पंजाब के संगरूर मंडल में देश का 11वा आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का शुभारम्भ

परम पूज्य गुरुदेव और डॉक्टर आर्चिक दीदी जी की असीम कृपा से परिवार जोड़ो अभियान के अंतर्गत पानीपत, पटियाला, सुंदर नगर,मंडी देहरादून, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम ,जयपुर गाजियाबाद, मुरादाबाद के बाद 9, मार्च 2025 को संगरूर मंडल में भी आनंदमय जीवन संघ (सीनियर सिटीजन क्लब) का दीप प्रवज्लन ,डिजिटल काउंट डाउन वीडियो, वैदिक मंत्रोच्चारण तथा करतल ध्वनि के साथ अत्यंत गर्म जोशी से शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर पुरुष और महिलाओं को मिलाकर लगभग 220 भक्तगण/ वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए जिनमें कुछ भिन्न भिन्न स्थानीय संस्थाओं से उनके मुख्य गणमान्य व्यक्ति भी थे। पटियाला मंडल के प्रधान श्री अजय अलीपुरिया जी अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए। आचार्य राकेश द्विवेदी जी ने गुरु के महत्व को बताया तथा श्री अजय अलीपुरिया जी और स्थानीय अतिथियों ने भी अपने विचार रखें।

महाराज श्री और डॉक्टर आर्चिक दीदी जी के परिवार जोड़ो अभियान से संबंधित वीडियो संदेश भी एलईडी पर दिखाए गए । विश्व जागृति मिशन कि अब तक की उपलब्धियां आगामी कार्यक्रम और देश में जगह-जगह बाल संस्कार केंद्र खोलने के बारे में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए
देश भक्ति के पुराने मोटिवेशनल गीतो पर सभी ने मिलकर नाचते गाते ठुमके लगाते हस्ते हसाते और पूरा आनंद लिया तथा वातावरण को मनमोहक बना दिया । अंत में गुलाब के फूलों से सभी भक्तों ने होली महोत्सव भी मनाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल के प्रधान श्री राकेश कुमार गोयल जी और उनकी टीम के सभी सक्रिय सदस्यो का विशेष योगदान रहा। श्री कुलवंत बंसल जी (परिवार जोड़ो अभियान अधिकारी) ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में सभी के सहयोग से वह इस क्लब के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी चलाते रहेंगे।

आनंदधाम आश्रम दिल्ली की तरफ श्री जे एल रस्तोगी जी और श्री अनिल मित्तल जी ने उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यक्रम से संबंधित कुछ छायाचित्र नीचे प्रस्तुत किए जा रहे हैं। हरि ओम🙏🏻

परिवार जोड़ो अभियान टीम
आनंद धाम आश्रम
नई दिल्ली

11.3.2025

 

Leave a Reply