Come Forward, Help these Children of Destiny | Vishwa Jagriti Mission

Come Forward, Help these children of destiny

Come Forward, Help these Children of Destiny    

Life is all about transformation. In the case of children, Determination, Drive, Ambition and Support are some factors that bring positive transformation to their lives. Due to these factors, they become in life what they want to become.

But what if there is no support at all?

Such is the situation of orphans. They all are children of God, Children of Destiny, yet they lack a safe place to grow and basics like food, clothes, and access to education. This enhances the likelihood of them choosing the wrong path in life or getting caught in the wrong hands.

As aware members of society, we are capable to change their narrative from being vulnerable to able. We can easily help them transform their lives by supporting orphanages.

Let’s come forward and help these children of destiny.

Children are left in orphanages because their one or both parents are dead and their relatives or, sometimes, the widowed mothers cannot afford to take care of them. These widows and relatives put their trust in the orphanage to clothe, feed, and educate these children and provide them with support in life.

Most of these orphanages run on donations and charities. Donations are used for the well-being of these children, helping them to come out of poverty.

We can become a strong support for these orphanages.

How? There are many ways!

1. Be Generous & Give Aid

Do some research and you’ll find many orphanages are running in your vicinity as well supporting hundreds and thousands of orphans. Give aid to these orphanages as they genuinely intend to take care of the orphans. Your generosity will have a greater impact on the lives of these children.

Your humble contribution can clothe many orphans, feed orphanages for weeks and months, give treatment to sick children, provide opportunities for children to receive education, boost the morale of social service organizations running orphanages and also put those widowed mothers at ease who worry about their children.

But before giving, make sure your money be spent wisely towards improving the condition of a needy child.

Also understand that without your contribution, these orphanages wouldn’t be able to help as many orphans in need as they are doing or at least, trying to do.

Therefore, think wisely and donate.

2. Be Kind and Donate Goods

An amazing way to help orphans out is to donate goods to the orphanage. You may offer new or second-hand clothes, stationery, books, hygiene products, toys, indoor games, old gaming consoles, old mobile phones, etc.

Some more useful items that can be arranged for orphanages could be COVID-19 care PPE equipment, masks, hand sanitizer, shoes, socks, school bags, raincoats, sports equipment like bat-ball, badminton rackets, footballs, etc.

3. Raise Awareness and Motivate Others to be a Helping Hand

According to reports, there are over 2 crore orphans in India; it is more than the population of Sri Lanka.

Also, according to 2021 reports, as many as 30,071 children were orphaned, lost one parent or abandoned due to the COVID-19 pandemic as per data submitted by different states till June 5.

It’s necessary to understand the ground reality of the situation and take efforts to support those social service organizations that take care of these children of God.

So, stay aware of the issues faced by orphans close to your home and far away. Tell your friends, family, colleagues, and others about the issue and motivate them to come forward for their help.

You might, for instance, tell your own children that there are children in your city without books to read or toys to play with and encourage them to donate some of their stationery items or indoor games to an orphanage that will benefit these children.

You may also use social media to spread the plight of orphans and for supporting fundraising programs and social initiatives.

There are many ways to help, all you need is intent.

Therefore, be socially responsible and donate to orphanages that are doing great work open-handedly. Help to provide the orphaned children with necessities like food, shelter, education, and healthcare. Most of the times, these orphanages struggle to continue their work. Help them with your kind efforts and support these children of God.

Let’s Open Our Hearts! | vishwa Jagriti Mission

Let’s Open Our Hearts!

Let’s Open Our Hearts!

Nature has provided the earth with enough food that can effortlessly feed the global population. Yet, hunger exists in our society. It should be our primary responsibility to make sure that anyone who is in need of food should not go to bed with an empty stomach.  Further, feeding someone is a noble pursuit. There are many aspects to it making food donation more than a simple charity.Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

By doing so you act like a change agent. Lending a helping hand for the purpose does not just benefit the needy; it benefits you also by enhancing your virtues. So, let’s open our hearts and contribute to food donation drives.Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

Caring and Sharing food with the needy benefits you as well.

You get filled with positivity and peace

Any kind of donation always has a feel-good vibe around it. It infuses a unique kind of peace and positivity in the donor. Associating yourself with any food donation activity is a nice way of giving back to society and showing gratitude.  After all, you are offering the service of the noblest kind – healthy and clean food to the hungry, free of cost. Naturally, you get filled with positivity and peace.Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

You Feel Responsible Towards Society

Organizing a food donation drive is a great way of bringing together like-minded people, friends, families, and associates. You feel socially responsible by helping the needy and fulfilling their nutrition needs. Your endeavor also inspires other people to give and serve those who in need.  Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

You Support Free Education

Food donation by you also ensures that the fed can focus on the next important step in life – education. Many social service organizations are running schools and Gurukuls where children receive education free of cost. Assist these organizations by offering a nutritious meal for these children. By doing so you are supporting these organizations and also helping those children who want to study despite problems.Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

Small Help Leads to Big Changes

When you donate money or resources for a social cause like food camps or food donation drives, you become a part of a massive pool of good-hearted people who are doing the same for the hungry. 

Your small contribution is further utilized in the execution of other programs meant for changing the lives of vulnerable people in society. 

So, your small contribution means a lot to many and helps to leave a big impact.Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

When to Donate 

Arrange food donation drives in memory of your parents, grandparents and loved ones. It will make any occasion memorable. You can also donate food on festivals and auspicious days like Ekadashi and Purnima.

And if you want, go for Gupt Daan (Secret Help) on special days like anniversaries, birthdays, or any occasion of your wish. So, share your joy with the needy children and people who are hungry for any cause that is close to your heart.

Let’s feed the hungry now!Donate as Low as Rs 500 monthly for Dharmada

Every Girl Deserves a Good Education

Every girl deserves a good education

 

Education is undeniably one of the most important human rights,  Although every child deserves a good education, this is especially true for girl children. Because it impacts families and also society. But unfortunately, according to Jan 2020, Times of India report- (https://timesofindia.indiatimes.com/india/40-of-girls-aged-15-18-not-attending-school-report/articleshow/73598999.cms)

Ten years after the Right to Education (RTE) Act came into being, nearly 40% of adolescent girls in the age group of 15-18 years are not attending school while 30% of girls from the poorest families have never set foot in a classroom. Let’s do something to change this situation.

A Girl’s Education Can Change Everything

Education can empower a girl in a true sense. She can take important decisions of her life and gives importance to educating her own children. Perhaps that’s why, we say-, “if you educate a man, you educate an individual. But if you educate a woman, you educate a family and a nation.” This statement is 100 percent true. If a girl is educated, she understands the significance of education and she is well intended to educate everyone in her family.

Therefore, we should do whatever it takes to ensure that every girl child has a chance to grow up educated and empowered. This will enable her to create a bright future for herself.  With the help of social service organizations, schools, and religious organizations, steps can be taken to educate girls who may not otherwise have the chance to study. Small support from everyone can change the course of girls’ lives, their children’s lives, and the future of their families.

A good education for girls ensures-

1. Employment for Women

If a girl completes her education and reaches the higher education level, it will naturally boost her job prospects and open up a range of opportunities.

2. Healthy Children

A 58-country study by UNESCO showed that universal primary education for girls would reduce child mortality by 15 percent. 

