शिव कल्याणकारी हैं और रुद्र भी, कल्याणकारी बनकर शिव की कृपा प्राप्त करें

पुणे विराट भक्ति सत्संग महोत्सव सम्पन्न

Virat Bhakti Satsang Pune 24-Feb-2019 | Sudhanshu Ji Maharajपुणे, 24 फ़रवरी। यहाँ बीते पाँच दिनों से चल विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया। विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल द्वारा संचालित सत्संग समारोह के विदाई सत्र में मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि शिव कल्याण के दाता हैं, भोले हैं, उनका स्वरूप कल्याणकारी है। वह रुद्र भी हैं। सदाशिव भोले शंकर की कृपाओं का लाभ कल्याणकारी स्वभाव बनाकर ही प्राप्त किया जा सकता है। आप सभी का हितचिन्तन करने वाले व्यक्तित्व के स्वामी बनकर भगवान शंकर के प्रिय बनें।

महामृत्युंजय मन्त्र के समूह गायन से आरम्भ हुए विदाई सत्र में मिशन प्रमुख श्रद्धेय महाराजश्री ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय से भीषण बदलाव के इस समय में अपने को आमूल-चूल बदलने को कहा। उन्होंने सुखी जीवन के अनेक सूत्र दिए और कहा कि उपदेशों व आदर्शों को जीवन में आचरित करने पर ही उनका पूरा लाभ पाया जा सकता है। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना कही।

इस अवसर पर मिशन के पुणे मण्डल के प्रधान श्री घनश्याम झँवर, महासचिव श्री विष्णु भगवान अग्रवाल, संगठन सचिव श्री रवीन्द्र नाथ द्विवेदी, श्री रमेश अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल आदि ने श्री सुधांशु जी महाराज का नागरिक अभिनंदन किया। ईश आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply