मनाली 1 जून, 2019
विश्व जागृति मिशन के सौजन्य से परमपूज्य गुरुदेव श्री सुधांशु जी महाराज एवं ध्यान गुरु डॉ-अर्चिका दीदी के सानिध्य में आयोजित लघुचान्द्रायण तप साधना में साधक साधिकाओं के आत्मिक उत्थान के लिए ध्यान, यज्ञ, पूजन, आरती, मौन विविध प्रयोग कराए गए। उन्हें डिवाइन ब्लीस मेडिटेशन, आत्मसाधना योगनिद्रा आदि ध्यान, ऊर्जा ध्यान आदि का प्रयोग सिखाया गया। सभी साधक साधिकाओं को आदि शक्ति पराम्बा माता त्रिपुर सुन्दरी की उपासना करने का अवसर डॉ-अर्चिका दीदी के सानिध्य में प्राप्त हुआ। नग्गर स्थित प्राचीन त्रिपुर सुन्दरी माता मंदिर में सभी साधक-साधिकाओं के कल्याण के लिए डॉ-अर्चिका दीदी ने विशेष पूजा की। माता के आशीर्वाद स्वरूप सभी को दीदी ने अंगवस्त्र प्रदान किए। दीदी ने कहा माता त्रिपुर सुन्दरी 16 कलाओं को प्रदान करती हैं। इसलिए इनका नाम षोडसी भी है। भोग और मुक्ति की इच्छा रखने वालों के लिए माता त्रिपुरा सुन्दरी की उपासना परम कल्याणकारी है। इस अवसर पर ध्यान गुरु डॉ- अर्चिका दीदी के साथविश्व जागृति मिशन के महामंत्री श्री देवराज कटारिया, श्री यशपाल सचदेवा, श्री राजकुमार अरोड़ा, श्री पवन गुप्ता, श्री अखिलेश कपूर आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।