Going to school means the girls have better awareness regarding the benefits of keeping good health. Moreover, the effect of girls’ education is better than the effect of any health intervention as it leads to healthier and better-educated children.

3. No Child Marriage

Child marriage not only restrains girls’ education but also puts girls at a higher risk of health-related complications. Education for girls could be a credible strategy to prevent child marriages.

4. Empowered Women

It is a well-known fact that educated girls and women are better able to make decisions and have choices. They’re able to make critical decisions about running their homes and choosing a career.

5. Aware Women

An educated girl is well aware of her duties and rights. If needs arise, such women raise their voice without any fear. They may educate other women also on gender equality, various laws and policies.

In fact, the significance of educating girl children is manifold and it cannot be explained in a few words.

Vishwa Jagriti Mission’s Contribution in Girl Child Education

Gyandeep School, Faridabad

Running under the aegis of Vishwa Jagriti Mission (VJM), Gyandeep School, Faridabad, is a humble effort to lay a path to education & vocational training for girl children. Here, students from slum areas are getting a quality education and also the opportunity to develop their skills. The school-

  •         Supports students from families below the poverty line, especially children from slum areas 
  •         Empowers girl children through value education
  •         Gives free vocational training to students under various skill development programs.

Devdoot Bal Ashram

In Surat (Gujarat) and Kanpur (Uttar Pradesh), VJM is successfully running ‘Devdoot Bal Ashram’ that ensures care and comfort for vulnerable children of the society. Here, they get free housing, food, and education. Children from this Ashram are excelling in the fields of education and sports.

Schools in Jharkhand’s violence-prone Region

Vishwa Jagriti Mission has established two schools in the Naxalite areas of Ranchi (Jharkhand) and Chhattisgarh namely Rukka and Khunti. Presently, the school in the Rukka area of Jharkhand has 600 students in it and the school in the Khunti district of Jharkhand has 200 students enrolled in it. The students are getting free education and food in these schools along with other support.

More such schools should be established in every part of the country. And society must back any institution that is working towards offering a good education to girl children. 

  Adopt a child education now

 

अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा-सद्भावना के विशेष दिन-पितर पक्ष

अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा-सद्भावना के विशेष दिन-पितर पक्ष
भारतीय संस्कृति में पितर, पुनर्जन्म जैसे शब्दों की विशेष महिमा है। वर्ष में 15 दिन मात्र पितरों के प्रति श्रद्धा-समर्पण के लिए निर्धारित हैं। यही नहीं शास्त्रीय पद्धति में पितरों के लिए पृथ्वी की तरह निवास हेतु एक लोक होने की भी मान्यता है। जहां हमारे पूर्वजों की आत्मायें निवास करती हैं और पृथ्वी वासियों की श्रद्धा अनुसार उनकी मदद करती हैं। ऐसी मान्यता है
अश्विन मास के कृष्ण पक्ष में पितरों के श्राद्ध व तर्पण का विधान है। श्राद्ध पक्ष भाद्रपद माह की पूर्णिमा से प्रारम्भ हो पूरे 16 दिन आश्विन की अमावस तक रहता है। इन 16 दिनों तक पितरों के निमित्त श्राद्ध-तर्पण इत्यादि किए जाते हैं। यम ने नचिकेता से मृतकों पर भ्रम दूर करते हुए बताया था कि मृत्यु के उपरांत जीवात्मा किस प्रकार यमलोक, प्रोतलोक, वृक्ष, वनस्पति आदि योनियों के द्वारा भुवः लोक की यात्र करती है। ट्टग्वेद (10/16) में अग्नि से प्रार्थना की जाती है कि वह मृतकों को पितृलोक तक पहुंचाने में, वंशजों के दान पितृगणों तक पहुंचाकर मृतात्मा को तुष्ट करने व उन्हें भटकने से रक्षा करें।
विष्णु, वायु, वराह, मत्स्य आदि पुराणों एवं महाभारत, मनुस्मृति आदि शास्त्रें में इन्हीं जीव आत्माओं के श्राद्ध-तर्पण का विधान दिया गया है। श्राद्ध का अर्थ अपने देवों, परिवार, वंश परम्परा, संस्कृति और इष्ट के प्रति श्रद्धा रखना भी है। उन्हें सुदृढ़ रखना भी है।

पितरों की दुनियांः
‘‘पालवन्ति रक्षन्ति वा ते पितरः’’ अर्थात् पितर आत्मायें पालन-पोषण और रक्षण करने वाली होती हैं। गोपथ ब्रह्मण में है कि ‘‘देवा वा ऐते पितरः, स्विष्ठकृतो वै पितरः’’ पालन-पोषण करने वाले और हित सम्पादन करने वाले पितर कहलाते हैं। यजुर्वेद का मंत्र जिसमें पितरों की प्रार्थना हैµ
अत्र पितरो मादमध्वं यथा भागया वृषायथवम्। अमीमदन्त पितरो यथा भागमावृथायिषत्।।
अर्थात् हे पितरों! आप लोगों का आना हमारे सौभाग्य का सूचक है। आप हमारे गृह में आओ और वास करो हम आपके प्रिय पदार्थों को यथायोग्य, यथा सामर्थ्य सत्कार रूप में प्रस्तुत करते हैं, आप प्रसन्न होइये और हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त कीजिए, ताकि हम सुखी, शांत और आनंदित रहें।
हिंदू शास्त्रें में कहा गया है कि जो स्वजन अपने शरीर को छोड़कर चले गए हैं, चाहे वे किसी भी रूप में अथवा किसी भी लोक में हों, उनकी तृप्ति और उन्नति के लिए श्रद्धा के साथ जो शुभ संकल्प दान, पुण्य, ब्रह्मचारियों, वृद्धों, जरूरतमंद एवं पशु-पक्षी सेवा, गौ सेवा आदि की और तर्पण विधान किया जाता है, वही श्राद्ध है। माना जाता है कि सावन की पूर्णिमा से ही पितर मृत्यु लोक में आ जाते हैं। पितृपक्ष में हम जो भी धन, अन्न, वस्त्र आदि का अंश पितरों के नाम सेनिकालते हैं, उसे से सूक्ष्म रूप में आकर ग्रहण करते हैं।

