, सत्संग, स्वाध्याय, समर्पण, शांति एवं संतोष का संदेश ग्रहण कर रहे हैं। जन-जन में नये संकल्प, नई सोच और समाज को नये प्रकाश का सौभाग्य मिल रहा है। गुरुवर के मिशन से जुड़कर लाखों लोग भारत के खोये सांस्कृतिक आध्यात्मिक सौभाग्य को वापस लाने में जुटे हैं।
रामनवमी 1991 को स्थापित सद्गुरु पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन में यह मिशन धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, गौसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, संस्कार, बृद्धजन सेवा, वानप्रस्थ परम्परा, साधना परम्परा, व्यक्तित्व निर्माण सहित अनेक सेवा प्रकल्पों से जन-जन के गौरव को बढ़ाने में लगातार प्रयास कर रहा है। अनाथों को सहारा देने के लिए पूज्यवर के मार्गदर्शन में मिशन ने अनेक सेवाप्रकल्प प्रारम्भ किये। साथ ही व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं विश्व को शांति, सौहार्द से जोड़ने, मानव को मानवता की ऊंचाईयों से स्पर्श कराने, परिवार को भारतीय संस्कारों से जोड़ने घर-घर संस्कारवान पीढ़ी खड़ी करने हेतु सेवा कार्य प्रारम्भ किये।
इसके अतिरिक्त गुरुवर द्वारा धर्म, संस्कृति, मानव को स्वस्थ, सशक्त, आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने का अभियान प्रारम्भ हुआ। शिक्षा में आधुनिकता एवं प्राचीन ज्ञान मूल्याें का व्यावहारिक समन्वय करते हुए गुरुकुलों की स्थापनायें प्रारम्भ हुईं। वृद्धों की पीड़ा को श्रद्धापर्व द्वारा दूर करने, उन्हें आत्म गौरव से जोड़ने के लिए वृद्धाश्रम प्रारम्भ किया।
अनाथों के दर्द को अनुभव करके बालाश्रमों का निर्माण प्रारम्भ हुआ और उन्हें संरक्षण, पोषण, संस्कारपूर्ण शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का इस मिशन ने बीड़ा उठाया।
शिक्षा सेवा आंदोलन:
गुरुदेव ने अपने शिष्यों के माघ्यम से जरूरत मंद, गरीब, अनाथ, बेसहारा, झुग्गी-झोपड़ी में बसने वालों के लिए शिक्षासेवा आन्दोलन चलाया। गुरुकुल शिक्षा के साथ-साथ उन नौनिहालों-किशारों को भी अपनी शिक्षासेवा से जोड़ा, जो धरती पर जन्म तो ले चुके थे, पर उनका न कोई पालन-पोषण करने वाला था, न ही उनमें जीवन के प्रति आशा जगाने वाला कोई सहारा था।
जो बच्चे अपने-माता-पिता से दैवीय व अन्य कारणों से वंचित थे। चौराहों, गलियों के बीच उनका जीवन भूखे-प्यासे बीत रहा था, उन्हें अपना प्यार देकर जीवन जीने की आश जगाई।
इसी क्रम में ज्ञानदीप विद्यालय, फरीदाबाद की शुरुवात हुई। फरीदाबाद मण्डल में छोटी-छोटी गरीब बच्चियों को प्रातःकाल कूड़ा बीनते, भीख माँगते देखकर उनकी किस्मत सवांरने को लेकर जून 2001 में ज्ञानदीप विद्यालय की नीव पड़ी। गुरुपीड़ा ही है कि 5 छोटी-छोटी कन्याओं के साथ फरीदाबाद आश्रम में प्रारम्भ नर्सरी कक्षा आज ज्ञानदीप विद्यालय बनकर खड़ा है। यहा से 700 कन्याएं और 300 बालकों की निःशुल्क शिक्षा सेवा हो रही है।
इसी क्रम में मिशन द्वारा झारखंड में रांची के आदिवासी क्षेत्रें में वर्ष 2000 में रुक्का तथा वर्ष 2004 में खूंटी (झारखंड) में आदिवासी पब्लिक स्कूल की स्थापनायें की गईं।
मिशन आज उस आदिवासी क्षेत्र के 700 से अधिक बच्चों को पुस्तकें, यूनिफॉर्म एवं अल्पाहार के साथ निःशुल्क शिक्षा दे रहा है।
शिक्षा के अन्य प्रकल्पों में विश्व जागृति मिशन द्वारा सूरत व कानपुर बालाश्रम में महर्षि वेदव्यास अन्तर्राष्ट्रीय गुरुकुल विद्यापीठ की स्थापना कर शिक्षा सेवा अभियान चल ही रहा है। आज महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ एवं उपदेशक महाविद्यालय आदि शिक्षण संस्थान जहां भारत की सनातन संस्कृति का रक्षण कर रहे हैं। वहीं राष्ट्र समाज के लिए सुयोग्य पीढ़ी भी गढ़ रहे हैं।
वृद्धाश्रम सेवाः
