वृद्धजनों के प्रति सम्मान से भी उनमें बढ़ती है आरोग्यता | Vishwa Jagriti Mission

वृद्धजनों के प्रति सम्मान से भी उनमें बढ़ती है आरोग्यता

 

जिसने हमें पाला-पोसा, लायक बनाया, चलना-बोलना सिखाया, सभ्यता दी, भाषा दी, कुछ बनकर खड़े होने के लिए अधिकार दिया, उन माता-पिता एवं बड़ों के प्रति हम सबका भी कर्तव्य बनता है कि उम्र बढ़ने पर उनके स्वस्थ-आरोग्यतापूर्ण बुढ़ापा का मार्ग प्रशस्त करें। इसलिए सर्वाधिक आवश्यक है उनके प्रति प्रेम, स्नेह-सम्मान भरे व्यवहार को बढ़ाना। उनके प्रति उपेक्षा का व्यवहार न करे। बुजुर्गों के चिकित्सा विश्लेषक कहते हैं कि ‘‘बुजुर्ग रोगी के लिए औषधि से अधिक आवश्यक है उनके प्रति स्नेह, सम्मान भरे व्यवहार को बढ़ाये। हमारी भारतीय परम्पराओं में दिये गये सूत्र इसके लए अधिक कारगर साबित हुए हैं। क्योंकि उनके प्रयेाग से बुजुगों में ऊर्जा संचरित होती है और वे दीर्घ जीवी, आरोग्यपूर्ण जीवन की अभिलाषा से भर उठते हैं। जबकि उपेक्षा से उनका मनोबल गिरता ही है, बुजुर्गों को इससे बीमारी घेरने लगती है। उपेक्षा से रोग घेरते हैं। मनु स्मृति में वर्णन है किµ

अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः।

चत्वारि तस्य वर्द्धन्ते आयुर्विद्या यशो बलम्।।

अर्थात् ‘‘तुम अपने बड़ों का आशीर्वाद लो, निश्चित रूप से बड़ों के आशीर्वाद से तुम्हारी आयु बढे़ेगी। सच है कि उन बुजुर्गों में इससे आरोग्यता बढ़ती है।’’

बुजुर्ग व माता-पिता को लम्बी आयु तक स्वस्थ रखने का हमारे ट्टषियों द्वारा प्रदत्त यह महत्वपूर्ण अनुसंधान है। इस संदर्भ में देखें तो देश के बुजुर्गों की स्मृतियां दयनीय और दर्दनाक हैं, इस समय 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 16 करोड़ लोग भारत में हैं। आज आवश्यकता वृद्धाश्रम की नहीं, अपितु अपने घर में ही बुजुर्गों को सम्मान देकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिलाने की है। प्रस्तुत है आयुर्वेद आधारित कुछ व्यावहारिक आर्रोग्य सूत्र ।

परिवार के सभी सदस्य प्रतिदिन प्रातः काल अपने वृद्ध माता-पिता तथा बड़ों बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर प्रणाम करें। संस्कृति अनुसार दाहिने हाथ से दाहिने पैर का एवं बायें हाथ से बायें पैर का अंगूठा स्पर्श करने से दोनों को प्राण ऊर्जा मिलती है। जिससे पारस्परिक प्रेम एवं अटूट बन्धन के साथ बुजुर्गों की आरोग्यता बढ़ता है।

प्रतिदिन वृद्ध पुरुषों के साथ कुछ समय व्यतीत करना भी स्वास्थ्य विज्ञान है। अतः उनसे परस्पर वार्तालाप करें, उनका समाचार जानें, हंसी-विनोद की बातें करें। इससे समरसता के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकाल सन्ध्या के समय बुजुर्गों के साथ आरती, भजन, संकीर्तन अवश्य करें।

प्रतिदिन उनकी सामर्थ्य एवं ऋतु के अनुसार समय पर उन्हें भ्रमण के लिये ले जायें। इससे प्रकृति दर्शन के साथ-साथ शरीर की हलचल के कारण साधारण व्यायाम भी हो जाता है और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।

वृद्ध लोगों के सामर्थ्यानुसार उन्हें धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों में प्रतिभागी बनाते रहें, जिससे वे अपने आपको संसार से अलग व अनुपयोगी न समझें। इससे उनकी प्रसन्नता व आरोग्यता बढ़ेगी।

बुजुर्गों को उनकी आवश्यकतानुसार श्रीमद्भागवद्गीता, रामायण तथा अन्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तकें, पत्र-पत्रिकायें पढ़ने को दें। उन्हें स्वाध्याय हेतु प्रेरित करें। पढ़ने में असमर्थ होने पर उन्हें खुद श्रवण करायें। विचारों का यह आदान-प्रदान बुजुर्गों के लिए संजीवनी जैसी काम करती है। रोग मिटते हैं।

अवस्था एवं शक्ति के अनुसार उन्हें समय-समय पर तीर्थदर्शन और किसी धार्मिक स्थल पर अवश्य ले जायें। ऐसे स्थलों पर जाने से उनमें आध्यात्मिक ऊर्जा का विज्ञान काम करता है।

उन्हें भार स्वरूप न मानें, यथा सम्भव उन्हें नौकर अथवा पड़ोसी के आश्रित न होने दें। तथा पूर्ववत जीवन जीने के लिये प्रोत्साहित करें। इससे उनका मनोबल बढ़ता है और व स्वस्थ अनुभव करते हैं।

प्रेम एवं विश्वास बढ़ाने के लिए नन्हें-मुन्नों को बुजुर्गों की गोद में डालते रहें। इससे दोनों ऊर्जा से भरते रहते हैं।