आत्माविज्ञानी बताते हैं कि मृत जीवात्मा का पारस्परिक सम्पर्क-आदान-प्रदान धरती के लोगों से वैसा ही रहता है जैसे पूर्व में था। सूक्ष्म शरीरधारी प्रत्येक जीवात्मायें अपने परिवारीजनों से सहज सम्पर्क साधना चाहती हैं। अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाने के लिए वे अनेक उपाय अपनाती हैं और अपने प्रियजनों के साथ स्नेह, सौजन्य एवं सहयोग देना चाहते हैं ऐसी मान्यता है।
यही नहीं शास्त्रें में कहा गया है कि जन्म- मरण के चक्र के तहत प्रत्येक जीव स्वर्ग-नरक, प्रेत-पिशाच, पितर, कृमि-कीटक एवं मनुष्य योनि प्राप्त करता है। छान्दोग्योपनिषद में हर जीवात्मा की विभिन्न स्थितियों का वर्णन है। गीता कहती है व्यक्ति अपने जीवन यज्ञ को करते हुए सकाम भाव होने से उसकी जीवात्मा स्वर्ग लोक जाती है और वहां विविध भोगों को पुण्यकर्म समाप्त होने तक भोगने के बाद पुनः इस मृत्युलोक में जन्म लेती है।
अखण्ड ज्योति पत्रिका में वर्णन है कि पितर ऐसी उच्च आत्मायें हैं, जो मरण और जन्म के बीच की अवधि को प्रेत बनकर गुजारती हैं और अपने स्वभाव संस्कार के तहत दूसरों की यथासम्भव सहायता करती रहती हैं। इनमें मनुष्यों की अपेक्षा शक्ति अधिक होती है। सूक्ष्म जगत् से सम्बन्ध होने के कारण उनकी जानकारियां भी अधिक होती हैं। उनके पास भविष्य ज्ञान होने से वे सम्बद्ध लोगों को सतर्क भी करती हैं तथा कई प्रकार की कठिनाइयों को दूर करने का भी प्रयत्न करती हैं। ऐसी दिव्य आत्माएं, अर्थात् पितर सदाशयी, सद्भाव-सम्पन्न और सहानुभूतिपूर्ण होती हैं। वे कुमार्गगामिता से असंतुष्ट होती तथा सन्मार्ग पर चलने वालों पर प्रसन्न रहती हैं।
श्राद्ध पक्ष में पिण्डदान और श्राद्ध कर्म के साथ दान, सेवा, उनके निमित्त गुरुकार्यों, गौ सेवा में धन आदि लगाने का महत्व भी यही है कि इनसे स्वजनों की जुड़ी भावनायें पितरों को स्पर्श करें। योगवासिष्ठ बढ़ती हैंकि मृत्यु के उपरान्त प्रेत यानी मरे हुए जीव अपने बन्धु-बान्धवों के पिण्डदान द्वारा ही अपना शरीर तृप्त हुआ अनुभव करते हैं.
आदौ मृता वयमिति बुध्यन्ते तदनुक्रमात्। बंधु पिण्डादिदानेन प्रोत्पन्ना इति वेदिनः।।
हम पितरों के प्रति श्राद्धपक्ष में अपनी श्रद्धा व्यक्त करके उनका आशीर्वाद लेते हैं। पितर पक्ष अपने पूर्वजों के सम्मान के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है।

गुरुकृपा एवं गौ आशीर्वाद का दोहरा लाभ पायें | sudhanshu Ji Maharaj

Get double benefit of Gurukrupa and cow blessings

 

गुरुकृपा एवं गौ आशीर्वाद का दोहरा लाभ पायें

गाश्च शुश्रूषते यश्च समन्वेति च सर्वशः।
तस्मै तुष्टाः प्रयच्छन्ति वरानपि सुदुर्लभान्।।
अर्थात् जो व्यक्ति गायों की हर विधि से सेवा करता और उस पर सर्वस्व समर्पित करता है, उससे संतुष्ट होकर गौएं उसे अत्यंत दुर्लभ वर प्रदान करती हैं।
घस मुष्टिं परगवे दद्यात् संतत्सरं तु यः।
अकृत्वा स्वयमाहारं व्रतं तत् सार्वकामिकम्।।
जो व्यक्ति एक वर्ष तक प्रतिदिन स्वयं भोजन करने से पहले गाय को एक मुट्ठी घास खिलाता है, उसका यह सेवा संकल्प जीवन की सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करता है।
वास्तव में गाय आशीर्वाद ही नहीं देती, अपितु गौ सेवा से हमारे जीवन में एक रक्षाकवच भी बनता है, जो हर परिस्थिति में व्यक्ति के साथ रहता है। वह कष्ट-कठिनाइयों में गौसेवक का संरक्षण करता है। गौ सेवा घर-परिवार की समृद्धि को भी जगाता है। इससे भी महत्वपूर्ण बात है कि यदि जिस गाय की सेवा की जा रही है वह गाय गुरु आश्रम की हो, तो उसके तीर्थ परिसर व गुरुसत्ता से जुड़ी होने के कारण गौ सेवक पर कृपा अनन्तगुना बढ़ जाती है। गुरुकुलों, गुरु आश्रमों, गुरुतीर्थों में इसीलिये अनन्त काल से गौ सेवा, गौशाला स्थापना का विधान चला आ रहा है।
भारतीय संस्कृति में गुरु, गाय, गुरुआश्रम एवं गुरु आराधना का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। युगों-युगों से साधक गुरु भक्त व शिष्य वहां आकर गौसेवा कर अपने दुख-कष्ट से छुटकारा पाते आ रहे हैं। पूज्यश्री सुधांशु जी महाराज ने इस संकल्प से ही अपने आनन्दधाम आश्रम में गौसेवा परम्परा का शुभारम्भ किया है। आश्रम में गुरुदेव स्वयं नित्य गौसवा करके भक्तों को प्रेरणा देते हैं कि देश में गौ सेवा की संस्कृति को बढ़ावा मिले। इस हेतु विश्व जागृति मिशन के अन्य आश्रमों में भी गौशाला का अभियान जोड़ रखा है।
आनन्दधाम तपोमय तीर्थ में वर्षों से देश-विदेश के हजारों साधक गौसेवा के लिए पधारते हैं तथा गुरु आशीर्वाद के साथ-साथ गौसेवा द्वारा जीवन में अपने पुण्य-परमार्थ जगाते हैं। सद्गुरुदेव ने तपोमय क्षेत्र आनन्दधाम की इस गौशाला को कामधेनु नाम दिया है, यह है भी उसी तरह, क्योंकि यहां गौसेवा करने वाला खालीहाथ कभी नहीं जाता। कोरोना महासंकट मिटने के बाद जब कभी आप आनन्दधाम आश्रम पधारें, तो यहां गौसेवा से जुड़ें, अपने हाथों गायों को चारा खिलायें तथा गुरु कृपा, गौ आशीर्वाद से अपने परिवार का सुख-शांति, समृद्धि, आनन्द, सौभाग्य जगायें।