जो लोग घर-गृहस्थी के जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद सेवा, साधना, सत्संग से अपने जीवन को जोड़ना चाहते हैं। उन वृद्ध महिलाओं-पुरुषों के लिए गुरुदेव ने आनन्दधाम आश्रम में वानप्रस्थ आश्रम स्थापित किया। वहीं ऐसे माता-पिता एवं वृद्धजन जो अपने ही स्वजनों द्वारा अपने ही घरों में उपेक्षित हैं, उन वृद्धजनों के लिए आनन्दधाम आश्रम में वृद्धाश्रम की स्थापना की गई। मिशन के अन्य मण्डलों में भी गुरु संरक्षण में यह सेवा लगातार चल रही है।
गौ सेवा का कार्यः
गौसेवा बड़े पुण्य का कार्य है। इस भाव से आनन्दधाम आश्रम में कामधेनु गौशाला की स्थापना भी की गई। जहां वर्तमान में सवा-सौ से अधिक देशी गौएं सेवा पा रही हैं। इसी तरह के 6 से अधिक बड़ी गौशालाएं देश के प्रमुख शहरों के मिशन आश्रमों में स्थापित हैं।
चिकित्सा सेवाः
गुरुदेव ने अनुभव किया कि रोगी होना भी किसी परिवार के लिए बड़ी पीड़ा है। अतः संकल्प लिया कि देश में एक भी व्यक्ति रोगी नहीं रहना चाहिए। क्योंकि रोग व्यक्ति के शरीर, मन के साथ उसके परिवार को आर्थिक दृष्टि से तोड़ता है। साथ ही देखा जाता है कि जिनके पास पैसा है, वे तो स्वास्थ्य सुविधा पा लेते हैं, पर जिनके पास पैसा नहीं है, उनके लिए सहारा कौन बने। इसी संवेदना से गुरुवर ने स्वास्थ्य सेवा अभियान चलाने के लिए परिसर में ही अस्पताल बनवाया।
पीड़ा निवारण एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए एक डिस्पेसरी से प्रारम्भ होकर सेवा प्रकल्प आज करुणा सिंधु अस्पताल स्वतः चिकित्सा सेवा का पर्याय बन चुका है।
अन्नपूर्णा योजनाः
‘अन्नपूर्णा योजना’ द्वारा भी असंख्य भक्तगण अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ व किसी अन्य मांगलिक कार्य या अपने दिवंगत पूर्वजों की पुण्य स्मृति में अन्नदान-भंडारा करा कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।
दिव्य तरंगित ऊर्जा क्षेत्र तपोभूमि आनन्दधाम तीर्थ:
जहां गुरुदेव के चरण पड़ते हैं, वह भूमि तीर्थ ही बन जाती है। तीर्थ के तीर्थत्व को जगाने में धर्म-आस्था के अनेक दिव्य पूजनीय स्थलों, मंदिरों से सुशोभित है तपोभूमि आनन्दधाम परिसर। यहां आने वालों पर यहां के अनेक आस्था केन्द्र मंदिर आदि अपनी कृपा बरसाते ही रहते हैं।
इसके अतिरिक्त सिद्धिविनायक भगवान गणपति मंदिर, गुरु चरणपादुका कुटी, ओंकार ध्यान कुटी, कल्पवृक्ष वाटिका तथा सिद्धशिखर कैलाश पर विराजमान भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी, नारद मुनि गंगा मैÕया एवं भगीरथी जी सदैव आध्यात्मिक आशीर्वाद से साधक को सराबोर करते रहते हैं। साधक सुख, शांति, आनन्द से जुड़ता है।
मानसरोवर झील, सद्गुरु कुटी, ध्यान एवं सत्संग हॉल, नवग्रह-शनि मंदिर, पशुपतिनाथ शिवालय, यज्ञशाला, नवग्रह वाटिका, कामधेनु गौशाला आदि ऐसे आस्था के क्षेत्र हैं, जहां से सतत दिव्य तरंगित ऊर्जा आनन्दधाम परिसर में आने वाले हर साधक का कायाकल्प व कल्याण करती रहती है। यहां आने वाले की मनोकामना भी पूरी होती है और भाव-विचार-प्राण परिष्कृत होते हैं तथा उसके पुण्य बढ़ते हैं।
साधना विधान:
गुरुदेव के आशीर्वाद तो फलते ही हैं, भक्तगण द्वारा अपने व अपनों के कष्टों के निवारण के लिए गुरुदेव से की गयी प्रार्थनाओं पर गुरुवर कष्ट दूर करने के लिए उनके निमित्त अनुष्ठान-साधनायें भी यहां कराते हैं। साथ ही गुरुनिर्देशन में आनन्दधाम में सेवारत महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ एवं उपदेशक महाविद्यालय के ऋषिकुमारों व धर्मोंपदेशक प्रशिक्षुओं, विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्र जप, अनुष्ठान तथा यज्ञ आहुतियों के माध्यम से दुःख-दारिद्र-रोगमुक्ति की भी कामना की जाती है। यहां समय-समय पर यज्ञ-अनुष्ठान चलते ही रहते हैं। साथ ही इन दिनों पूज्य सद्गुरुदेव का गीता, गुरुगीता पर दिव्य संदेश धारावाहिक सम्पूर्ण परिसर को दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से भर ही रहा है। जिसके कारण इस परिसर में प्रवेश करते ही साधक सुखी, शांत, आनन्दित व संतोष से भर उठता है।