सामयिक जांच के अनुसार रुग्णावस्था में उनका यथा शीघ्र, यथा शक्ति, यथा समय उपयुक्त उपचार का अविलम्ब प्रबन्धन करते रहें। समय पर दवा देकर प्रसन्नतापूर्वक अनुभव करें। अधिक अवस्था की स्थिति में स्मरण शक्ति का ”ास होता है, अतः औषधि लेने का काम बुजुर्गों के भरोसे न छोड़ें। अधिक रुग्णावस्था में उन्हें अकेला न छोड़ें।

खान-पान, वस्त्र आदि में उनकी इच्छा का ध्यान रखें। पथ्यापथ्य के पूर्ण विचार के साथ उन्हें भोजन, दूध, नाश्ता नियमित एवं निर्धारित समय पर दें।

प्रत्येक समय बिना मांगे उनकी समुचित इच्छाओं की पूर्ति करने का प्रयास करें, इससे वे अपने आपको गौरवान्वित अनुभव कर अंदर से ऊर्जावान अनुभव करते हैं।

भूलकर भी बुजुर्गों पर कटाक्ष एवं कटुतापूर्ण शब्दों का प्रयोग न करें, उन्हें दुःखी न करें, शान्त रहें। परिवार के सभी सदस्य उनके साथ धैर्यपूर्वक सामंजस्य बनाकर रखें।

उन्हें इच्छा अनुसार दान-पुण्य करने दें।

इस विचारधारा के साथ बुजुर्गों के प्रति किये गये व्यवहार से हम सब भी पुण्य के भागी होंगे तथा परिवार के सभी प्राणी अनावश्यक मनमुटाव से बचेंगे। इन सूत्रें को पालन करके हम अपने बुजुर्गों की प्रसन्नता, आरोग्यता सहज बढ़ा सकते हैं।

A Global Surge in Domestic Violence | When will this Pandemic End? | Vishwa Jagriti Mission

An appeal from UN Chief Antonio Guterres that calls for measures to address a “horrifying global surge in domestic violence” directed towards women and girls, linked to lockdown imposed, on his twitter raises an issue of utter shame for Humanity at this hour of crisis.

It is considered that homes are the safest place for an individual but what about these women and girls who are facing violence at their own houses? Reportedly in many countries, the situation has worsened because of the lockdown that took place to avoid spread of Covid-19.

In France, domestic violence rates surged by one third in a week. In South Africa, authorities received nearly 90,000 reports of violence against women in the first week of its lockdown. Australia’s government says online searches for support on domestic violence have risen 75%, while in Turkey, activists are demanding greater protections after the killing of women rose sharply after a stay at home order was issued March 11. While in Lebanon and Malaysia, for example, have seen the number of calls to helplines double, compared with the same month last year; in China they have tripled; and in Australia, search engines such as Google are seeing the highest magnitude of searches for domestic violence help in the past five years.

One of the three women in world experience physical or sexual violence in their lifetime, acc. To World Health Organization, making it, “the most widespread but amongst the least reported human rights abuses.” But the rise of gender-biased violence always escalates during wars, epidemics and natural disasters.

Why Does it Happen ?

Ray Jones said, “We know that domestic violence is rooted in Power and Control.” Right now each one of us is facing a lack of control in their lives; many are facing major downfall in their businesses, some men have lost their jobs and moreover sitting at home during quarantine have left people frustrated and tensed. And for these “men”, their partners are a perfect option to ooze out their frustration. What a shame!The crisis has further made it difficult for these women to take any medical assistance.

This “Inmate Terrorism” is a result of the patriarchal society, where men think it as their natural right to abuse their female partners. The excited and angered mind with the innate feeling of superiority makes it difficult for them to understand how inhuman it is to sexually, physically or mentally abuse your partner or any woman. It will not come in a day, it is the duty of the parents to grow their boy child into a well thought gentlemen, teaching them the true values of equality and emotion management. Similarly, a girl child must grow strong enough to stand for herself and speak against any abuse.
No family would want their girl to be treated in the same way, as they are treating the other!

Lets Understand
It is important to understand that this upsurge in anger must be controlled and for that, if only one is willing to do so, Meditation & Yoga plays a very important role. Calming your mind by merely sitting and practicing few breathing patterns or for that matter simple deep breathing will help you control your anger. At this time of home quarantine, listening to positive thoughts and reading good books will direct the energy in the right direction.

You can also always remember this very important example from the life history of a great philosopher, George Gurdjieff , “where he mentioned that I have got the most beautiful wealth from my father”. When asked what is that? He replied, “My Father told me that whenever you think of doing anything wrong, just wait for 24 hours. I further asked, should then I proceed for what I wanted to do, to which my father replied with a smile that you will not be able to do anything wrong thereafter. This changed my life forever.”

All these things can help you change your life style and thought process but only if you are willing too. You as a men and an individual of the society must understand how important it is to keep the dignity of a woman and a person intact. Not one- step ahead and not one-step behind, feminism aims at being equal and treating each other equal.

Lets Pledge!
It is important for us all belonging to any city, Nation or Continent to stop domestic violence and extend help to the victim anytime but especially during this crisis. Be it in your neighbor’s, your maid’s house or your own house, report it immediately to women helpline numbers and Take A Stand!

This is the only Pandemic that each one of us individually can stop just by being mentally strong and having this basic understanding of the other self as an individual self.

Eventually, the Covid-19 catastrophe will end resulting in the closure of the lockdown but when will this Pandemic end?