सद्गुरु के अंतःकरण में समाये गुरु तत्व का विस्तार हमारा मिशन

सद्गुरु के अंतःकरण में समाये गुरु तत्व का विस्तार हमारा मिशन

परमात्मा का संकल्प है कि वह धरती को कभी मिटने नहीं देगा। यही कारण है कि जब भी धरती पीड़ा, दुख, कष्ट से भर जाती है, तो परमात्मा अनेक मुक्त आत्माओं में से ही किसी को अपनी शक्तियां देकर अपना प्रतिनिधि बनाकर सद्गुरु के रूप में धरती पर भेजता है। परमात्मा की सम्पूर्ण शक्तियों के साथ वह करुणामय गुरु लोगों के कल्याण के लिए कार्य करता है। मानव मात्र का दुख, कष्ट, पीड़ा मिटाने और सुख, शांति, संतोष, आनन्द के लिए जीवन खपा देता है।
गुरु में परमात्मा की सारी शक्तियां बीज रूप में समाई होती हैं। गुरु ये शक्तियां लोगों में धारण कराने के लिए समाज में सत्संग, सेवा, साधना जैसे प्रयोगों से हुंकार भरता है, ऐसे पात्रों को खोजता है, जिन्हें वह उन शक्तियों द्वारा परमात्मा से जोड़ सके।
जो व्यक्ति गुरु के साथ पिछले कई जन्मों से जुड़कर कार्य करते आये हैं, वे सब सामने आते हैं। और उन्हें गुरु के सौभाग्यशाली शिष्य बनने का सुवसर मिलता है। गुरु समर्पित शिष्य की यही पहचान होती है कि उसे अपने गुरु को पहली बार देखने मात्र से लगता है कि इनसे तो जैसे हम पहले से परिचित हैं।
इस प्रकार एक गुरु द्वारा समाज के लाखों लोगों के पीड़ा-पतन निवारण के साथ उसकी आध्यात्मिक यात्रा प्रारम्भ हो जाती है। देखते ही देखते परमात्मा का कार्य होने लगता है और सेवा-साधना के अनेक प्रकल्पों के साथ एक विराट मिशन खड़ा होता है।
करोड़ों लोगों के दुख-दर्द मिटते हैं। उनके सुख-शांति-आनन्द-सौभाग्य के द्वार खुलते हैं। यह विश्व जागृति मिशन ऐसे ही दिव्य गुरु और शिष्यों की सम्मिलित यात्रा है यह विराट आध्यात्मिक संगठन है। निश्चित ही हम सबकी यह गुरु-शिष्य की यात्रा आज की नहीं, अनेक जन्मों से चली आ रही है।
एक ओर परमात्मा ने हमारे करुणास्वरूप गुरु पूज्यश्री सुधांशु जी महाराज को अपनी शक्तियां देकर अपने प्रतिनिधि रूप में धरती के कष्ट हरने के लिए भेजा, तो दूसरी ओर हमें उनके शिष्य बनाकर परमात्मा के कार्य में सहयोग के लिए इकट्ठा कर दिया। ऐसे दैवीय मिशन एवं दैवीय कृपा पात्र शिष्य अपने परमात्मा द्वारा अपने प्रतिनिधि रूप में भेजे सद्गुरु के दैवीय अभियान को पूरा करने में जुटे तो यह मिशन सहज ढंग से खड़ा होता गया।
करुणाकर हमारे गुरुदेव:
हमारे सद्गुरुदेव पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज ने उस परमपिता का प्रतिनिधित्व स्वीकार करते हुए अपने करुणाभाव को लेकर समाज के बीच उतरे तो लोगों की गरीबी, दुख को निकट से देखा और उसे दूर करने के लिए संकल्पित हुए। इस प्रकार इस विराट विश्व जागृति मिशन को पूज्य सद्गुरु जी की करुणामयी पीड़ा की उपज कह सकते हैं।
आज इस वट वृक्ष की छाया में लाखों-करोड़ों भक्त-शिष्य सेवा, सत्संग, स्वाध्याय, समर्पण, शांति एवं संतोष का संदेश ग्रहण कर रहे हैं। जन-जन में नये संकल्प, नई सोच और समाज को नये प्रकाश का सौभाग्य मिल रहा है। गुरुवर के मिशन से जुड़कर लाखों लोग भारत के खोये सांस्कृतिक आध्यात्मिक सौभाग्य को वापस लाने में जुटे हैं।
रामनवमी 1991 को स्थापित सद्गुरु पूज्य श्री सुधांशु जी महाराज के मार्गदर्शन में यह मिशन धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, गौसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, संस्कार, बृद्धजन सेवा, वानप्रस्थ परम्परा, साधना परम्परा, व्यक्तित्व निर्माण सहित अनेक सेवा प्रकल्पों से जन-जन के गौरव को बढ़ाने में लगातार प्रयास कर रहा है। अनाथों को सहारा देने के लिए पूज्यवर के मार्गदर्शन में मिशन ने अनेक सेवाप्रकल्प प्रारम्भ किये। साथ ही व्यक्ति, परिवार, समाज, राष्ट्र एवं विश्व को शांति, सौहार्द से जोड़ने, मानव को मानवता की ऊंचाईयों से स्पर्श कराने, परिवार को भारतीय संस्कारों से जोड़ने घर-घर संस्कारवान पीढ़ी खड़ी करने हेतु सेवा कार्य प्रारम्भ किये।
इसके अतिरिक्त गुरुवर द्वारा धर्म, संस्कृति, मानव को स्वस्थ, सशक्त, आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने का अभियान प्रारम्भ हुआ। शिक्षा में आधुनिकता एवं प्राचीन ज्ञान मूल्याें का व्यावहारिक समन्वय करते हुए गुरुकुलों की स्थापनायें प्रारम्भ हुईं। वृद्धों की पीड़ा को श्रद्धापर्व द्वारा दूर करने, उन्हें आत्म गौरव से जोड़ने के लिए वृद्धाश्रम प्रारम्भ किया।
अनाथों के दर्द को अनुभव करके बालाश्रमों का निर्माण प्रारम्भ हुआ और उन्हें संरक्षण, पोषण, संस्कारपूर्ण शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का इस मिशन ने बीड़ा उठाया।
शिक्षा सेवा आंदोलन:
गुरुदेव ने अपने शिष्यों के माघ्यम से जरूरत मंद, गरीब, अनाथ, बेसहारा, झुग्गी-झोपड़ी में बसने वालों के लिए शिक्षासेवा आन्दोलन चलाया। गुरुकुल शिक्षा के साथ-साथ उन नौनिहालों-किशारों को भी अपनी शिक्षासेवा से जोड़ा, जो धरती पर जन्म तो ले चुके थे, पर उनका न कोई पालन-पोषण करने वाला था, न ही उनमें जीवन के प्रति आशा जगाने वाला कोई सहारा था।
जो बच्चे अपने-माता-पिता से दैवीय व अन्य कारणों से वंचित थे। चौराहों, गलियों के बीच उनका जीवन भूखे-प्यासे बीत रहा था, उन्हें अपना प्यार देकर जीवन जीने की आश जगाई।