राज फ़ॉर्म में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ श्रीगणेश

श्रद्धा, धैर्य और नियम लगन की त्रिशक्ति रखने वाले व्यक्ति चढ़ते हैं सफलता की ऊँची सीढ़ियाँ

लगन वाले को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न बोलियाँ

अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं

अहमदाबाद में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा

Virat Bhakti Satsang Ahmedabad-2020 | Sudhanshu Ji Maharajअहमदाबाद, १२ मार्च। यहाँ गांधीनगर हाईवे पर भाट ग्राम स्थित राज फ़ॉर्म के विशाल प्रांगण में चार दिवसीय भक्ति सत्संग महोत्सव का आज अपराह्नकाल श्रीगणेश हुआ। विश्व जागृति मिशन के अहमदाबाद मण्डल के तत्वावधान में शुरू हुए इस सत्संग समारोह का दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन करने के बाद संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि श्रद्धा, धैर्य और नियम तीन ऐसे अस्त्र हैं जिनका सहारा लेकर मनुष्य सफलता की उच्च सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाता है। कठिनाइयों से संघर्ष करते हुए ऐसे व्यक्ति इस त्रिशक्ति के बल पर वह सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं जिसके लिए अनेक लोग बहुविधि प्रयत्न करने पर भी प्राप्त नहीं कर पाते। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से इन तीनों शक्ति धाराओं से जुड़ने को कहा। उन्होंने अभिवादन का भी महत्व समझाया और ऋषि मार्कण्डेय की युवावस्था की अद्भुत घटना सहित अनेक प्रसंग सुनाए और कहा कि मार्कण्डेय ने प्रणाम के बल पर १६ वर्ष की अवस्था में अपनी मृत्यु को भी टलवाने में सफ़लता प्राप्त कर ली थी और अमर हो गए थे।