References:
https://news.un.org/en/story/2020/04/1061052
https://www.voanews.com/science-health/coronavirus-outbreak/un-chief-coronavirus-pressures-leading-global-surge-domestic

मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है | Vishwa Jagriti Mission

किसी भी देश की प्रगति के लिए देश में अमन एवं शान्ति का होना अति आवश्यक है। देश के लोगों में आपसी प्रेम, सौहार्द एवं परोपकार की भावना का उदय होगा तभी शान्ति कायम की जा सकती है। दुनियाँ में बहुत से महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने-अपने देश में शान्ति का पाठ पढ़ाया है और उन्हें शान्ति पुरूस्कार से नवाजा गया है। सम्पूर्ण विश्व में शान्ति कायम करना आज का मुख्य लक्ष्य है।

आज विश्व में चारों ओर आतंकवाद और युद्ध जैसा माहौल बनता जा रहा है.
इस संघर्ष, आतंक एवं अशान्ति के दौर में अमन की अहमियत का प्रचार-प्रसार करना बेहद जरूरी है।
दुनियाँ में शान्ति बनाए रखने के लिए अहिंसा का सहारा लेना अनिवार्य है। अहिंसा से ही दुनिया में अमन एवं शान्ति कायम होगी। दुनियाँ के सभी गणराज्यों और नर-नारी के बीच स्वतंत्रता, अमन और शान्ति से रहने का संदेश देता है। घर या बाहर सभी व्यक्तियों को शान्ति बहुत ही प्रिय होती है। आज के आधुनिक युग में व्यक्ति अपनी महत्वाकांक्षा को दिन प्रतिदिन बढ़ाता जा रहा है और घर-परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास हेतु उसके पास समय ही नहीं बचता जिसके कारण वह शान्ति से दिन-प्रतिदिन इससे दूर होता जा रहा है। आज हम जिधर भी नजर घुमाते हैं, उसके चारो तरफ आतंकवाद, हिंसा, युद्ध, आपदा से घोर अशान्ति दिखाई देती है। आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण पृथ्वी, आकाश एवं सागर सभी अशांत है। परस्पर स्वार्थ और घृणा ने मानव समाज को विखंडित कर दिया है। प्राचीनकाल से ही विश्व शान्ति का सन्देश दिया जाता रहा है। आधुनिक युग में इसको अमल में लाने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। विश्व के कोने-कोने में शान्ति का सन्देश फैले।

मानवता की सच्ची सेवा ही राष्ट्र धर्म है :

प्राचीन काल से देश-विदेश में अनेकों धर्म-गुरुओं ने शान्ति का सन्देश देकर यह बताने का प्रयास किया है कि मानवता की सच्ची सेवा ही सच्चा धर्म है। यदि व्यक्ति मानवता की सेवा में पूर्णतः तल्लीन हो जायेगा तो दुनियाँ में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, अहंकार, घृणा, दुष्टता एवं धन एकत्र करने की प्रवृति स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी। इससे एक उन्नत विश्व की स्थापना होगी तथा सभी एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहेंगे। विश्व में प्रत्येक देश की भाषा, संस्कृति, पहनावे भिन्न-भिन्न हो सकते हैं लेकिन सभी के कल्याण का मार्ग सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा है। हमें नफरत को छोड़कर प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिये तथा अमन- शान्ति के साथ समय व्यतीत करना चाहिए। हम इसके लक्ष्यों को तभी हासिल कर सकते हैं जब अपने जीवन में इसका पालन करें, इसकी शुरूआत हमें अपने परिवार, समाज एवं अपने छात्र जीवन से ही करनी होगी। हमें यह संकल्प लेना होगा कि किसी के साथ हिंसा नहीं करनी चाहिए और न हिंसा करने वाले किसी मित्र का साथ देना चाहिए। हमें अपने दोस्तों को शान्ति कायम रखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आजकल विश्व में धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने की प्रवृति बढ़ती जा रही है, इसलिए हमें किसी को भी जाति, धर्म के प्रति मन में भेदभाव या कटुता नहीं रखनी चाहिए तभी हम बड़े होकर देश एवं विदेश के अच्छे नागरिक बन सकते हैं।
आज के आधुनिक युग में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल विकसित हो रहा है, विश्व में लड़ाई, आतंकवाद और एक दूसरे के धर्म को नीचा दिखाने की प्रवृति षड़यन्त्र के रूप में फैलाई जा रही है। अतः हमें इन सब कुचक्रों से अपने आपको बचाते हुए अपने चारों तरफ मानवता एवं शान्ति की बात फैलानी होगी।

राज फ़ॉर्म में चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ श्रीगणेश

श्रद्धा, धैर्य और नियम लगन की त्रिशक्ति रखने वाले व्यक्ति चढ़ते हैं सफलता की ऊँची सीढ़ियाँ

लगन वाले को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न बोलियाँ

अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं

अहमदाबाद में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा

Virat Bhakti Satsang Ahmedabad-2020 | Sudhanshu Ji Maharajअहमदाबाद, १२ मार्च। यहाँ गांधीनगर हाईवे पर भाट ग्राम स्थित राज फ़ॉर्म के विशाल प्रांगण में चार दिवसीय भक्ति सत्संग महोत्सव का आज अपराह्नकाल श्रीगणेश हुआ। विश्व जागृति मिशन के अहमदाबाद मण्डल के तत्वावधान में शुरू हुए इस सत्संग समारोह का दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन करने के बाद संस्था प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि श्रद्धा, धैर्य और नियम तीन ऐसे अस्त्र हैं जिनका सहारा लेकर मनुष्य सफलता की उच्च सीढ़ियाँ चढ़ता चला जाता है। कठिनाइयों से संघर्ष करते हुए ऐसे व्यक्ति इस त्रिशक्ति के बल पर वह सब कुछ प्राप्त कर लेते हैं जिसके लिए अनेक लोग बहुविधि प्रयत्न करने पर भी प्राप्त नहीं कर पाते। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से इन तीनों शक्ति धाराओं से जुड़ने को कहा। उन्होंने अभिवादन का भी महत्व समझाया और ऋषि मार्कण्डेय की युवावस्था की अद्भुत घटना सहित अनेक प्रसंग सुनाए और कहा कि मार्कण्डेय ने प्रणाम के बल पर १६ वर्ष की अवस्था में अपनी मृत्यु को भी टलवाने में सफ़लता प्राप्त कर ली थी और अमर हो गए थे।