इसी क्रम में ज्ञानदीप विद्यालय, फरीदाबाद की शुरुवात हुई। फरीदाबाद मण्डल में छोटी-छोटी गरीब बच्चियों को प्रातःकाल कूड़ा बीनते, भीख माँगते देखकर उनकी किस्मत सवांरने को लेकर जून 2001 में ज्ञानदीप विद्यालय की नीव पड़ी। गुरुपीड़ा ही है कि 5 छोटी-छोटी कन्याओं के साथ फरीदाबाद आश्रम में प्रारम्भ नर्सरी कक्षा आज ज्ञानदीप विद्यालय बनकर खड़ा है। यहा से 700 कन्याएं और 300 बालकों की निःशुल्क शिक्षा सेवा हो रही है।
इसी क्रम में मिशन द्वारा झारखंड में रांची के आदिवासी क्षेत्रें में वर्ष 2000 में रुक्का तथा वर्ष 2004 में खूंटी (झारखंड) में आदिवासी पब्लिक स्कूल की स्थापनायें की गईं।
मिशन आज उस आदिवासी क्षेत्र के 700 से अधिक बच्चों को पुस्तकें, यूनिफॉर्म एवं अल्पाहार के साथ निःशुल्क शिक्षा दे रहा है।
शिक्षा के अन्य प्रकल्पों में विश्व जागृति मिशन द्वारा सूरत व कानपुर बालाश्रम में महर्षि वेदव्यास अन्तर्राष्ट्रीय गुरुकुल विद्यापीठ की स्थापना कर शिक्षा सेवा अभियान चल ही रहा है। आज महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ एवं उपदेशक महाविद्यालय आदि शिक्षण संस्थान जहां भारत की सनातन संस्कृति का रक्षण कर रहे हैं। वहीं राष्ट्र समाज के लिए सुयोग्य पीढ़ी भी गढ़ रहे हैं।
वृद्धाश्रम सेवाः
जो लोग घर-गृहस्थी के जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद सेवा, साधना, सत्संग से अपने जीवन को जोड़ना चाहते हैं। उन वृद्ध महिलाओं-पुरुषों के लिए गुरुदेव ने आनन्दधाम आश्रम में वानप्रस्थ आश्रम स्थापित किया। वहीं ऐसे माता-पिता एवं वृद्धजन जो अपने ही स्वजनों द्वारा अपने ही घरों में उपेक्षित हैं, उन वृद्धजनों के लिए आनन्दधाम आश्रम में वृद्धाश्रम की स्थापना की गई। मिशन के अन्य मण्डलों में भी गुरु संरक्षण में यह सेवा लगातार चल रही है।
गौ सेवा का कार्यः
गौसेवा बड़े पुण्य का कार्य है। इस भाव से आनन्दधाम आश्रम में कामधेनु गौशाला की स्थापना भी की गई। जहां वर्तमान में सवा-सौ से अधिक देशी गौएं सेवा पा रही हैं। इसी तरह के 6 से अधिक बड़ी गौशालाएं देश के प्रमुख शहरों के मिशन आश्रमों में स्थापित हैं।
चिकित्सा सेवाः
गुरुदेव ने अनुभव किया कि रोगी होना भी किसी परिवार के लिए बड़ी पीड़ा है। अतः संकल्प लिया कि देश में एक भी व्यक्ति रोगी नहीं रहना चाहिए। क्योंकि रोग व्यक्ति के शरीर, मन के साथ उसके परिवार को आर्थिक दृष्टि से तोड़ता है। साथ ही देखा जाता है कि जिनके पास पैसा है, वे तो स्वास्थ्य सुविधा पा लेते हैं, पर जिनके पास पैसा नहीं है, उनके लिए सहारा कौन बने। इसी संवेदना से गुरुवर ने स्वास्थ्य सेवा अभियान चलाने के लिए परिसर में ही अस्पताल बनवाया।
पीड़ा निवारण एवं स्वास्थ्य सेवा के लिए एक डिस्पेसरी से प्रारम्भ होकर सेवा प्रकल्प आज करुणा सिंधु अस्पताल स्वतः चिकित्सा सेवा का पर्याय बन चुका है।
अन्नपूर्णा योजनाः
‘अन्नपूर्णा योजना’ द्वारा भी असंख्य भक्तगण अपने जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ व किसी अन्य मांगलिक कार्य या अपने दिवंगत पूर्वजों की पुण्य स्मृति में अन्नदान-भंडारा करा कर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।
दिव्य तरंगित ऊर्जा क्षेत्र तपोभूमि आनन्दधाम तीर्थ:
जहां गुरुदेव के चरण पड़ते हैं, वह भूमि तीर्थ ही बन जाती है। तीर्थ के तीर्थत्व को जगाने में धर्म-आस्था के अनेक दिव्य पूजनीय स्थलों, मंदिरों से सुशोभित है तपोभूमि आनन्दधाम परिसर। यहां आने वालों पर यहां के अनेक आस्था केन्द्र मंदिर आदि अपनी कृपा बरसाते ही रहते हैं।
इसके अतिरिक्त सिद्धिविनायक भगवान गणपति मंदिर, गुरु चरणपादुका कुटी, ओंकार ध्यान कुटी, कल्पवृक्ष वाटिका तथा सिद्धशिखर कैलाश पर विराजमान भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी, नारद मुनि गंगा मैÕया एवं भगीरथी जी सदैव आध्यात्मिक आशीर्वाद से साधक को सराबोर करते रहते हैं। साधक सुख, शांति, आनन्द से जुड़ता है।
मानसरोवर झील, सद्गुरु कुटी, ध्यान एवं सत्संग हॉल, नवग्रह-शनि मंदिर, पशुपतिनाथ शिवालय, यज्ञशाला, नवग्रह वाटिका, कामधेनु गौशाला आदि ऐसे आस्था के क्षेत्र हैं, जहां से सतत दिव्य तरंगित ऊर्जा आनन्दधाम परिसर में आने वाले हर साधक का कायाकल्प व कल्याण करती रहती है। यहां आने वाले की मनोकामना भी पूरी होती है और भाव-विचार-प्राण परिष्कृत होते हैं तथा उसके पुण्य बढ़ते हैं।
साधना विधान:
गुरुदेव के आशीर्वाद तो फलते ही हैं, भक्तगण द्वारा अपने व अपनों के कष्टों के निवारण के लिए गुरुदेव से की गयी प्रार्थनाओं पर गुरुवर कष्ट दूर करने के लिए उनके निमित्त अनुष्ठान-साधनायें भी यहां कराते हैं। साथ ही गुरुनिर्देशन में आनन्दधाम में सेवारत महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ एवं उपदेशक महाविद्यालय के ऋषिकुमारों व धर्मोंपदेशक प्रशिक्षुओं, विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्र जप, अनुष्ठान तथा यज्ञ आहुतियों के माध्यम से दुःख-दारिद्र-रोगमुक्ति की भी कामना की जाती है। यहां समय-समय पर यज्ञ-अनुष्ठान चलते ही रहते हैं। साथ ही इन दिनों पूज्य सद्गुरुदेव का गीता, गुरुगीता पर दिव्य संदेश धारावाहिक सम्पूर्ण परिसर को दिव्य आध्यात्मिक ऊर्जा से भर ही रहा है। जिसके कारण इस परिसर में प्रवेश करते ही साधक सुखी, शांत, आनन्दित व संतोष से भर उठता है।