विजामि प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने नोबेल पुरस्कार विजेता किशोरी बालिका यूसुफ़जई मलाला का उदाहरण देते हुए कहा कि लगन वाले आदमी को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न ही किसी की बोलियाँ उसकी सफलता में बाधा उत्पन्न कर पाती हैं। उन्होंने प्रसन्न रहने की आदत डालने की प्रेरणा सबको दी और कहा कि अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं होता। कहा कि व्यक्ति हर परिस्थिति ने ख़ुश रह सकता है। उन्होंने तालियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए रामवाण बताया।

इसके पूर्व आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके भक्ति सत्संग समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राम चन्द्र चंदवानी, इंदरलाल तलनानी, सी.जी.रूपारेलिया, मधुभाई गंगवानी और ईश्वर कौरानी ने उनका अभिनंदन किया। श्रीमती विमला बच्चानी और श्री श्रीचन्द्र बच्चानी ने व्यास पूजन किया।

विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का मंचीय समन्वयन एवं संचालन आनन्दधाम नयी दिल्ली से आए विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया। अहमदाबाद मंडल के मिशन महामन्त्री श्री माधव गंगवानी ने बताया कि सत्संग महोत्सव रविवार १५ मार्च की शाम तक चलेगा।

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में विराट अमृत भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन

दुनिया का काम तो आपके बिना चल सकता है लेकिन आपका काम दुनिया के बिना नहीं चल सकता

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में श्री सुधांशु जी महाराज बोले

“गणपति मण्डलों के जरिए महाराष्ट्र से उठी थी भारत की स्वतंत्रता क्रान्ति”

”सतनाम सतनाम सतनाम जी वाहे गुरु वाहे गुरु वाहे गुरु जी”

Virat Bhakti Satsang Ulhasnagar-29-01-20उल्लासनगर-मुम्बई, 28 जनवरी (प्रातः)। महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के उल्हासनगर महानगर के दशहरा मैदान में बीते पाँच दिनों से चल रहे विराट अमृत भक्ति सत्संग महोत्सव का आज मध्याह्नकाल विधिवत समापन हो गया। विश्व जागृति मिशन नई दिल्ली के उल्हासनगर मण्डल द्वारा आयोजित सत्संग समारोह मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के नागरिक अभिनन्दन तथा परमपिता परमेश्वर की महाआरती के साथ बड़े धूमधाम एवं भव्य व दिव्य ढंग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विदाई सन्देश देते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने ‘गुरु गीता’ की चर्चा की और उसमें भगवान शिव और माता पार्वती के बीच हुए दिव्य संवाद का सार सुनाया। बताया कि शिव शंकर द्वारा कहा गया था कि दुःखों से सन्तप्त व्यक्तियों तथा पतन-पराभव में फँसे लोगों की सहायता के लिए मैं ‘गुरु’ को माध्यम बनाता हूँ। उन्होंने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ब्रह्माण्ड की तीन शक्तियों ब्रह्मा, विष्णु और महेश की चर्चा की और प्रकृति व मानव शरीर की तीन ग्रन्थियों के बारे में विस्तार से बताया।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कई प्रसिद्ध गुरुओं व महान शिष्यों का उल्लेख अपने प्रवचन में किया और उस ऊँचाईं के कारक व कारण गिनाए। कहा कि विनम्र बनने से मानव तो क्या परमात्मा तक का प्यार पाया जा सकता है। उन्होंने स्वार्थी भाव छोड़कर परमार्थ भावी बनने तथा दुनिया से खुद को जोड़कर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह बात सदैव ध्यान रखनी चाहिए कि ”दुनिया का काम तो आपके बिना चल सकता है लेकिन आपका काम दुनिया के बिना नहीं चल सकता।” उन्होंने सबके हित में अपना हित तलाशने वालों को ईश्वर की विशेष विभूति की संज्ञा दी।

नई दिल्ली से उल्हासनगर आये विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की इसी धरती से बाल गंगाधर तिलक ने भारी संख्या में गणपति मण्डलों का गठन करके स्वाधीनता संग्राम का बिगुल फूंका था। जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए तब तक वह आन्दोलन बड़ा प्रखर व विराट स्वरूप अख़्तियार कर चुका था। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विश्व जागृति मिशन द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

मिशन प्रमुख के नागरिक अभिनंदन और महाआरती के साथ सत्संग महोत्सव का समापन हुआ। इसके पूर्व दादा मोहन दास मखीजा ने मिशन मण्डल की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मण्डल प्रधान श्री सुरेश माणिक, उपप्रधान श्री अनिल बदलानी, महामन्त्री श्री गुलशन लुल्ला, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर बाधवा और संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री अनिल आहूजा ने श्रद्धेय महाराजश्री का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौक़े पर उल्हासनगर मण्डल के भूतपूर्व प्रधान श्री भगवान दास आहूजा सहित अनेक गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे।

कृष्ण, गीता, गुरु, योग, ज्ञान, धर्म एवं सत्य की शरण गहें तो हो कल्याण

श्रीमदभगवतगीता मानव के लिए प्राण संजीवनी। सभी ग्रन्थों का पवित्र निचोड़ है गीता

दशहरा मैदान में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा

महाराष्ट्रवासियों ने किया विजामि प्रमुख का अनूठा अभिनन्दन

”अशरण शरण शान्ति के धाम, एक सहारा तेरा नाम”

उल्हासनगर विराट भक्ति सत्संग महोत्सव शुरू

पावन गायत्री मंत्र के समवेत स्वर उच्चारण से हुआ श्रीगणेश

उल्हासनगर, 24 जनवरी (सायं)। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई से सटे उल्हासनगर ज़िले के विशालकाय दशहरा मैदान में पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज अपराह्नकाल विधिवत शुभारम्भ हुआ। विश्व जागृति मिशन के उल्हासनगर मण्डल द्वारा आयोजित सत्संग समारोह का उदघाटन मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मण्डल के प्रधान श्री सुरेश माणिक, महामंत्री श्री गुलशन गुल्ला, श्री अनिल बदलानी, श्री मनोहर वादवा एवं श्री अनिल आहूजा सहित हजारों की संख्या में ज्ञान जिज्ञासु उपस्थित थे।

गीतोपदेश पर प्रवचन करते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भगवदगीता मानव मात्र के लिए प्राण संजीवनी है। भारतीय अध्यात्म दर्शन में गीता को सभी धर्म ग्रन्थों का निचोड़ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने “अशरण शरण शान्ति के धाम-एक सहारा तेरा नाम” के समूह कीर्तन के साथ गीता सन्देश की शुरुआत की और श्रीकृष्ण, गीता, गुरु, योग, ज्ञान, धर्म, सत्य, ध्यान की शरण ग्रहण करने का आहवान सभी से किया। श्री सुधांशु जी महाराज ने सम्बन्ध और सेहत का मूल्य व महत्व सबको समझाया तथा देश-विदेश के कतिपय प्रख्यात व्यक्तियों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने अति व्यस्त जिन्दगी जीते हुए भी अपनी सेहत एवं वैयक्तिक व सामाजिक सम्बन्धों का सर्वथा ध्यान रखा। उन्होंने उल्हासनगर के हर व्यक्ति को उत्साह एवं उल्लास से भरपूर बनने को कहा।

