गुलाबी नगरी जयपुर मंडल में भी परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत बाल संस्कार कक्षाओं का शुभारंभ हुआ

गुलाबी नगरी जयपुर मंडल में भी परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत बाल संस्कार कक्षाओं का शुभारंभ हुआ

परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत 5 साल से 12 साल के बच्चों को धर्म संस्कृति और सभ्यता के मार्ग पर चलने के लिए राजस्थान के जयपुर मंडल में दिनांक 17.11.2024 को श्री एम एल अग्रवाल जी(मंडल प्रधान) की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन, वैदिक मंत्रों के उच्चारण और करतल ध्वनि के साथ बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।

इस शुभ अवसर पर लगभग 25 छोटे बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए कुल मिला कर लगभग 125 भक्तगण उपस्थित हुए। सभी बच्चे सफेद यूनिफार्म में आए थे मिशन द्वारा बनाई गई ज्ञान सरस्वती पुस्तक ने दिए गए जल ही जीवन के पाठ्यक्रम पे डॉ श्रीमती मधु शर्मा जी,इंदु भार्गव जी, अलका अरोड़ा जी पुष्पा भाटिया जी तथा बेला माथुर जी के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग,नृत्य, जल की उपयोगिता प्रश्न उत्तर आदि द्वारा सबका मन मोह लिया। सभी बच्चों को अंत में पुरस्कार भी दिए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री दिनेश गुप्ता जी, श्री हेम कुमार भार्गव जी श्री आशीष माथुर जी ,धर्माचार्य श्री मोहन शास्त्री जी,पंडित विष्णु शर्मा जी तथा अन्य सभी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम, आनंद धाम आश्रम की तरफ से श्री जे एल रस्तोगी जी और श्री अनिल मित्तल जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करके तथा निरंतर मंडल अधिकारीयों से संपर्क में रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली – 21.11.2024

Leave a Reply