मुश्किल की इस घड़ी में इन बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक बनें। Vishwa Jagriti Mission

नई पीढ़ी का सुन्दर निर्माण

गुरुवर ने अनुभव किया कि समाज, राष्ट्र एवं विश्व में जागृति का कोई भी प्रयत्न क्यों न हो, व्यक्ति के निजी चिन्तन, चरित्र, आचरण एवं व्यवहार में उत्कृष्टता लाए बिना वह पूरा नहीं होगा। इसके लिए निरन्तर गम्भीर आध्यात्मिक पुरुषार्थ करने होंगे, साथ ही नई पीढ़ी को भारतीय ट्टषिप्रणीत गौरव से ओतप्रोत शिक्षा और संस्कारों से जोड़ना होगा। इस प्रकार व्यक्ति की आत्मा को सबल बनाने और उसे उदात्त मानवीय भावों से ओत-प्रोत करने हेतु पूज्यश्री ने शिक्षा क्षेत्र में तपः पूर्ण प्रयोग प्रारम्भ किये। गुरुकुल शिक्षा के साथ-साथ उन नौनिहालों-किशारों को भी अपने तपःपूर्ण शिक्षा से जोड़ा, जो धरती पर जन्म तो ले चुके थे, पर उनका न कोई पालन-पोषण करने वाला था, न ही उनमें जीवन के प्रति आशा जगाने वाला कोई सहारा था। जो बच्चे अपने-माता-पिता से दैवीय व अन्य कारणों से वंचित थे। चौराहों, गलियों के बीच उनका जीवन भूखे-प्यासे बीत रहा था। ऐसे बच्चों के पालक एवं तारण हार बनकर साक्षात नारायण के रूप में सामने आये पूज्य सद्गुरु सुधांशुजी महाराज और उनके शैशव से किशोरकाल तक शिक्षण, पोषण एवं संरक्षण पर शिक्षा संस्थानों की देशभर में स्थापनायें प्रारम्भ की। आज भी देश के करोड़ाें बचपनों को बेहद दुःखी और व्यथित देखकर पूज्य महाराजश्री कहते हैं कि देश के अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील होना हर सभ्य समाज का अत्यन्त महत्वपूर्ण दायित्व है। फुटपाथों, गलियों और जंगलों में भटकता इस बचपन को सम्हाला व संवारा न गया, तो ये अपनी ही भारत मां के सीने में घाव कर सकते हैं।’’

इसी संवेदनाओं से विश्व जागृति मिशन द्वारा आनंदधाम परिसर में सर्वप्रथम महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ स्थापित हुआ। तत्पश्चात् सूरत (गुजरात) में बालाश्रम, कानपुर (उ-प्र-) में देवदूत बालाश्रम, ज्ञानदीप विद्यालय फरीदाबाद (हरियाणा), झारखण्ड के रुक्का एवं खूंटी में बाल सेवा सदन सहित अनेक बाल सेवा के संरक्षण केन्द्रों की स्थापनायें हुईं, जिसमें पूज्यवर के स्नेह भरे संरक्षण मार्गदर्शन में हजारों बच्चे निःशुल्क पोषित-शिक्षित एवं
संस्कारित हो रहे हैं।
शिक्षा में गुणवत्ता एवं गरिमा का समुच्चय केन्द्र बालाश्रम, सूरत (गुजरात):
लगभग दो दशक पूर्व जनवरी के गुजरात भूकम्प त्रसदी में अनाथ बच्चों को संरक्षण देने की भावधारा में इस अनाथालय का निर्माण हुआ। उन दिनों मिशन में अल्प साधन के बावजूद इस बालाश्रम का गुरुवर ने निर्माण कराया। माननीय जार्ज फर्नाण्डीज एवं अनेक गणमान्य प्रतिष्ठित जनों की गरिमामयी उपस्थिति में पूज्यवर के सान्निध्य में उद्घाटन किया गया। तब से लेकर आज तक अनवरत चल रहे इस बालाश्रम में सैकड़ों अनाथ बच्चों के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण हो रहा है। सैकड़ों विद्यार्थी विश्व जागृति मिशन के प्रयास से भारतीय सांस्कृतिक परिवेश में उच्च गुणवत्ता वाली अत्याधुनिक स्कूली शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को समाज की मुख्य धारा के अनुकूल बना रहे हैं। इसी
में से अनेक बच्चे प्रान्त स्तर पर विविध प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुके हैं।

संस्कार एवं विज्ञानयुक्त शिक्षा केन्द्र देवदूत बालाश्रम, कानपुर (उ-प्र-):
विश्व जागृति मिशन कानपुर मण्डल के बिठूर स्थित सिद्धिधाम आश्रम में प्रारम्भ हुए इस बालाश्रम में आज सैकड़ों अनाथ बच्चों का जिस रूप में जीवन निर्माण हो रहा है, वह सम्पूर्ण मानव समाज के लिए मानव सेवा का महान आदर्श है। प्राचीन ज्ञान एवं आधुनिक विज्ञान से युक्त यहां की अत्याधुनिक शिक्षा मिशन के कार्यकर्त्ताओं, योग्य शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाती है। वेदादि शास्त्रें से लेकर योग, नैतिक मूल्य, सुसंस्कार आदि के साथ कम्प्यूटर, योग, खेल आदि तकनीकों से भी इन बच्चों को जोड़ा जा रहा है। आश्रम के ये बच्चे अपने को मिशन
परिवार का अंग मानकर गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। यहां इनके शिक्षण, आवास, भरणपोषण की उच्चस्तरीय व्यवस्था है। बालाश्रम की उत्कृष्टता मानव निर्माण की महाक्रान्ति को देखने देश-विदेश से अनेक गणमान्य आकर यहां से प्रेरित होते हैं। भविष्य में देश के विभिन्न नगरों में ऐसे गुणवत्ता वाले अनाथालय खोलने की मिशन की योजना है। पूज्यवर द्वारा मिशन के इन अनाथ बच्चों की शिक्षा विश्वविद्यालय स्तर तक कराने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने तक जारी रखने का संकल्प है।

सफलताओं का सुनिश्चेतर महर्षि वेदव्यास गुरुकुल विद्यापीठ, आनन्दधाम:
पूज्य महाराजश्री ने वर्षों पूर्व आनन्दधाम आश्रम, नई दिल्ली में इस गुरुकुल की स्थापना की। लक्ष्य रखा संवेदनशील इस आयु वर्ग के बच्चों में वैदिक एवं आधुनिक शिक्षा का समावेश करना। बच्चों को आधुनिक विज्ञान एवं तकनीक से भी परिचित कराने हेतु कम्प्यूटर, इंटरनेट की शिक्षा से जोड़ने हेतु मिशन ने प्रतिबद्धता दिखाई। विद्यार्थियों की शिक्षा, भोजन, आवास, वस्त्र तथा अन्य सभी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति विश्व जागृति मिशन इन्हें निःशुल्क करता है। छात्रें के लिए यहां का सुंदर विशाल परिसर अपने में उदाहरण है। यही नहीं विद्यार्थियों के लिए बने शिक्षण कक्ष, सभागार से लेकर, खेल का मैदान, प्रतियोगिताशाला, दिव्यतापूर्ण यज्ञशाला, उपासना कक्ष, भोजनालय देखकर किसी का भी मन अपने बालकों को इस गुरुकुल से जोड़ने हेतु मचल उठता है। प्रातः जलपान से लेकर भोजन तक की उत्तम सुरुचिपूर्ण व्यवस्था बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन एवं मानसिक विकास का अपना अलग श्रेष्ठ संदेश देता है। इस गुरुकुल में शिक्षण के लिए उच्च स्तर के शिक्षक तो हैं ही साथ-साथ पूज्य महाराज श्री स्वयं इन बच्चों के लालन में प्रत्यक्ष भूमिका निभाते हैं। यही कारण है कि यहां के बच्चे अनेक आधुनिक प्रतियोगिताओं में उच्च सफलता पाते आ रहे हैं। योग, खेल, ध्यान, गायन, वादन, गीता व वैदिक ज्ञान कण्ठस्थ बच्चों की यहां सहज बहुलता
मिल जाएगी। अपने उत्कृष्ट शिक्षण के चलते दिल्ली संस्कृत अकादमी से लेकर विविध विश्वविद्यालय के कुलपति व आचार्यों की ओर से यह गुरुकुल अपने प्रारम्भ काल से ही प्रशंसा प्राप्त करता आ रहा है। विगत दिनों इस गुरुकुल से निकले अनेक ब्रह्मचारी सम्पूर्ण भारत को धर्म, मानवता, सद्भाव एवं एकता का संदेश देकर धरा को स्वर्ग बनाने का प्रयास करने में लगे हैं।ऐसे गुरुकुल में अपने बच्चों का विद्याध्ययन कराना हर किसी के लिए गौरव का विषय है।