विश्व जागृति मिशन उल्हासनगर मण्डल के प्रधान श्री सुरेश माणिक ने बताया कि सत्संग महोत्सव 28 जनवरी के मध्यानकाल तक चलेगा। इस बीच 27 जनवरी (सोमवार) की दोपहरी में सैकड़ों स्त्री-पुरुष गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज से गुरुदीक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि सत्संग समारोह में उल्हासनगर के अलावा ठाणे मण्डल व मुम्बई मण्डल के स्वजन भारी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं।

सत्संग महोत्सव मंच का मुख्य समन्वयन व संचालन करते हुए विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने विजामि परिवार द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि रविवार-२६ जनवरी को पूर्वाह्नकाल गणतन्त्र दिवस समारोह सत्संग स्थल पर बड़ी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। आज के उद्घाटन सत्र का समापन दिव्य आरती के साथ हुआ।

वस्तुओं से नहीं व्यक्तियों से प्यार करने की दी आचार्य सुधांशु जी महाराज ने प्रेरणा

चंचल और अस्थिर बुद्धि को छोड़कर स्थिर बुद्धि के स्वामी बनें : सुधांशु महाराज

”तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणधार हो”

पूना विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का दूसरा दिवस

Sudhanshu Ji Maharaj gave inspiration to love people, not objectsपुणे 16 जनवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन द्वारा यहाँ आयोजित पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव की दूसरी सन्ध्या पर संस्था प्रमुख श्रद्धेय आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने प्रार्थना की शक्ति, उसकी महत्ता, उसके परिणाम आदि पर चर्चा की और कहा कि स्तुति में हम ईश्वर के गुणों का बखान करके उन गुणों को आत्मसात करने का अभ्यास करते हैं। ईश्वर की ढेरों कृपाओं के लिए धन्यवाद करते हैं। शिकायती बनना छोड़कर धन्यवादी बनने का अभ्यास व्यक्ति को सफ़लताओं के उच्च शिखर पर प्रतिष्ठित कर देता है।

यह उदगार आज सायंकाल पुणे महानगर स्थित गणेश कला क्रीडा रंगमंच सभागार में सत्संग सुनने के लिए हजारों की संख्या में आये ज्ञान-जिज्ञासुओं के बीच प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने श्रीमदभगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा 12वें अध्याय के 8वें श्लोक में दिए गए सन्देश की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी बुद्धि को ईश्वर में समाहित करने वाले लोग बड़े सौभाग्यशाली होते हैं। उन्होंने उन सभी आकर्षणों से बचने को कहा जो हमें मोहित करते और बांधते हैं। चंचल यानी अस्थिर बुद्धि की हानियों पर उन्होंने प्रकाश डाला तथा स्थिर बुद्धि का स्वामी बनने की प्रेरणा सभी को दी। कहा कि स्थिर अर्थात एकाग्रता वाली बुद्धि वाले विद्यार्थी ही जीवन की ढेर सारी परीक्षाओं में सफल होते हैं। भटकाव एवं अटकाव के विषय पर श्रद्धेय महाराजश्री का उदबोधन बेहद प्रभावशाली था।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जिस तरह प्रत्येक बीज में विकास की अनेक संभावनाएं होती हैं, उसी प्रकार हर मनुष्य में उच्च अवस्थाओं में प्रतिष्ठित होने की ढेरों संभावनायें विद्यमान हैं। जैसे बीज को वृक्ष बनने एवं फल-फूल तथा अनाज देने के लिए पहले भूमि में गलना पड़ता है, वैसे ही मानव भी बिना गले और बिना ढले कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने गलाई और ढलाई को दैनिक अभ्यास में लाने को कहा। उन्होंने वस्तुओं से नहीं वरन व्यक्तियों से प्रेम करने को कहा।

विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल के प्रधान श्री घनश्याम झंवर ने बताया कि सत्संग महोत्सव में पुणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रान्तों से ज्ञान-जिज्ञासु पुणे आये हुए हैं। उन्होंने बताया कि सत्संग समारोह का समापन 19 जनवरी को अपराह्नकाल होगा।

गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच सभागार में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव शुरू

