1.आपकी विचारशक्ति और कल्पना ही आपको सम्भव की ओर ले जाती हैं !
2.जैसा चिंतन , मनन करते रहोगे वही आपके सबकॉन्सियस माइंड में उतरता जाता है*!
3.सबसे अधिक सहयोग करता है अफ्फर्मेशन यानी जो विचार आपने संकल्प बना लिया उसे होता हुआ महसूस करो, विशेषकर रात्रि में सोने से पहले जो अफर्मेशन आप करके सोएंगे , वही आपके जीवन मे प्रत्यक्ष रूप में सामने आएगा !
4. इसलिए सोने से 17 मिनेट पहले का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, उसमें अपने पॉजिटिव विचार फीड करके सो जाइये : चमत्कार घटेगा*!
5.अपने विचारों पर हर समय पहरा देना होगा ताकि कोई नकारात्मक विचार या अशुद्ध विचार हमारे मस्तिष्क में प्रवेश ना कर जाए !
6. बुरे विचार किरायेदार की तरह आते है और बाद में मालिक बनकर बैठ जाते हैं जिन्हें बाहर निकालना सम्भव नहीं ! अपने हर विचार को छानकर ही प्रवेश करने दीजिए*!
7. हमे सजग रहते हुए अपने प्रत्येक क्षण का आनंद लेना है!
8. पॉजिटिव ओर प्रसन्नता वाले विचारों को ही अपने जीवन का अंश बनाएं ! इसमें सदगुरु की बहुत बड़ी भूमिका होती है : वह हमें पग पग पर संभालते हैं और प्रगति के पथ पर लेकर जाते हैं*!!