शिक्षा एवं संस्कृति का केन्द्र महर्षि वेदव्यास उपदेशक महाविद्यालय:

देश में धर्मोपदेशकों की आवश्यकता को महसूस करते हुए पूज्यवर ने धर्माचार्य प्रशिक्षार्थियों के निर्माण हेतु उपदेशक महाविद्यालय की स्थापना की। लोक पीड़ा को सेवा में परिवर्तित करने वाले युवाओं को गढ़ना गुरुसंकल्प की यह विशेष कड़ी है। इस विद्यालय में  शिक्षार्थियों को योग, ध्यान, यज्ञ, सत्संग, जप-उपवास के साथ रामायण, मानस, भागवत् आदि विषयों में पारंगत करने हेतु महाविद्यालय में इस स्तर पर सरंजाम जुटाये गये हैं कि शिक्षण बाद यहां से निकलने वाले उपदेशक मात्र कथावाचक बनकर न रहें, अपितु लोक पीड़ा का अहसास करते हुए राष्ट्र सेवा में हाथ बंटा सकें। आज देश को वानप्रस्थियों, उपदेशकों की की जरूरत है, जो देश व विश्व के जनमानस को झकझोर कर उन्हें भ्रांति, भय व लोभ से बाहर निकाल सकें। विश्व जागृति मिशन का यह महर्षि वेदव्यास उपदेशक महाविद्यालय इसी संकल्प से स्थापित है। पूज्य गुरुदेव के संरक्षण में प्रशिक्षित हो रहे ये छात्र भविष्य में संवेदना, सेवा, साधना आंदोलन के कर्णधार बनकर उभरे तो आश्चर्य नहीं।
प्रशिक्षण के दौरान संस्कृत, संस्कृति, कर्मकाण्ड, धर्म विज्ञान, योग विज्ञान, संगीत, आयुर्वेद इत्यादि में विद्वानों द्वारा इन्हें निष्णात् कराया जाता है। इन प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, भोजन, आवास के साथ-साथ मिशन की ओर से प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी इसलिए दी जाती है, जिससे वे अपने को परावलम्बी अनुभव न करें। प्रशिक्षणोपरान्त देश में विश्व जागृति मिशन के विभिन्न सेवा केन्द्रों में इन उपदेशकों को लोक सेवक की भूमिका में मिशन स्थापित करेगा, जिससे ये अनुभवशील हो सकें।

सद्गुरुदेव जी के स्वप्नों का साकार आदर्श प्रतिमान ज्ञानदीप विद्यालय फरीदाबाद :

ज्ञानदीप विद्यालय फरीदाबाद से दसवीं की कक्षा पास करने के उपरान्त अन्य योग्यताएं प्राप्त कर कविता, सिमरन और खुशबू ने कभी स्वप्न में भी नहीं सोच होगा कि वह एक दिन क्रमशः हरियाणा पुलिस में भरती होकर कांस्टेबल बन जायेंगी या कम्प्यूटर टीचर अथवा सामान्य टीचर बन जायेंगी, किन्तु पूज्य सद्गुरुदेव जी की अनन्य कृपा से समय ने यह सत्य सिद्ध कर दिया। आज से लगभग 20 वर्ष पूर्व इस मण्डल के तत्कालीन प्रधान गुरुदेव जी के प्रिय शिष्य श्री सतीश सतीजा ने छोटी-छोटी गरीब बच्चियों को प्रातःकाल कूड़ा बीनते, भीख मांगते देखा तो उनके मन में एक भाव जागृत हुआ कि कि क्यों न वह इन बच्चियों के लिये शिक्षा की व्यवस्था करके इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़कर इनके जीवन को संवारा जाये और सत्य में इन बच्चियों का भविष्य संवरने लगा और संवर भी गया। सतीजा जी ने गुरुदेव जी से स्वीकृति लेकर जून 2001 में 5 छोटी-छोटी कन्याओं से लेकर आश्रम में नर्सरी कक्षा प्रारम्भ की। वर्ष 2002 में 28 कन्याएं दाखिल हुईं, जिनमें अब हरियाणा में लेडीज विंग में सिपाही बनी कविता भी शामिल है। जिसको अप्रैल 2002 में प्रवेश दिया गया। इन बच्चियों के मां बाप को प्रारम्भ में समझाने में बहुत कठिनाइयां आईं कि अपनी बच्चियों को पढ़ने के लिए भेजो क्योंकि वे तो उनकी रोटी का साधन थीं। सतीजा जी और उनके साथ उनकी पत्नी और साथी उनके साथ मंदिर के पास झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनियों, राहुल कॉलोनी, चार नम्बर
आदर्श कॉलोनी और संजय कॉलोनी में जाते थे और माँ-बाप बड़ी मुश्किल से कन्याओं को भेजने के लिए तैयार होते थे। कविता राहुल कॉलोनी से आई थी। अब ज्ञानदीप विद्यालय में 700 कन्याएं और 300 बालक हैं। बालिकाएं प्रातः और बालक शा की शिफ्रट में आते है। बालकों का प्रवेश भी 2005 में प्रारम्भ हो गया था। कन्याओं की संख्या जानबूझकर ज्यादा रखी गई है, क्योंकि गुरुदेव मानते हैं परिवार में शिक्षित एक नारी भी पूरे परिवार का रूप बदल देती है। इस विद्यालय में नर्सरी से लेकर दसवीं तक शिक्षा दी जाती है। आठवीं कक्षा तक
इसे हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। सभी विद्यार्थियों को एक समय का खाना, पुस्तकें, वेशभूषा, जूते, स्वेटर निःशुल्क दिये जाते हैं। इन्हें पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा देने के साथ-साथ संगीत, सिलाई, कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। खो-खो, बैडमिन्टन जैसे खेल भी करवाए जाते हैं। यहां विद्यालय में सभी पर्व, त्यौहार, मिशन के पर्व, राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह से मनाये जाते हैं। सूरजकुण्ड मेले में इन बालिकाओं के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। यहां की कन्याएं आनन्दधाम आश्रम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में नाटक, कव्वाली, भजन, नृत्य जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत करती हैं। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सीमा अरोड़ाा एवं 20 अध्यापिकाएं विद्यालय के
विकास के लिए पूर्णतया समर्पित हैं। विद्यालय की बालिकाओं ने वर्ष 2016 में भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जी से भी भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया।
2012 में श्री राजकुमार अरोड़ाा इस मण्डल के प्रधान बने और उन्होंने विद्यालय के लिए एक नये सुन्दर भवन का निर्माण करवाया गया। वह गुरुदेव जी के साथ काफी व्यस्त रहते हैं, किन्तु उनकी टीम में अनेक समर्पित भक्तजन हैं। सर्वश्री वी-के- सिंह, पी-डी- आहूजा, सतीश विरमानी, कंचन सुनेजा, रविन्द्र शर्मा एवं एच-बी- भाटिया व अन्य, जिन्होंने अरोड़ा जी के आत्मीय मधुर स्वभाव से प्रेरित होकर इस विद्यालय के लिए बहुत परिश्रम किया है। इस क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा जी का भी विद्यालय को काफी आशीर्वाद प्राप्त है। प्रत्येक मास विद्यार्थियों को माता-पिता के साथ पी-टी-एम होती है। अब इस विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलवाने के लिए निवासियों में होड़ लगी रहती है। ज्ञानदीप विद्यालय का नाम अब फरीदाबाद में काफी प्रसिद्ध है। विश्व जागृति मिशन के देश भर में 85 से अधिक मण्डलों में फरीदाबाद मण्डल का नाम हर दृष्टि से शिखर वाले मण्डलों में है। फरीदाबाद आश्रम में विशाल भव्य मंदिर है, शिवालय है, सत्संग हॉल है, परामर्श कक्ष है और आरोग्यधाम अस्पताल है। अस्पताल में ई-सी-जी-, एक्सरे सहित सभी सुविधाएं और विभाग हैं। अब तक इस
अस्पताल में 10 लाख से अधिक मरीजों का उपचार हो चुका है।