ॐकार का जप-उच्चारण साधक की चेतना को ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ता है

विश्व जागृति मिशन के क्रियाकलाप लोक कल्याणकारी हैं

”जीवन की घड़ियाँ बिरथा न खो ॐ जपो हरि ॐ जपो”

प्रमुख अध्यात्मवेत्ता आचार्य श्री सुधांशु जी पुणे पहुँचे

Virat Bhakti Satsang Pune 15-01-2020 | Sudhanshu Ji Maharajपुणे, 15 जनवरी। महाराष्ट्र की विख्यात प्राचीन नगरी पुणे के गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच सभागार में पंचदिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव आज अपराह्नकाल विधिवत शुरू हो गया। विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल के तत्वावधान में आयोजित सत्संग समारोह को सम्बोधित करने संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज आज दोपहर पुणे पहुँचे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके पाँच दिनी सत्संग समारोह का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम में पुणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न अंचलों से हजारों की संख्या में आए ज्ञान-जिज्ञासु उपस्थित थे। मिशन के पुणे मण्डल के प्रधान श्री घनश्याम झंवर ने महाराजश्री का अभिनंदन किया।

‘ॐ नमः शिवाय’ के सामूहिक संकीर्तन से आरम्भ हुए सत्संग समारोह में आचार्यवर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि ॐ नाम का संकीर्तन मनुष्य को चिन्ताओं, डरों एवं कषाय-कल्मषों से मुक्त करता है। व्यक्ति अन्दर से बलिष्ठ बनता है और उसमें औदार्य यानी उदारता जैसे ढेरों सद्गुण विकसित होते हैं। उन्होंने खुद के लिए प्रतिदिन थोड़ा समय निकालने की प्रेरणा सबको दी और आन्तरिक क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा।

श्री सुधांशु जी महाराज ने ॐकार की अपरिमित शक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि ॐकार का उच्चारण साधक की आत्म चेतना को परम पिता परमात्मा की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ देता है। यह साधक को एकाकीपन से हटाकर विराट से जोड़ता है, उसके बासीपन को खत्म करके उसे ताजगी से भर देता है। हजारों की संख्या में मौजूद ज्ञान-जिज्ञासुओं को उन्होंने ॐकार का अभ्यास भी कराया।

मिशन प्रमुख ने उत्तरायण पर्व और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सभी सुधीजनों से कहा कि गीता में कुछ श्लोक ऐसे हैं जिनमें भगवान श्रीकृष्ण ने इस लोक को कुछ आदेश दिये हैं और कहा है कि मानव को यदि सुखी रहना है तो यह करना ही है। साधना का मार्ग अपनाना उन आदेशों में एक महत्वपूर्ण आदेश है। उन्होंने कहा कि साधना जीवात्मा की यात्रा का एक महत्वपूर्ण भाग है। श्रद्धेय महाराजश्री ने कहा कि इस जीवन में की गई साधना अगले जन्मों तक को प्रभावित करती है। साधना व्यक्ति के चैतन्य को जागृत करके उसे परम पद से जोड़ती है।

इसके पूर्व विश्व जागृति मिशन मुख्यालय आनन्दधाम नई दिल्ली से पुणे पधारे संस्था के निदेशक श्री राम महेश मिश्र के मंचीय समन्वयन व संचालन में सम्पन्न उदघाटन सत्र में पुणे मण्डल के संगठन मन्त्री श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी ने संगठन की ओर से उपस्थित जनसमुदाय का अभिनन्दन किया। उन्होंने स्थानीय मण्डल की आध्यात्मिक व प्रचारात्मक गतिविधियों तथा रचनात्मक क्रियाकलापों की जानकारी सभी को दी।

विजामि परिवार पुणे मण्डल के महासचिव श्री विष्णु भगवान अग्रवाल ने बताया कि मन्त्र दीक्षा कार्यक्रम रविवार 19 जनवरी को दोपहर १२.३० बजे सम्पन्न होगा।

