अभयता प्रदान करती है हमारी साधना

गुरुधाम में साधना के अगणित लाभ

आनन्दधाम में ध्यानगुरु डाॅ. अर्चिका दीदी ने कहा

Guru Mantra Siddhi Sadhana - Guru Purnima 14 July 2019 | Dr. Archika Didiआनन्दधाम, 14 जुलाई। साधना अभयता देती है, आत्म ज्ञान देती है, प्रखरता देती है, समृद्धि देती है। साधना की शक्ति असीम है। साधना स्वयं को साध लेने की, आत्मसंयम की कला है। आज तक जो भी व्यक्ति ऊँचे उठे हैं, साधना के बल पर उठे हैं।

यह उदगार आज प्रातःकाल नयी दिल्ली के शहीद चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर स्थित विश्व जागृति मिशन के मुख्यालय आनन्दधाम के साधना सभागार में मिशन की उपाध्यक्ष ध्यानगुरु डाॅ. अर्चिका दीदी ने व्यक्त किए। वह गुरुपूर्णिमा महापर्व के पूर्व आयोजित तीन दिवसीय गुरु मन्त्र सिद्धि साधना समारोह में आए साधकों को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने जीवन साधना पर बल देते हुए कहा कि हर व्यक्ति एक जैसा पैदा होता है लेकिन जीवन साधना पर पूर्ण ध्यान देने वाले लोग सफलता के उच्च शिखरों पर चढ़ते चले जाते हैं।

डॉक्टर अर्चिका दीदी ने साधना के लाभ गिनाए और कहा कि उन्हें शब्दों में नहीं बाँधा जा सकता है। उन्होंने सभी साधकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

2 thoughts on “अभयता प्रदान करती है हमारी साधना

Leave a Reply