प्रत्येक मास सत्संग का आयोजन किया जाता है जिसमें सैंकड़ों भक्तजन उपस्थित होते हैं। प्रत्येक वर्ष नगर में गुरुदेव जी के सान्निध्य में भव्य विराट भक्ति सत्संग का आयोजन किया जाता है, जिसकी व्यवस्था और प्रबन्ध देखने योग्य होता है। प्रत्येक वर्ष सत्संग के सुगम आयोजन में श्री एच-सी- सुनेजा विशेष परिश्रम करते हैं। शारीरिक मजबूरी के बावजूद घर-घर जाकर लोगों को सहयोग देने और सत्संग में आने की प्रार्थना करते हैं। इस मण्डल को सेवाकेन्द्र कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। सेवकों और कार्यकर्त्ताओं की भरमार है, जो हर सेवा के लिए निरन्तर तत्पर रहते है। निःस्वार्थ अधिकारियों के सेवाभाव व समर्पण से ही मण्डल सेवा केन्द्र बन जाते हैं।

यथार्थ में फरीदाबाद में ज्ञानदीप विद्यालय सद्गुरुदेव जी महाराज की सात्विक और परोपकारी सोच, समाज कल्याण के चिन्तन का साक्षात स्वरूप है। गरीब बच्चों को अमीर परिवारों के बच्चों जैसा वातावरण और सुविधाएं देकर उनके जीवन को सुधारने, सजाने और संवारने का काम कई वर्षों से चल रहा है। खुदा की रहमत से एक दरवेश ने मासूम बच्चियों की किस्मत संवार दी, जो भटकती थीं गलियों में दर-बदर, उनकी हालत सुधार दी, अब उन्हें भी जीने में फखर है। हजारों दुआएं देती हैं, वे उस महामानव को, जिसने उनका समाज में मान बढ़ाया है, जिसने उनको जिन्दगी में जीना सिखाया है।

मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है | Vishwa Jagriti Mission

किसी भी देश की प्रगति के लिए देश में अमन एवं शान्ति का होना अति आवश्यक है। देश के लोगों में आपसी प्रेम, सौहार्द एवं परोपकार की भावना का उदय होगा तभी शान्ति कायम की जा सकती है। दुनियाँ में बहुत से महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने-अपने देश में शान्ति का पाठ पढ़ाया है और उन्हें शान्ति पुरूस्कार से नवाजा गया है। सम्पूर्ण विश्व में शान्ति कायम करना आज का मुख्य लक्ष्य है।

आज विश्व में चारों ओर आतंकवाद और युद्ध जैसा माहौल बनता जा रहा है.
इस संघर्ष, आतंक एवं अशान्ति के दौर में अमन की अहमियत का प्रचार-प्रसार करना बेहद जरूरी है।
दुनियाँ में शान्ति बनाए रखने के लिए अहिंसा का सहारा लेना अनिवार्य है। अहिंसा से ही दुनिया में अमन एवं शान्ति कायम होगी। दुनियाँ के सभी गणराज्यों और नर-नारी के बीच स्वतंत्रता, अमन और शान्ति से रहने का संदेश देता है। घर या बाहर सभी व्यक्तियों को शान्ति बहुत ही प्रिय होती है। आज के आधुनिक युग में व्यक्ति अपनी महत्वाकांक्षा को दिन प्रतिदिन बढ़ाता जा रहा है और घर-परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास हेतु उसके पास समय ही नहीं बचता जिसके कारण वह शान्ति से दिन-प्रतिदिन इससे दूर होता जा रहा है। आज हम जिधर भी नजर घुमाते हैं, उसके चारो तरफ आतंकवाद, हिंसा, युद्ध, आपदा से घोर अशान्ति दिखाई देती है। आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण पृथ्वी, आकाश एवं सागर सभी अशांत है। परस्पर स्वार्थ और घृणा ने मानव समाज को विखंडित कर दिया है। प्राचीनकाल से ही विश्व शान्ति का सन्देश दिया जाता रहा है। आधुनिक युग में इसको अमल में लाने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। विश्व के कोने-कोने में शान्ति का सन्देश फैले।

मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है :

प्राचीन काल से देश-विदेश में अनेकों धर्म-गुरुओं ने शान्ति का सन्देश देकर यह बताने का प्रयास किया है कि मानवता की सच्ची सेवा ही सच्चा धर्म है। यदि व्यक्ति मानवता की सेवा में पूर्णतः तल्लीन हो जायेगा तो दुनियाँ में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अहंकार, घृणा, दुष्टता एवं धन एकत्र करने की प्रवृति स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी। इससे एक उन्नत विश्व की स्थापना होगी तथा सभी एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे। विश्व में प्रत्येक देश की भाषा, संस्कृति, पहनावे भिन्न-भिन्न हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण का मार्ग सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा है। हमें नफरत को छोड़कर प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिये तथा अमन- शान्ति के साथ समय व्यतीत करना चाहिए। हम इसके लक्ष्यों को तभी हासिल कर सकते हैं जब अपने जीवन में इसका पालन करें, इसकी शुरूआत हमें अपने परिवार, समाज एवं अपने छात्र जीवन से ही करनी होगी। हमें यह संकल्प लेना होगा कि किसी के साथ हिंसा नहीं करनी चाहिए और न हिंसा करने वाले किसी मित्र का साथ देना चाहिए। हमें अपने दोस्तों को शान्ति कायम रखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आजकल विश्व में धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने की प्रवृति बढ़ती जा रही है, इसलिए हमें किसी को भी जाति, धर्म के प्रति मन में भेदभाव या कटुता नहीं रखनी चाहिए तभी हम बड़े होकर देश एवं विदेश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
आज के आधुनिक युग में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल विकसित हो रहा है, विश्व में लड़ाई, आतंकवाद और एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाने की प्रवृति षड़यन्त्र के रूप में फैलाई जा रही है। अतः हमें इन सब कुचक्रों से अपने आपको बचाते हुए अपने चारों तरफ मानवता एवं शान्ति की बात फैलानी होगी।