विजामि प्रमुख श्री सुधांशु जी महाराज ने नोबेल पुरस्कार विजेता किशोरी बालिका यूसुफ़जई मलाला का उदाहरण देते हुए कहा कि लगन वाले आदमी को न गोलियाँ रोक सकती हैं और न ही किसी की बोलियाँ उसकी सफलता में बाधा उत्पन्न कर पाती हैं। उन्होंने प्रसन्न रहने की आदत डालने की प्रेरणा सबको दी और कहा कि अमीर और गरीब की थाली में अन्तर हो सकता है लेकिन उनकी ताली में कोई अन्तर नहीं होता। कहा कि व्यक्ति हर परिस्थिति ने ख़ुश रह सकता है। उन्होंने तालियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए रामवाण बताया।

इसके पूर्व आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके भक्ति सत्संग समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री राम चन्द्र चंदवानी, इंदरलाल तलनानी, सी.जी.रूपारेलिया, मधुभाई गंगवानी और ईश्वर कौरानी ने उनका अभिनंदन किया। श्रीमती विमला बच्चानी और श्री श्रीचन्द्र बच्चानी ने व्यास पूजन किया।

विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का मंचीय समन्वयन एवं संचालन आनन्दधाम नयी दिल्ली से आए विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया। अहमदाबाद मंडल के मिशन महामन्त्री श्री माधव गंगवानी ने बताया कि सत्संग महोत्सव रविवार १५ मार्च की शाम तक चलेगा।

नियमों, सिद्धांतों एवं अनुशासनों का पालन ही है सच्चा धर्म व अध्यात्म

नियमों, सिद्धांतों एवं अनुशासनों का पालन ही है सच्चा धर्म व अध्यात्म

शिव महिमा गायन से गूँजा इन्द्रपुरी का पावन श्रीराम उद्यान

विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के पूर्वाह्नकालीन सत्र में छायीं भक्ति की विविध धाराएँ

 The holy Shri Ram garden of Indrapuri echoed by singing Shiva's glory.अमरावती, 08 फरवरी (प्रातः)। विश्व जागृति मिशन के अमरावती मण्डल द्वारा यहाँ दशहरा मैदान में बीती छः फरवरी से चल रहे विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के तीसरे दिवस के पूर्वाह्नकालीन सत्र में भक्ति की त्रिविध धाराएँ प्रवाहित हुईं। सुरम्य संगीतमय वातावरण में मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने अपने उदबोधन में भक्ति-यज्ञ, कर्म-यज्ञ एवं ज्ञान-यज्ञ का सम्मिलित ज्ञान-प्रसार प्रसारित करके उपस्थित जनमानस को भावविभोर किया।

इस अवसर पर विश्व जागृति मिशन प्रमुख श्रद्धेय श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि नियमों, सिद्धांतों एवं अनुशासनों का पालन करना ही वास्तव में सच्चा धर्म है, वास्तविक अध्यात्म है। जो इस राह पर चलते हैं वे वास्तव में अध्यात्मवादी हैं। सृष्टि नियन्ता परमेश्वर को परिपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर की हर रचना अक्षुणण है, उसके किसी सिद्धान्त और नियम में बदलाव नहीं आया करते। इसके उलट मनुष्य की प्रत्येक रचना में हर बार बदलाव आया करता है। इसलिए मानव को अपूर्ण कहा गया तथा परमात्मा को ‘पूर्ण’ की संज्ञा दी गई। श्री सुधांशु जी महाराज ने सत्संग व कथा का महत्व समझाया और कहा कि कथा मानव की व्यथा को हरने का एक सशक्त माध्यम है।

श्री सुधांशु जी महाराज ने मानव काया में व्याप्त ‘आत्मा’ का ज्ञान-विज्ञान समझाया और कहा कि आत्मा सूक्ष्म है। परमात्मा का स्वरूप उससे भी अधिक सूक्ष्म है, महासूक्ष्म है। आत्मा का परम विराट स्वरूप परमात्मा है, वह उसी परमेश्वर का ही अंग है। परमात्मा आत्मा के भीतर तो विराजमान हैं, वह आत्मा के चारों ओर-सभी ओर विद्यमान है। उन्होंने परमेश्वर की सृष्टि से हर पल सीखने और खुद में सुधार लाने की प्रेरणाएँ सभी को दीं।

विश्व जागृति मिशन मुख्यालय नई दिल्ली स्थित आनन्दधाम से आए धर्मादा सेवा अधिकारी श्री गिरीश चन्द्र जोशी ने बताया कि धर्मादा सेवा में- स्वास्थ्य सेवा, वृद्धाश्रम एवं वानप्रस्थ सेवा, प्राकृतिक आपदा सेवा, गौपालन एवं संवर्धन सेवा, योग-साधना, गौसेवा, मन्दिर निर्माण सेवा, गुरुकुल सेवा, देवदुत (अनाथ) सेवा इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने सभी लोगों को आह्वान किया कि इस सेवा से जुड़ें।

