पूर्वी मंडल दिल्ली में भी बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ हुआ
परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज एवं डॉ अर्चिका दीदी जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत दिनांक 13 अप्रैल 2025 रविवार को राधा माधव मंदिर कृष्णा नगर दिल्ली 51, विश्व जागृति मिशन पूर्वी दिल्ली मंडल में छोटे बच्चों को सनातन धर्म संस्कृति, संस्कार और सभ्यता के मार्ग पर चलने के लिए, दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना और सरस्वती वंदना गायन के साथ श्री सतीश शर्मा जी मंडल प्रधान की अध्यक्षता में बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वर्तमान युग में बच्चों को बर्बादी से कैसे बचाए पर आधारित डॉ अर्चिका दीदी जी का ऑडियो संदेश भी सुनवाया गया । श्री मनमोहन शर्मा जी के निर्देशन में बच्चों ने योग प्रेरक कहानी, भक्ती गीतो, के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।
इस भव्य कार्यक्रम में लगभग 90 बच्चों उनके अभिभावको और भक्तों को मिलाकर लगभग 150 व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में श्री सतीश शर्मा जी श्रीमती प्रेमलता अरोड़ा जी और श्री दिनेश शर्मा तथा उनकी टीम के सदस्यों एवं भक्तगणों का विशेष योगदान रहा।
श्री मनमोहन शर्मा जी(महामंत्री) और श्री बृजपाल वर्मा जी (संयोजक) ने आश्वासन दिया की वे केन्द्रीय टीम से संपर्क में रहते हुए गुरुदेव द्वारा चलाए गए परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत सभी कार्यक्रम पूर्वी दिल्ली मंडल में निरंतर चलाते रहेंगे।
केंद्रीय परिवार जोड़ो अभियान टीम, आनंद धाम आश्रम की तरफ से श्री जे एल रस्तोगी जी ,श्री अनिल मित्तल जी और श्री एस एन खुराना जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करके तथा निरंतर मंडल अधिकारीयों से संपर्क में रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
(परिवार जोड़ो अभियान टीम)
आनंदधाम आश्रम
नई दिल्ली
14.4.2025