बालाश्रम के बाल-योगियों की योग प्रस्तुतियों को देखकर श्रोता हुए अभिभूत

दुनिया के पीछे भागने से दुनिया आपसे दूर भागती है और ईश्वर से जुड़ जाने पर वही दुनिया आपके पीछे दौड़ती है

”प्रभु मेरे जीवन को कुन्दन बना दो, कोई खोट इसमें रहने न पाए”

विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का प्रथम दिवस

विश्व जागृति मिशन के सूरत मण्डल

सूरत, 09 जनवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन के सूरत मण्डल द्वारा यहाँ रामलीला मैदान में आयोजित चार दिनी विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के प्रथम दिवस की सन्ध्या दिव्य भजनों तथा योगासनों की प्रस्तुतियों से सजी थी। नयी दिल्ली स्थित मिशन मुख्यालय आनन्दधाम से आए संगीत दल द्वारा प्रस्तुत भजनों तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार से उच्च शिक्षा प्राप्त योगाचार्य अतुल कुमार से प्रशिक्षण पाए बालाश्रम के बाल-योगियों की योग प्रस्तुतियों को देखकर समस्त जनमानस भावविभोर हो उठा। इस मौके पर हरिद्वार विश्वविद्यालय के अन्य योगगुरु आचार्य पंकज महाराज भी उपस्थित रहे।

बाल-योगियों एवं उनके योग शिक्षक की सराहना करते हुए मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि योग विज्ञान इन दिनों पूरे विश्व में अपने पैर पसार रहा है। योग विज्ञान ने युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर प्रदान किये हैं। उन्होंने बालाश्रम की सक्रिय गतिविधियों के लिए स्थानीय विजामि मण्डल प्रधान श्री गोविन्द डांगरा सहित यहाँ के समस्त कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से धर्माचार्य आचार्य श्री राम कुमार पाठक के प्रयासों की सराहना की।

श्रीमदभगवदगीता विषय पर आध्यात्मिक सन्देश देते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि सत्संग, प्रार्थना, भजन, नाम-स्मरण आदि मानव की आत्मा को विशुद्ध बनाते हैं। उन्होंने सत्संग को शान्ति प्रदाता बताया और कहा कि आत्मोद्धार के लिए सत्संग और स्वाध्याय से नियमित रूप से अपने-आपको जोड़े रखना चाहिए। उन्होंने शास्त्र-सम्मत ज्ञान का सम्मान करने का आहवान सभी से किया। आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने गीता सन्देशों को आत्मसात करने की अपील की और कई उद्धरण देते हुए विशेष गीतोपदेश दिया।

मिशन प्रमुख ने कहा कि यह दुनिया बड़ी अजीब है। जब आप इसके पीछे भागते हैं तब यह आपसे दूर चलती जाती है और जब आप दुनिया से भागते हैं तथा ईश्वर से पीछे दौड़ते हैं तब वही दुनिया आपके पीछे दौड़ती है। कहा कि इसलिए समझदार व्यक्ति दुनिया से नहीं बल्कि परम पिता परमात्मा से स्वयं को जुड़ते हैं। जुड़ती दुनिया भी है लेकिन भगवान का प्रिय बनने पर ही वह मनुष्य का यह सम्मान करती है। उन्होंने संघर्षों से नहीं भागने की प्रेरणा उपस्थित जनसमुदाय को दी और कहा कि यह जीवन ही एक संग्राम है, इससे लड़े बिना अर्थात संघर्षों का सामना किये बिना आप सफल नहीं हो सकते। कहा कि आंधियों तथा सर्दी, गर्मी एवं बरसात को झेलने वाले पेड़ ही मज़बूत बनते हैं और सभी के काम आते हैं। श्रद्धेय महाराजश्री ने अनासक्त योग पर भी ज्ञान जिज्ञासुओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ज़िम्मेदारीपूर्वक कर्तव्य निर्वहन करते हुए उनमें लिप्त नहीं होने के सूत्र सभी को सिखलाए।