अनचाहा को मनचाहा बना लेने वाले बनते हैं जीवन में सुखी

श्रीमदभगवदगीता पुष्प चढ़ाने व माथे से लगाने का नहीं वरन मष्तिष्क में बिठाने का ग्रन्थ है’

‘’महात्मा और माता में अणुमात्र भी अन्तर नहीं’’

”इन्द्रनगरी के दशहरा मैदान में गूँजा गायत्री महामन्त्र”

अमरावती में विराट भक्ति सत्संग महोत्सव शुरू

इन्द्रपुरी के पावन नाम से विख्यात है अमरावती

Virat Bhakti Satsang Amravati-06-02-20 | Sudhanshu Ji Maharajअमरावती, 06 फरवरी। महाराष्ट्र के अमरावती जनपद मुख्यालय के दशहरा मैदान प्रांगण में आज सन्ध्याकाल चार दिनी विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का श्रीगणेश हुआ। विश्व जागृति मिशन के अमरावती मण्डल के तत्वावधान में आयोजित सत्संग समारोह के सात सत्रों को सम्बोधित करने के लिए मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज आज मध्याह्नकाल यहाँ पहुँचे। इन्द्र देवता की नगरी के रूप में विख्यात अमरावती के इस ज्ञानयज्ञ में भाग लेने महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों के मिशन साधक एवं ज्ञान-जिज्ञासु भारी संख्या में यहाँ पहुँच रहे हैं।

नई दिल्ली स्थित आनन्दधाम से आये संगीत दल के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत दिव्य ईश-भजनों से आरम्भ हुए सत्संग महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन कर उदघाटन करने के बाद श्रद्धेय श्रीसुधांशुजी महाराज ने कहा कि ईश्वरीय सत्ता के जो गुण होते हैं उन गुणों को जीवन में आत्मसात करने वाले मनुष्यों पर ईश कृपा अवश्य बरसती है। ईश्वर उन गुणों के कारण अपनी सृष्टि का मंगल कराने के लिए उस व्यक्ति को चुनते हैं और अपने अनुदान-लाभ प्रदान करते हैं। एक उदाहरण के माध्यम से उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ईश्वर के गुण ‘उदारता’ को जीवन में उतारता है, वह सड़क पर घायल पड़े अनजान व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का पुरुषार्थ करके ईश्वर-अंश उस पीड़ित व्यक्ति का जीवन बचा लेता है। वास्तव में उस ईश्वरीय कार्य के लिए प्रभु अपने उस खास को विशेष रूप से चुनते हैं।उन्होंने कहा कि इसलिए मन्त्र उच्चारण हो या भजन या प्रार्थना-सन्ध्या, सबमें अपने ईष्ट के गुणों का ध्यान करना चाहिए तथा उन गुणों को अपने जीवन में उतारने का अभ्यास करना चाहिए।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि ज़िन्दगी में अनचाहा को मनचाहा बना लेने वाले लोग जीवन में सुखी बनते हैं। उन्होंने सुखी जीवन के अनेक सूत्र कई हजार की संख्या में मौजूद ज्ञान-जिज्ञासुओं को दिए। उन्होंने श्रीमद्भगवदगीता पर प्रवचन करते हुए कहा कि गीता मरणधर्मा मानव को परम-जीवन प्रदान करती है। गीता मृत्यु के समीप पहुँच रहे व्यक्ति के लिए नहीं वरन गरम खून वाले युवाओं के लिए है। गीता से प्रकाश लेकर इस देश की कारागारों में निरुद्ध (कैद) महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने राष्ट्र की आजादी का प्रकाश पाया था। चाहे वह बाल गंगाधर तिलक हो या महामना पं.मदन मोहन मालवीय अथवा महात्मा गांधी, सबने गीता से रोशनी ग्रहण कर ऐसे-ऐसे काम किये, जिनके कारण उनकी कीर्ति सदा-सदा के लिए अमर हो गई। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों को ‘गीता’ भेंट करके भारत का, महाभारत का गौरव बढ़ाते हैं। उन्होंने गीता को केवल पुष्प चढ़ाने और माथे से लगाकर प्रणाम करने का ग्रन्थ नहीं बल्कि गीता-सन्देशों को माथे (मष्तिष्क) में बिठाने की प्रेरणा सबको दी।

इसके पूर्व अमरावती के जिला मजिस्ट्रेट श्री शैलेश नवाल की धर्मपत्नी श्रीमती ऋतिका नवाल सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्तियों ने आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज का अभिनंदन सत्संग मंच पर पहुंचकर किया। श्रद्धेय महाराजश्री का स्वागत करने महाराष्ट्र स्थित विभिन्न मण्डलों के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण भी पहुँचे, जिसमें नागपुर, पुणे, अकोला, खामगांव, औरंगाबाद, नासिक, मुम्बई, ठाणे, उल्हासनगर आदि मण्डल सम्मिलित थे।

सत्संग महोत्सव का मंचीय समन्वयन व संचालन नई दिल्ली से अमरावती पहुँचे विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया। इस अवसर पर नागपुर के सुरावर्णी स्थित श्री दिव्य निर्मल धाम आश्रम के वरिष्ठ धर्माचार्य शिवदत्त मिश्र सहित कई विद्वान मौजूद रहे।

विश्व जागृति मिशन के अमरावती मण्डल के प्रधान श्री नन्दलाल खत्री ने बताया कि सत्संग समारोह रविवार 09 फरवरी की सायंकाल तक चलेगा। उसी दिवस दोपहर में बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष आचार्य श्रीसुधांशुजी महाराज से गुरु दीक्षा ग्रहण करेंगे।

चिंता और डर सुखी जीवन के हैं बड़े अवरोध

बच्चों के लिए पैसा जमा करके छोड़ जाने की बजाय उन्हें धन कमाने की विद्या सिखाएं

अपनी प्राणशक्ति को प्रबल बनाए रखने के लिए प्रतिदिन प्राणायाम अवश्य किया करें

सभी प्रकार के नशे व्यक्ति के मन मस्तिष्क को खोखला बनाते हैं

नागपुर के कविवर्य सुरेश भट्ट प्रेक्षागृह में आज की शाम बनी अनूठे आध्यात्मिक संवाद की शाम

“जीवन में सुखी कैसे रहे” विषय पर दो हजार ज्ञान जिज्ञासुओं ने श्री सुधांशु जी महाराज से पाया मार्गदर्शन

Worry and fear are big barriers to a happy lifeनागपुर, ५ फरवरी। महाराष्ट्र की द्वितीय राजधानी कहे जाने वाले नागपुर महानगर के विशालकाय कविवर्य सुरेश भट्ट प्रेक्षागृह में आज संध्याकाल का दृश्य बेहद खास था। नगर महापालिका नागपुर द्वारा नवनिर्मित आडिटोरियम में मौजूद लगभग दो हजार स्त्री, पुरुषों एवं युवाओं को “जीवन में सुखी कैसे रहे” विषय पर सशक्त मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता थे – राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से आज मध्याह्नकाल पधारे विश्व जागृति मिशन के संस्थापक – संरक्षक आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज।

विषय पर व्याख्यान करते हुए श्रद्धेय श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि सुख की निजी व्याख्या लगभग हर व्यक्ति यह करता है कि जो उसे अच्छा लगे, जो खुद के अनुकूल पड़ता हो, जो उसके मन को रुचे; जो उसे पसन्द आए; वहीं सुख है। यह व्याख्या ठीक नहीं है। प्रायः देखा गया है कि लोग उनके पास जो उपलब्ध है वे उसका सुख नहीं उठा पाते। उल्टे जो उनके पास नहीं है उसके लिए वह दुःखी रहते हैं।

श्री सुधांशु जी महाराज ने परम पिता परमात्मा द्वारा प्रदत्त और उपलब्ध चीजों एवं सुविधाओं का लाभ उठाकर उनके सुख का अनुभव करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी वस्तु का सुख एक सीमा तक ही हो सकता है। मिष्ठान्न पसंद व्यक्ति भी एक सीमा तक ही किसी मिष्ठान्न के स्वाद का सुख उठा सकता है। गीतों के शौकीन आदमी को एक ही गीत बार – बार सुनाया जाय तो वह बुरी तरह ऊबने लगेगा। उन्होंने जीने का सलीका ठीक करने की सलाह सभी को दी। कहा कि जिस दिन हम अपनी कद्र करना सीख जाते हैं, ईश्वर उस पर मेहरबान होने लगता है। श्री सुधांशु जी महाराज ने उपस्थित व्यक्तियों का आह्वान किया कि वे बच्चों के लिए पैसा जमा करके छोड़ जाने की बजाय उन्हें धन कमाने की विद्या सिखाएं।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि चिन्ता और डर सुखी जीवन के सबसे बड़े अवरोध होते हैं। हमें अनावश्यक चिंता से बचना चाहिए, चिंता और चिता में कोई अन्तर नहीं। चिता मानव को एक बार जलाती है और चिंता उसे बार – बार जलाती है। कई बार अकारण डर व्यक्ति को असमय मृत्यु के द्वार पर लाकर खड़ा कर देता है। उन्होंने कहा कि सुखी जीवन के लिए अपने आहार, विहार, दिनचर्या आदि को व्यवस्थित करना पड़ता है। कहा कि प्राणशक्ति को प्रबल बनाए रखने के लिए प्रतिदिन प्राणायाम अवश्य किया करें। उन्होंने कहा कि निरोगी काया, घर में संपन्नता, संस्कारी सन्तान, समाज में प्रभाव, अच्छे लोगों के बीच निवास इत्यादि को जरूरी बताया गया है।

मिशन प्रमुख ने कहा कि सुखी जीवन के लिए आपको योद्धा बनना होगा। योद्धा संघर्षमय जीवन जीता है। मानव जीवन ही वस्तुतः एक संग्राम है। उन्होंने जीवन संघर्षों से कभी नहीं घबराने का आह्वान सभी से किया। उन्होंने अपनों से दो मीठे बोल और तारीफ के शब्दों का मर्म भी समझाया। उन्होंने ब्रह्मर्षि वशिष्ठ द्वारा ऋषि विश्वामित्र की उनकी प्रत्यक्ष अनुपस्थिति में की गई प्रशंसा का जिक्र किया और बताया कि उनके दो अवगुणों ईर्ष्या और क्रोध की चर्चा उस प्रशंसा के दौरान कर देने पर उन पर प्रहार करने आए पेड़ पर छुपे बैठे ऋषि विश्वामित्र ब्रह्मर्षि वशिष्ठ के चरणों में दंडवत हो गए थे। और, तब उदारमना वशिष्ठ ने विश्वामित्र को चिर प्रतीक्षित ब्रह्मर्षि की पदवी से संबोधित किया था। विश्वामित्र तभी ब्रह्मर्षि बन सके थे क्योंकि देवराज इन्द्र की यह अनिवार्य शर्त थी कि ब्रह्मर्षि वशिष्ठ द्वारा विश्वामित्र की ब्रह्मर्षि स्वीकार करने के बाद ही उन्हें ब्रह्मर्षि घोषित किया जा सकेगा।

आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने आरोग्यता, आर्थिक आत्मनिर्भरता, पारिवारिक प्रसन्नता, सामाजिक प्रतिष्ठा के सूत्र भी सुखी जीवन जीने के लिए सभी को समझाए।

इस विशिष्ठ संगोष्ठी का मंचीय समन्वयन व संचालन विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने किया।

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में विराट अमृत भक्ति सत्संग महोत्सव का हुआ समापन

दुनिया का काम तो आपके बिना चल सकता है लेकिन आपका काम दुनिया के बिना नहीं चल सकता

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में श्री सुधांशु जी महाराज बोले

“गणपति मण्डलों के जरिए महाराष्ट्र से उठी थी भारत की स्वतंत्रता क्रान्ति”

”सतनाम सतनाम सतनाम जी वाहे गुरु वाहे गुरु वाहे गुरु जी”

Virat Bhakti Satsang Ulhasnagar-29-01-20उल्लासनगर-मुम्बई, 28 जनवरी (प्रातः)। महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के उल्हासनगर महानगर के दशहरा मैदान में बीते पाँच दिनों से चल रहे विराट अमृत भक्ति सत्संग महोत्सव का आज मध्याह्नकाल विधिवत समापन हो गया। विश्व जागृति मिशन नई दिल्ली के उल्हासनगर मण्डल द्वारा आयोजित सत्संग समारोह मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज के नागरिक अभिनन्दन तथा परमपिता परमेश्वर की महाआरती के साथ बड़े धूमधाम एवं भव्य व दिव्य ढंग से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विदाई सन्देश देते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने ‘गुरु गीता’ की चर्चा की और उसमें भगवान शिव और माता पार्वती के बीच हुए दिव्य संवाद का सार सुनाया। बताया कि शिव शंकर द्वारा कहा गया था कि दुःखों से सन्तप्त व्यक्तियों तथा पतन-पराभव में फँसे लोगों की सहायता के लिए मैं ‘गुरु’ को माध्यम बनाता हूँ। उन्होंने गुरु महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ब्रह्माण्ड की तीन शक्तियों ब्रह्मा, विष्णु और महेश की चर्चा की और प्रकृति व मानव शरीर की तीन ग्रन्थियों के बारे में विस्तार से बताया।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कई प्रसिद्ध गुरुओं व महान शिष्यों का उल्लेख अपने प्रवचन में किया और उस ऊँचाईं के कारक व कारण गिनाए। कहा कि विनम्र बनने से मानव तो क्या परमात्मा तक का प्यार पाया जा सकता है। उन्होंने स्वार्थी भाव छोड़कर परमार्थ भावी बनने तथा दुनिया से खुद को जोड़कर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह बात सदैव ध्यान रखनी चाहिए कि ”दुनिया का काम तो आपके बिना चल सकता है लेकिन आपका काम दुनिया के बिना नहीं चल सकता।” उन्होंने सबके हित में अपना हित तलाशने वालों को ईश्वर की विशेष विभूति की संज्ञा दी।

नई दिल्ली से उल्हासनगर आये विश्व जागृति मिशन के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की इसी धरती से बाल गंगाधर तिलक ने भारी संख्या में गणपति मण्डलों का गठन करके स्वाधीनता संग्राम का बिगुल फूंका था। जब महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए तब तक वह आन्दोलन बड़ा प्रखर व विराट स्वरूप अख़्तियार कर चुका था। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को विश्व जागृति मिशन द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

मिशन प्रमुख के नागरिक अभिनंदन और महाआरती के साथ सत्संग महोत्सव का समापन हुआ। इसके पूर्व दादा मोहन दास मखीजा ने मिशन मण्डल की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मण्डल प्रधान श्री सुरेश माणिक, उपप्रधान श्री अनिल बदलानी, महामन्त्री श्री गुलशन लुल्ला, कोषाध्यक्ष श्री मनोहर बाधवा और संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री अनिल आहूजा ने श्रद्धेय महाराजश्री का नागरिक अभिनंदन किया। इस मौक़े पर उल्हासनगर मण्डल के भूतपूर्व प्रधान श्री भगवान दास आहूजा सहित अनेक गण्यमान व्यक्ति मौजूद रहे।

कृष्ण, गीता, गुरु, योग, ज्ञान, धर्म एवं सत्य की शरण गहें तो हो कल्याण

श्रीमदभगवतगीता मानव के लिए प्राण संजीवनी। सभी ग्रन्थों का पवित्र निचोड़ है गीता

दशहरा मैदान में आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा

महाराष्ट्रवासियों ने किया विजामि प्रमुख का अनूठा अभिनन्दन

”अशरण शरण शान्ति के धाम, एक सहारा तेरा नाम”

उल्हासनगर विराट भक्ति सत्संग महोत्सव शुरू

पावन गायत्री मंत्र के समवेत स्वर उच्चारण से हुआ श्रीगणेश

उल्हासनगर, 24 जनवरी (सायं)। महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई से सटे उल्हासनगर ज़िले के विशालकाय दशहरा मैदान में पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का आज अपराह्नकाल विधिवत शुभारम्भ हुआ। विश्व जागृति मिशन के उल्हासनगर मण्डल द्वारा आयोजित सत्संग समारोह का उदघाटन मिशन प्रमुख आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मण्डल के प्रधान श्री सुरेश माणिक, महामंत्री श्री गुलशन गुल्ला, श्री अनिल बदलानी, श्री मनोहर वादवा एवं श्री अनिल आहूजा सहित हजारों की संख्या में ज्ञान जिज्ञासु उपस्थित थे।

गीतोपदेश पर प्रवचन करते हुए श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भगवदगीता मानव मात्र के लिए प्राण संजीवनी है। भारतीय अध्यात्म दर्शन में गीता को सभी धर्म ग्रन्थों का निचोड़ कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने “अशरण शरण शान्ति के धाम-एक सहारा तेरा नाम” के समूह कीर्तन के साथ गीता सन्देश की शुरुआत की और श्रीकृष्ण, गीता, गुरु, योग, ज्ञान, धर्म, सत्य, ध्यान की शरण ग्रहण करने का आहवान सभी से किया। श्री सुधांशु जी महाराज ने सम्बन्ध और सेहत का मूल्य व महत्व सबको समझाया तथा देश-विदेश के कतिपय प्रख्यात व्यक्तियों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने अति व्यस्त जिन्दगी जीते हुए भी अपनी सेहत एवं वैयक्तिक व सामाजिक सम्बन्धों का सर्वथा ध्यान रखा। उन्होंने उल्हासनगर के हर व्यक्ति को उत्साह एवं उल्लास से भरपूर बनने को कहा।

विश्व जागृति मिशन उल्हासनगर मण्डल के प्रधान श्री सुरेश माणिक ने बताया कि सत्संग महोत्सव 28 जनवरी के मध्यानकाल तक चलेगा। इस बीच 27 जनवरी (सोमवार) की दोपहरी में सैकड़ों स्त्री-पुरुष गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज से गुरुदीक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि सत्संग समारोह में उल्हासनगर के अलावा ठाणे मण्डल व मुम्बई मण्डल के स्वजन भारी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं।

सत्संग महोत्सव मंच का मुख्य समन्वयन व संचालन करते हुए विश्व जागृति मिशन नयी दिल्ली के निदेशक श्री राम महेश मिश्र ने विजामि परिवार द्वारा संचालित आध्यात्मिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि रविवार-२६ जनवरी को पूर्वाह्नकाल गणतन्त्र दिवस समारोह सत्संग स्थल पर बड़ी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया जाएगा। आज के उद्घाटन सत्र का समापन दिव्य आरती के साथ हुआ।

वस्तुओं से नहीं व्यक्तियों से प्यार करने की दी आचार्य सुधांशु जी महाराज ने प्रेरणा

चंचल और अस्थिर बुद्धि को छोड़कर स्थिर बुद्धि के स्वामी बनें : सुधांशु महाराज

”तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणधार हो”

पूना विराट भक्ति सत्संग महोत्सव का दूसरा दिवस

Sudhanshu Ji Maharaj gave inspiration to love people, not objectsपुणे 16 जनवरी (सायं)। विश्व जागृति मिशन द्वारा यहाँ आयोजित पाँच दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव की दूसरी सन्ध्या पर संस्था प्रमुख श्रद्धेय आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज ने प्रार्थना की शक्ति, उसकी महत्ता, उसके परिणाम आदि पर चर्चा की और कहा कि स्तुति में हम ईश्वर के गुणों का बखान करके उन गुणों को आत्मसात करने का अभ्यास करते हैं। ईश्वर की ढेरों कृपाओं के लिए धन्यवाद करते हैं। शिकायती बनना छोड़कर धन्यवादी बनने का अभ्यास व्यक्ति को सफ़लताओं के उच्च शिखर पर प्रतिष्ठित कर देता है।

यह उदगार आज सायंकाल पुणे महानगर स्थित गणेश कला क्रीडा रंगमंच सभागार में सत्संग सुनने के लिए हजारों की संख्या में आये ज्ञान-जिज्ञासुओं के बीच प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने श्रीमदभगवतगीता में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा 12वें अध्याय के 8वें श्लोक में दिए गए सन्देश की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी बुद्धि को ईश्वर में समाहित करने वाले लोग बड़े सौभाग्यशाली होते हैं। उन्होंने उन सभी आकर्षणों से बचने को कहा जो हमें मोहित करते और बांधते हैं। चंचल यानी अस्थिर बुद्धि की हानियों पर उन्होंने प्रकाश डाला तथा स्थिर बुद्धि का स्वामी बनने की प्रेरणा सभी को दी। कहा कि स्थिर अर्थात एकाग्रता वाली बुद्धि वाले विद्यार्थी ही जीवन की ढेर सारी परीक्षाओं में सफल होते हैं। भटकाव एवं अटकाव के विषय पर श्रद्धेय महाराजश्री का उदबोधन बेहद प्रभावशाली था।

श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि जिस तरह प्रत्येक बीज में विकास की अनेक संभावनाएं होती हैं, उसी प्रकार हर मनुष्य में उच्च अवस्थाओं में प्रतिष्ठित होने की ढेरों संभावनायें विद्यमान हैं। जैसे बीज को वृक्ष बनने एवं फल-फूल तथा अनाज देने के लिए पहले भूमि में गलना पड़ता है, वैसे ही मानव भी बिना गले और बिना ढले कोई सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। उन्होंने गलाई और ढलाई को दैनिक अभ्यास में लाने को कहा। उन्होंने वस्तुओं से नहीं वरन व्यक्तियों से प्रेम करने को कहा।

विश्व जागृति मिशन के पुणे मण्डल के प्रधान श्री घनश्याम झंवर ने बताया कि सत्संग महोत्सव में पुणे सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जनपदों के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रान्तों से ज्ञान-जिज्ञासु पुणे आये हुए हैं। उन्होंने बताया कि सत्संग समारोह का समापन 19 जनवरी को अपराह्नकाल होगा।